• English
    • Login / Register

    बीएमडब्ल्यू जेड4 का नया एम40आई प्योर इम्पल्स एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 97.90 लाख रुपये

    प्रकाशित: अप्रैल 10, 2025 03:27 pm । स्तुति

    156 Views
    • Write a कमेंट

    बीएमडब्ल्यू जेड4 प्योर इम्पल्स एडिशन मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है, मैनुअल वेरिएंट की कीमत ऑटोमेटिक वेरिएंट के मुकाबले एक लाख रुपये ज्यादा है

    बीएमडब्ल्यू जेड4 एम40आई प्योर इम्पल्स एडिशन की लॉन्चिंग के साथ ऐसा पहली बार है जब भारत में इस रोडस्टर कार में मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन शामिल किया गया है। इसमें नए अलॉय व्हील्स और नई इंटीरियर थीम दी गई है। यह स्पेशल एडिशन मॉडल मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध है और इसकी कीमत कुछ इस प्रकार है :- 

    वेरिएंट 

    कीमत 

    एम40आई (एटी)

    90.90 लाख रुपये 

    एम40आई प्योर इम्पल्स एडिशन एटी (नया)  

    96.90 लाख रुपये 

    एम40आई प्योर इम्पल्स एडिशन एमटी (नया)  

      97.90 लाख रुपये 

    सभी कीमतें एक्स-शोरूम इंडिया के अनुसार है। 

    BMW Z4 M40i manual gearbox

    प्योर इम्पल्स एडिशन को भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। इसकी कीमत चुने गए ट्रांसमिशन ऑप्शन अनुसार स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले 7 लाख रुपये ज्यादा रखी जाएगी। बीएमडब्ल्यू जेड4 कार के इस नए स्पेशल एडिशन मॉडल में क्या कुछ मिलता है खास जानेंगे इसके बारे में आगे :-  

    बीएमडब्ल्यू जेड4 प्योर इम्पल्स एडिशन : क्या है नया? 

    नए प्योर इम्पल्स एडिशन के एक्सटीरियर में रेगुलर एम40आई वाले डिजाइन एलिमेंट दिए गए हैं। इस स्पेशल एडिशन मॉडल में नया व्हील सेटअप दिया गया है, इसमें आगे की तरफ 19-इंच अलॉय व्हील्स और पीछे 20-इंच रिम्स दी गई है। इसमें रेड ब्रेक कैलिपर और डोर पर ग्लॉस ब्लैक ट्रिम भी दी गई है। यह रोडस्टर कार दो नए कलर ऑप्शन : फ्रोज़न डीप ग्रीन और सैनरेमो ग्रीन में उपलब्ध है। 

    एम40आई प्योर इम्पल्स एडिशन मैनुअल वेरिएंट में केबिन के अंदर एक्सक्लूसिव ड्यूल-टोन ब्लैक और खाकी थीम दी गई है, जबकि स्टैंडर्ड वेरिएंट के केबिन में ऑल-ब्लैक या फिर ब्लैक और रेड टच मिलता है। 

    इसके अलावा इस नए स्पेशल एडिशन मॉडल की डैशबोर्ड डिजाइन, फीचर, सेफ्टी टेक्नोलॉजी और इंजन ऑप्शन रेगुलर एम40आई वेरिएंट जैसी है।  

    बीएमडब्ल्यू जेड4 : फीचर व सेफ्टी 

    बीएमडब्ल्यू जेड4 कार में 10.25 इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.25-इंच टचस्क्रीन, डुअल-जोन ऑटो एसी, 6-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और ड्राइवर सीट के लिए मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीटें दी गई हैं। इसमें 12-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, कलर्ड हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर और इलेक्ट्रिक रिट्रैक्टेबल सॉफ्ट टॉप भी दिया गया है।

    सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है जिसके तहत एक्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर शामिल हैं।  

    बीएमडब्ल्यू जेड4 : इंजन ऑप्शन 

    बीएमडब्ल्यू जेड4 कन्वर्टिबल कार में 3-लीटर 6-सिलेंडर इंजन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं :-

    इंजन 

    3-लीटर स्ट्रेट 6 ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन  

    पावर 

    340 पीएस 

    टॉर्क 

    500 एनएम 

    ट्रांसमिशन 

    6-स्पीड एमटी / 8-स्पीड एटी 

    *एटी = टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन  

    0 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार को यह गाड़ी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 4.5 सेकंड और मैनुअल सेटअप के साथ 4.6 सेकंड में पकड़ लेती है।  

    कंपेरिजन

    रेगुलर मॉडल की तरह बीएमडब्ल्यू जेड4 इम्पल्स एडिशन का मुकाबला भी पोर्श 918 स्पाइडर और मर्सिडीज-बेंज सीएलई से रहेगा।  

    was this article helpful ?

    बीएमडब्ल्यू जेड4 पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कन्वर्टेबल कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience