पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
पिछले सप्ताह भारत में कई कारों को लॉन्च किया, जिनमें से एक मारुति हैचबैक का न्यू जनरेशन मॉडल भी था। इसके अलावा टोयोटा ने अपनी एमपीवी का नया वेरिएंट उतारा, वहीं एमजी ने अपनी कारों के स्पेशल एडिशन पेश किए। पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूजः
न्यू मारुति स्विफ्ट लॉन्च
जापान और यूके के बाद न्यू मारुति स्विफ्ट भारत में भी लॉन्च हो चुकी है। 2024 स्विफ्ट कार को नए डिजाइन, कई अतिरिक्त फीचर और अपडेट जेड सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, और इसका माइलेज भी पहले से बेहतर है। हमनें न्यू स्विफ्ट के वेरिएंट वाइज फीचर और कलर ऑप्शन की लिस्ट भी बनाई है। इसके अलावा नई स्विफ्ट और पुरानी स्विफ्ट का डिजाइन कंपेरिजन भी आप यहां देख सकते हैं।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा न्यू वेरिएंट लॉन्च
टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा का नया मिड वेरिएंट जीएक्स प्लस लॉन्च किया है, जिसमें कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। यह नया वेरिएंट 6 सीटर और 7 सीटर लेआउट में उपलब्ध है और इसकी कीमत जीएक्स वेरिएंट से 1.45 लाख रुपये ज्यादा है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर में मिलेगा माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन
टोयोटा फॉर्च्यूनर को जल्द भारत में ज्यादा माइलेज वाले माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है। यह पावरट्रेन इसमें साउथ अफ्रीका में पहले से दिया गया है।
एमजी कारों का 100-ईयर स्पेशल एडिशन लॉन्च
एमजी ने एस्टर, हेक्टर, कॉमेट ईवी और जेडएस ईवी का 100-ईयर स्पेशल एडिशन लान्च किया है। इन नए एडिशन को ‘एवरग्रीन’ शेड में पेश किया गया है, जिनमें ब्लैक रूफ के साथ कई ब्लैक एलिमेंट्स दिए गए हैं।
बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रां लिमोजिन न्यू वेरिएंट लॉन्च
बीएमडब्ल्यू ने 3-सीरीज ग्रां लिमोजिन का नया टॉप मॉडल एम स्पोर्ट प्रो एडिशन लॉन्च किया है। इस नए वेरिएंट में कई ब्लैक हाइलाइट्स दिए गए हैं।
लैंड रोवर डिफेंडर सेडोना एडिशन
लैंड रोवर ने डिफेंडर का स्पेशल ‘सेडोना’ एडिशन पेश किया है, जो अंतराष्ट्रीय मार्केट में केवल एक साल के लिए उपलब्ध रहेगा। इसे नए रेड एक्सटीरियर कलर शेड में पेश किया गया है।
रोल्स रॉयस कुलिनन फेसलिफ्ट से उठा पर्दा
रोल्स रॉयस कुलिनन एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन से पर्दा उठा है। इसे नए स्टाइल एलिमेंट्स के साथ पेश किया गया है। भारत में कुलिनन फेसलिफ्ट को 2024 के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।