- + 4कलर
- + 26फोटो
बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस
बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस के प्रमुख स्पेसिफिकेशन
इंजन | 1198 सीसी |
पावर | 254.79 बीएचपी |
टॉर्क | 400 Nm |
ट्रांसमिशन | ऑटोमेटिक |
top स्पीड | 250 किलोमीटर प्रति घंटे |
ड्राइव टाइप | रियर व्हील ड्राइव |
- memory function for सीटें
- एडजस्टेबल हेडरेस्ट
- panoramic सनरूफ
- वैलेट मोड
- प्रमुख विशेषताएं
- टॉप फीचर
बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस लेटेस्ट अपडेट
लेटेस्ट अपडेट: 2025 बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस भारत में लॉन्च हो गई है।
प्राइस: बीएमडब्ल्यू 3 लॉन्ग व्हीलबेस की कीमत 62.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।
वेरिएंट: यह गाड़ी एक वेरिएंट 330 एलआई एम स्पोर्ट में उपलब्ध है।
इंजन व ट्रांसमिशन: इसमें 2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 258 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
फीचर: इस गाड़ी में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ कर्व्ड डुअल डिजिटल डिस्प्ले (12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 14.9-इंच टचस्क्रीन) जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, 3-जोन एसी और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर भी मिलते हैं।
सेफ्टी: बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रां लिमोजिन कार में 6 एयरबैग्स, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी) समेत लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है जिसके तहत ड्राइवर अटेंटिवनेस और लेन चेंज असिस्ट जैसे फीचर शामिल हैं।
कंपेरिजन: बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज एलडब्ल्यूबी का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज सी क्लास और ऑडी ए4 से है।
टॉप सेलिंग 3 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस 330एलआई एम स्पोर्ट1198 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 15.39 किमी/लीटर | ₹62.60 लाख* |
बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस रिव्यू
Overview
बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रां लिमोजिन को जब भारत में लॉन्च किया गया तब ये अपने सेगमेंट की सबसे यूनीक कारों में गिनी गई। ये लंबे व्हीलबेस वाली कार किसी रॉयल इंसान की तरह पीछे की सीट पर बैठकर जाने वाले लोगों को काफी आकर्षित करती है और साथ ही इसमें बीएमडब्ल्यू का शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी मिलता है। भारत में दो साल से भी ज्यादा समय से मौजूद इस कार का अब फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया गया है जिसके लुक्स काफी रिफ्रेश्ड है और अब इसमें कुछ टेक बेस्ड फीचर्स भी दे दिए गए हैं।
हमें भी 3 सीरीज ग्रां लिमोजिन के साथ कुछ समय बिताने का मौका मिला और इस फर्स्ट ड्राइव रिव्यू के जरिए आप जानेंगे क्या इसे मिले अपडेट्स के बाद और ज्यादा खास हो गई है ये कार या नहीं!
एक्सटीरियर
हमें इस सेडान का 320एलडी एम स्पोर्ट वेरिएंट टेस्ट करने के लिए दिया गया जो इसका टॉप वेरिएंट है। पहले ये वेरिएंट केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही आया करता था। अब आप इसका लग्जरी लाइन वेरिएंट भी चुन सकते हैं जिसका डिजाइन काफी आकर्षक नजर आता है।
नई बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रां लिमोजिन में अपडेट एलईडी हेडलैंप्स और ग्लॉस ब्लैक इंसर्ट्स के साथ बंपर्स दिए गए हैं जिससे इसका फ्रंट लुक काफी स्पोर्टी नजर आ रहा है। एम स्पोर्ट मॉडल होने के नाते इसमें एम ब्रांडेड 18 इंच 5 स्पोक ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जिससे इसे काफी दमदार स्टांस मिल रहा है।
इसके रियर पार्ट पर ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं और यहां केवल बंपर को थोड़ा अपडेट किया गया है जिसके नीचे फेक डिफ्यूजर जैसा एलिमेंट लगाया गया है।
ये सब डिजाइन अपडेट्स भले ही कम हो, मगर फिर भी इस सेडान को इनसे एक फ्रैश लुक मिल रहा है। ये इस ब्लू कलर में काफी कमाल की नजर आ रही है।
इंटीरियर
बीएमडब्ल्यू के नए आई ड्राइव यूजर इंटरफेस से चलने वाले डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए नई कर्वी शेप की स्क्रीन इसके केबिन में हुए प्रमुख बदलावों में से एक है। इनसे इसका केबिन ज्यादा अपमार्केट और प्रीमियम नजर आ रहा है। मैटेरियल्स की क्वालिटी भी काफी प्रीमियम है जहां आपको केबिन के लोअर पार्ट्स पर सॉफ्ट टच प्लास्टिक नजर आएगा।
बीएमडब्ल्यू का आई ड्राइव इस्तेमाल करने में आसान है और क्लीयर ग्राफिक्स और मिनिमल लैग के साथ हाई रेजोल्यूशन स्क्रीन दी गई है। बड़ी स्क्रीन देने का मतलब ये हुआ कि बीएमडब्ल्यू ने क्लाइमेट कंट्रोल को भी स्क्रीन में ही शिफ्ट कर दिया है। जहां अब टेंपरेचर चेंज करना काफी आसान हो गया है वहीं अब फैन की स्पीड को भी दो स्टेप्स से चेंज किया जा सकता है। इसकी स्क्रीन काफी गर्म रहती है और स्क्रॉल करते समय गर्मियों के दिन में आपको इसका अहसास भी होगा।
इसमें दिया गया वॉइस कमांड आपके बोलने के स्टाइल और बोली को काफी अच्छे से समझता है। इसमें ट्रेडिशनल बीएमडब्ल्यू जॉयस्ट्रिक भी दी गई है जबकि मुकाबले में मौजूद कारों में टचस्क्रीन और टच पैड्स ही दिए जाते हैं।
इन फीचर्स की लगती है कमी
बीएमडब्ल्यू की इस कार में जरूरत के सभी बेसिक फीचर्स दिए गए हैं। इसके हाइलाइटेड फीचर्स में थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, एक क्रिस्प-साउंड वाला हर्मन साउंड सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग और ड्राइवर के लिए मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट्स शामिल हैं।
इसमें सेफ्टी फीचर्स की भी कोई कमी नहीं है और इसमें आठ एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
मगर इसकी कीमत को देखें तो इसमें फीचर्स के मोर्चे पर कुछ बड़ी कमियां छोड़ी गई हैं। कंपनी को इसमें वेंटिलेटेड सीट्स और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स देने चाहिए थे। वहीं इसमें एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम का फीचर भी नहीं दिया गया है जो आजकल मेनस्ट्रीम कारों में दिया जाने लगा है।
काफी कंफर्टेबल है ये कार
लो स्टांस होने के कारण इसकी रियर सीटों पर जाना थोड़ा मुश्किल लगता है। हालांकि एक बार जब आप इसमें बैठ जाते हैं तो फिर आपको काफी आराम मिलता है। इसमें अच्छा बैक सपोर्ट और अंडरथाई सपोर्ट मिलता है जिससे लंबी यात्रा के दौरान आपको किसी तरह की कोई परेशानी महसूस नहीं होती है। आपके सिर को आराम देने के लिए इसमें सॉफ्ट पिलो भी दिया गया है। हालांकि कुशनिंग के भी थोड़ा सॉफ्ट रहने की कमी महसूस होती है।
इस कार में कपहोल्डर्स के साथ आर्मरेस्ट, अच्छी साइज के डोर पॉकेट्स और सेपरेट क्लाइमेट कंट्रोल दिए गए हैं। हालांकि इसमें रियर सनशेड्स ना होने की एक बड़ी कमी महसूस होती है।
फ्रंट की बात करें तो सीटें काफी बड़ी है और बैठने लायक हैं। रीच और रेक एडजस्टमेंट के लिए सीट्स और स्टीयरिंग व्हील की रेंज काफी लंबी है। ऐसे में इसमें आइडियल ड्राइविंग पोजिशन मिल जाती है। इसमें आगे भी बड़े डोर पॉकेट्स दिए गए हैं और सेंटर कंसोल में आप 500 एमएल की बॉटल या फिर मिडियम साइज कॉफी कप रख सकते हैं। आम आर्मरेस्ट के अंदर छोटा मोटा सामान भी रख सकते हैं।
परफॉरमेंस
जो मॉडल हमें टेस्ट करने के लिए दिया गया उसमें 2 लीटर डीजल इंजन दिया गया था जो 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो पीछे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करता है।
स्लो स्पीड के दौरान आपको बिल्कुल भी पता नहीं लगेगा कि इसमें डीजल इंजन लगा है। इसमें काफी रिफाइंड ड्राइव एक्सपीरियंस मिलता है। जीरो टर्बो लैग के चलते ये कार काफी रिस्पॉन्सिव लगती है और आप फास्ट ओवरटेकिंग कर सकते हैं। साथ ही ट्रैफिक में भी केवल एक्सलरेट करके निकल सकते हैं। हालांकि कंफर्ट मोड में ट्रांसमिशन के शिफ्ट्स थोड़े सॉफ्ट हो जाते हैं।
राइड और हैंडलिंग
खुली सड़कों पर 3 सीरीज एक शानदार क्रूजर साबित होती है। इस दौरान पावर की कोई कमी महसूस नहीं होती है और ये कार काफी जल्दी 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड का मार्क छू लेती है। बता दें कि ये कार 8 गियर तक ड्राइव की जा सकती है।
स्पोर्ट मोड पर शिफ्ट करते ही इंजन और गियरबॉक्स ज्यादा रिस्पॉन्सिव हो जाते हैं। इस दौरान ये कार सही समय पर सही गियर में रहती है।
यदि 330आई एक ड्राइवर ओरिएंटेड कार है और बंद हो चुकी 3 सीरीज जीटी एक क्रूजर कही जा सकती है तो फिर ड्राइविंग प्लेजर के मामले में 3 सीरीज ग्रां लिमोजिन इनके बीच की कोई कार नजर आती है।
चूंकि ये कार ठाठ से बैठने वाले लोगों के लिए है, इसलिए स्टैंडर्ड 3 सीरीज के मुकाबले इसके सस्पेंशन ज्यादा सॉफ्ट रखे गए हैं। बीएमडब्ल्यू ने इन्हें इतना भी सॉफ्ट नहीं रखा है और इसकी राइड और हैंडलिंग का बैलेंस काफी अच्छा है।
एक फ्लैट राइड के साथ सड़क की छोटी मोटी खामियों को आराम से झेल लेती है। ये छोटे मोटे गड्ढों का सामना भी आराम से कर लेती है मगर इसमें साइड टू साइड बॉडी मूवमेंट जरूर महसूस होता है। मगर इन्हें टैकल करने का एक सॉल्यूशन भी है और वो ये कि स्मूद राइड के लिए इसे फास्ट चलाएं। हालांकि शार्प बंप आने पर सस्पेंशन की आवाज केबिन तक आती है।
इसे ड्राइव करने का भी अपना मजा है। 100 की स्पीड में इसे जब सीधे सीधे ड्राइव किया जाता है तो ये बिल्कुल सपाट दौड़ती है। मगर सस्पेंशन सॉफ्ट होने से बॉडी रोल जरूर होगा।
स्लो स्पीड में स्टीयरिंग फील थोड़ा ठीक नहीं मिलता है। मगर जैसे ही आप इसे तेज ड्राइव करते हैं तब इसके स्टीयरिंग ज्यादा रेस्पॉन्सिव हो जाते हैं। ऐसे में ये आपकी कार को पॉइन्ट टू पॉइन्ट रखते हैं। इसके ब्रेक्स भी अच्छे से काम करते हैं।
निष्कर्ष
बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रां लिमोजिन काफी शानदार सेडान है। हमारी इंडियन रोड कंडीशंस के हिसाब से तो इसकी रियर सीट का कंफर्ट लेवल बहुत ही अच्छा है। इसके अलावा यदि आप ड्राइविंग के शौकीन है तो 3 सीरीज ग्रां लिमोजिन आपको फन टू ड्राइव एक्सपीरियंस देगी।
इसमें हुए डिजाइन चेंज और आई ड्राइव8 का फीचर मिलने से अब इसमें एक फ्रैशनैस सी आ चुकी है। हालांकि अब भी इस कार में कुछ फीचर्स की कमी महसूस होती है।
मगर कुल मिलाकर 3 सीरीज ग्रां लिमोजिन उनके लिए भी काफी शानदार है जो गाड़ी में बैठकर जाना अपनी शान समझते हैं और उनके लिए भी जो ड्राइव करना पसंद करते हैं।
बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस की खूबियां और खामियां
पसंद की जाने वाली चीज़े
- काफी स्पोर्टी लुक है इस लंबे व्हीलबेस वाली इसके और कंफर्ट ओरिएंटेड सेडान भी है ये
- इस्तेमाल करने में काफी क्रिस्प और आसान है इसमें दिया गया नया आई ड्राइव8 इंफोटेनमेंट सिस्टम
- आराम के साथ साथ स्पोर्टी ड्राइविंग दोनों लिहाज से अच्छा है इसका 2 लीटर डीजल इंजन
नापसंद की जानें वाली चीज़ें
- एडीएएस,360 डिग्री कैमरा,सन ब्लाइंड्स और वेंटिलेेेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स की कमी
- ज्यादा इस्तेमाल करने से गर्म हो जाती है इसके केबिन में दी गई डिस्प्ले
- लो स्टांस होने के कारण खासतौर पर बुजुर्गों को कार में एंट्री लेने या उससे बाहर निकलने में होती है परेशानी
बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस कंपेरिजन
![]() Rs.62.60 लाख* | ![]() Rs.49.92 लाख* | ![]() Rs.44.99 - 55.64 लाख* | ![]() Rs.48.10 - 49 लाख* | ![]() Rs.49 लाख* | ![]() Rs.49 लाख* | ![]() Rs.49.50 - 52.50 लाख* | ![]() Rs.72.50 - 77.50 लाख* |
Rating63 रिव्यूज | Rating17 रिव्यूज | Rating81 रिव्यूज | Rating36 रिव्यूज | Rating22 रिव्यूज | Rating1 रिव्यू | Rating126 रिव्यूज | Rating53 रिव्यूज |
Fuel Typeपेट्रोल | Fuel Typeपेट्रोल | Fuel Typeपेट्रोल | Fuel Typeपेट्रोल | Fuel Typeइलेक्ट्रिक | Fuel Typeपेट्रोल | Fuel Typeडीजल / पेट्रोल | Fuel Typeइलेक्ट्रिक |
Transmissionऑटोमेटिक | Transmissionऑटोमेटिक | Transmissionऑटोमेटिक | Transmissionऑटोमेटिक | Transmissionऑटोमेटिक | Transmissionऑटोमेटिक | Transmissionऑटोमेटिक | Transmissionऑटोमेटिक |
Engine1198 cc | Engine1498 cc | Engine1984 cc | Engine1998 cc | EngineNot Applicable | Engine1984 cc | Engine1499 cc - 1995 cc | EngineNot Applicable |
Power254.79 बीएचपी | Power161 बीएचपी | Power187.74 बीएचपी | Power189.08 बीएचपी | Power201 बीएचपी | Power201 बीएचपी | Power134.1 - 147.51 बीएचपी | Power335.25 बीएचपी |
Top Speed250 किलो मीटर प्रति घंटे | Top Speed200 किलोमीटर प्रति घंटे | Top Speed222 किलोमीटर प्रति घंटे | Top Speed225 किलोमीटर प्रति घंटे | Top Speed175 किलोमीटर प्रति घंटे | Top Speed- | Top Speed219 किलोमीटर प्रति घंटे | Top Speed190 किलोमीटर प्रति घंटे |
Boot Space480 Litres | Boot Space177 Litres | Boot Space460 Litres | Boot Space- | Boot Space- | Boot Space652 Litres | Boot Space- | Boot Space470 Litres |
Currently Viewing |