• English
  • Login / Register

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रां लिमोजिन एम स्पोर्ट प्रो एडिशन लॉन्च, कीमत 62.60 लाख रुपये

प्रकाशित: मई 09, 2024 06:39 pm । सोनूबीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रां लिमोजिन

  • 718 Views
  • Write a कमेंट

नए वेरिएंट में ब्लैक ग्रिल और रियर डिफ्यूजर दिया गया है, यह 3-सीरीज ग्रां लिमोजिन का नया टॉप मॉडल है

BMW 3 Series Gran Limousine M Sport Pro Edition launched

  • यह सेडान कार अब तीन वेरिएंट्सः 330 एलआई एम स्पोर्ट, 320 एलडी एम स्पोर्ट और एम स्पोर्ट प्रो एडिशन में उपलब्ध है।

  • बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज की कीमत 60.60 लाख रुपये से 62.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है।

  • इसमें 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है।

बीएमडब्ल्यू ने 3-सीरीज ग्रां लिमोजिन सेडान का नया टॉप मॉडल एम स्पोर्ट प्रो एडिशन लॉन्च किया है। इसकी कीत 62.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है। यहां देखिए इस लग्जरी सेडान कार की वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्टः

वेरिएंट

कीमत (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया)

330 एलआई एम स्पोर्ट

60.60 लाख रुपये

320 एलडी एम स्पोर्ट

62 लाख रुपये

एम स्पोर्ट प्रो एडिशन (नया)

62.60 लाख रुपये

एम स्पोर्ट प्रो एडिशन केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है और इसकी कीमत 3-सीरीज ग्रां लिमोजिन के एंट्री लेवल वेरिएंट से 2 लाख रुपये ज्यादा है।

एक इंजन में उपलब्ध

इसमें एंट्री-लेवल 330 एलआई एम स्पोर्ट वेरिएंट वाला इंजन दिया गया है, जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

स्पेसिफिकेशन

2-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन

पावर

258 पीएस

टॉर्क

400 एनएम

गियरबॉक्स

8-स्पीड एटी

यह रियर-व्हील-ड्राइवर कार है। इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में 6.2 सेकंड लगते हैं। इसमें तीन ड्राइविंग मोडः ईको प्रो, कंफर्ट और स्पोर्ट दिए गए हैं।

डिजाइन अपडेट

BMW 3 Series Gran Limousine M Sport Pro Edition front

बीएमडब्ल्यू ने 3-सीरीज ग्रां लिमोजिन के नए टॉप मॉडल एम स्पोर्ट प्रो एडिशन में बाहर की तरफ कुछ ब्लैक एलिमेंट्स दिए हैं। इसकी ग्रिल ब्लैक कलर में है और अडेप्टिव एलईडी हेडलाइटों को स्मोक्ड इफेक्ट दिया गया है जिससे इसमें स्पोर्टी फील मिलता है। पीछे की तरफ इसमें ग्लोसी ब्लैक फिनिश रियर डिफ्यूजर के अलावा और कोई बदलाव नहीं किए गए हैं।

यह लग्जरी कार चार एक्सटीरियर कलरः मिनरल व्हाइट, कार्बन ब्लैक, पोर्टिमाओ ब्लू और स्काईस्क्रैपर मेटालिक में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: लैंड रोवर डिफेंडर सेडोना एडिशन से उठा पर्दा, ज्यादा पावरफुल डीजल इंजन के साथ किया पेश

केबिन और फीचर अपडेट

केबिन में केवल एक बदलाव किया गया है। एम स्पोर्ट प्रो एडिशन में नई ब्लैक हेडलाइनर दी गई है। इसमें एंट्री-लेवल 330 एलआई एम स्पोर्ट पेट्रोल वेरिएंट की तरह ड्यूल-टोन केबिन थीम दी गई है।

BMW 3 Series Gran Limousine M Sport Pro Edition cabin

बीएमडब्ल्यू ने इस सेडान की फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं किए है और इस नए टॉप वेरिएंट में स्टैंडर्ड मॉडल वाले ही फीचर दिए गए हैं, जिनमें कर्व्ड डिस्प्ले (12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 14.9-इंच टचस्क्रीन), 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 16-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जिंग शामिल है।

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी) और कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर दिए गए हैं, जिनमें ड्राइवर अटेंटिवनेश अलर्ट और लैन चेंज असिस्ट आदि शामिल है।

कंपेरिजन

BMW 3 Series Gran Limousine M Sport Pro Edition rear

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रां लिमोजिन एम स्पोर्ट प्रो एडिशन का मुकाबला ऑडी ए4 और मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास से है।

यह भी देखेंः बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रां लिमोजिन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रां लिमोजिन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कूपे कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience