2024 मारुति स्विफ्ट लॉन्च, कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: मई 09, 2024 01:55 pm । सोनू । मारुति स्विफ्ट
- 1.4K Views
- Write a कमेंट
न्यू स्विफ्ट पहले से ज्यादा शार्प और ज्यादा प्रीमियम है, साथ ही इसमें नया पेट्रोल इंजन भी दिया गया है
-
यह पांच वेरिएंट्सः एलएक्सआई, वीएक्सआई, वीएक्सआई (ओ), जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस में उपलब्ध है।
-
इसकी कीमत 6.49 लाख रुपये से 9.65 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है।
-
एक्सटीरियर में शार्प एलईडी डीआरएल, नए अलॉय व्हील और नए लाइटिंग सेटअप दिए गए है।
-
केबिन में नया डैशबोर्ड और बड़ी 9-इंच टचस्क्रीन दी गई है।
-
इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग, 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।
-
इसमें नया 1.2-लीटर जेड सीरीज पेट्रोल इंजन, 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ दिया गया है।
चौथी जनरेशन मारुति स्विफ्ट भारत में लॉन्च हो गई है। इसे अपडेट एक्सटीरियर व इंटीरियर, नए इंजन और कुछ अतिरिक्त फीचर के साथ पेश किया गया है। न्यू मारुति स्विफ्ट 2024 मॉडल में क्या कुछ मिलेगा खास, जानेंगे आगेः
प्राइस
वेरिएंट |
प्राइस मैनुअल* |
प्राइस एएमटी* |
एलएक्सआई मैनुअल |
6.49 लाख रुपये |
– |
वीएक्सआई |
7.30 लाख रुपये |
7.78 लाख रुपये |
वीएक्सआई (ओ) |
7.57 लाख रुपये |
8.07 लाख रुपये |
जेडएक्सआई |
9 लाख रुपये |
9.5 लाख रुपये |
जेडएक्सआई+ |
9.15 लाख रुपये |
9.65 लाख रुपये |
-
सभी कीमत इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।
-
न्यू स्विफ्ट का नया मिड वेरिएंट वीएक्सआई (ओ) भी पेश किया गया है।
नया पेट्रोल इंजन
मारुति ने नई स्विफ्ट गाड़ी में नया 1.2-लीटर जेड सीरीज पेट्रोल इंजन दिया है जो 82 पीएस की पावर और 112 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। हमारा मानना है कि 2024 स्विफ्ट कार में सीएनजी पावरट्रेन बाद में शामिल किया जा सकता है।
न्यू स्विफ्ट डिजाइन
पहली बार देखने पर स्विफ्ट न्यू मॉडल नए जनरेशन के बजाए मौजूदा स्विफ्ट का अपडेट वर्जन नजर आता है, लेकिन यह कोई बुरी बात नहीं है। इसमें अपडेट हेडलाइट क्लस्टर और नई ग्रिल दी गई है जो इसे नया अपीयरेंस देते हैं।
इसके अलावा इसमें नए बंपर, नई एलईडी टेल लाइटें (नए इंटरनल लाइटिंग एलिमेंट्स के साथ), और नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। भारत में पेश की गई चौथी जनरेशन स्विफ्ट को यूके और जापान मॉडल से अलग दिखाने के लिए डिजाइन में छोटे मोटे बदलाव किए गए हैं, जिनमें एलईडी फ्रंट फॉग लैंप्स और अपडेट ग्रिल शामिल है।
केबिन अपडेट
केबिन में ज्यादातर बदलाव डैशबोर्ड के आसपास किए गए हैं। इसमें अब बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम, नए सेंट्रल एसी वेंट्स और अपडेट क्लाइमेट कंट्रोल पैनल दिया गया है। डैशबोर्ड पर किए गए ये सभी अपडेट नई मारुति बलेनो की याद दिलाते हैं।
केबिन में ड्राइवर साइड की तरफ आपको काफी चीजें पुराने मॉडल जैसी लगेंगी, क्योंकि इसमें पहले वाला 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और ड्यूल-पोड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (सेंटर में कलर टीएफटी एमआईडी) दिया गया है।
यह भी पढ़ें: नई मारुति डिजायर जल्द होगी लॉन्च, जानिए इससे जुड़ी पांच खास बातें
ज्यादा फीचर और सेफ्टी
न्यू स्विफ्ट 2024 मॉडल में बड़े 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम के अलावा ऑटो एसी, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर दिए गए हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), रियर पार्किंग कैमरा, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
न्यू मारुति स्विफ्ट कंपेरिजन
मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2024 मॉडल का मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से है। इसके अलावा इसे रेनो ट्राइबर क्रॉसओवर एमपीवी, और हुंडई एक्सटर व टाटा पंच माइक्रो एसयूवी के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।
यह भी देखेंः मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस