• English
  • Login / Register

2024 मारुति स्विफ्ट vs पुरानी स्विफ्टः जानिए क्या अहम बदलाव हुए हैं इसमें

प्रकाशित: मई 10, 2024 11:33 am । सोनूमारुति स्विफ्ट

  • 480 Views
  • Write a कमेंट

चौथी जनरेशन स्विफ्ट में अंदर और बाहर की तरफ कई अपडेट किए गए हैं, और इसमें नया जेड सीरीज पेट्रोल इंजन भी दिया गया है

2024 Maruti Swift vs Old Swift: Key Changes Explained

जापान और यूके के बाद अब न्यू मारुति स्विफ्ट 2024 मॉडल भारत में भी लॉन्च हो गया है। यहां इसकी कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। नई स्विफ्ट कार को नए डिजाइन, नए इंटीरियर और कई अतिरिक्त फीचर के साथ पेश किया गया है। 2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट में क्या कुछ हुए हैं अहम अपडेट, जानेंगे आगेः

आगे का डिजाइन

न्यू जनरेशन मारुति स्विफ्ट के आगे वाले हिस्से में सबसे ज्यादा बदलाव किए गए हैं। इसमें हनीकॉम्ब पेटर्न वाली नई ग्रिल और नया बंपर दिया गया है। इसकी हेडलाइट की डिजाइन को भी अपडेट किया गया है।

2024 स्विफ्ट में सुजुकी लोगो बोनट पर दिया गया है जबकि पुरानी स्विफ्ट में इसे फ्रंट ग्रिल पर पोजिशन किया गया था।

मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट के दोनों वर्जन में एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइटें दी गई है, हालांकि 2024 स्विफ्ट की फॉग लाइट भी एलईडी है।

साइड प्रोफाइल

नई मारुति स्विफ्ट का साइड प्रोफाइल पहले जैसा ही है, हालांकि इसके साइज में मामूली सा बदलाव किया गया है और ये पहले से थोड़ी बड़ी है।

साइज

 

2024 मारुति स्विफ्ट

पुरानी मारुति स्विफ्ट

लंबाई

3860 मिलीमीटर

3845 मिलीमीटर

चौड़ाई

1735 मिलीमीटर

1735 मिलीमीटर

ऊंचाई

1520 मिलीमीटर

1530 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2450 मिलीमीटर

2450 मिलीमीटर

बूट स्पेस

265 लीटर

268 लीटर

पुरानी स्विफ्ट के मुकाबले नए मॉडल का रियर डोर और सी-पिलर अलग नजर आता है। 2024 स्विफ्ट में पीछे वाले डोर हैंडल को दरवाजों पर पोजिशन किया गया है जबकि पहले इन्हें सी-पिलर पर फिट किया गया था।

न्यू मारुति सुजुकी स्विफ्ट 2024 मॉडल में राइडिंग के लिए नए अलॉय व्हील दिए गए हैं, हालांकि इनका साइज पहले की तरह 15 इंच ही है।

पीछे का डिजाइन

Maruti Swift Rear

पीछे से देखने पर 2024 स्विफ्ट को आराम से पहचाना जा सकता है, क्योंकि इसके शेप में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि इसके रियर बंपर के डिजाइन को अपडेट किया गया है।

नजदीक से देखने पर आपको इसमें नए सी-शेप एलईडी टेललैंप्स और अपडेट रियर बंपर का बदलाव नजर आएगा जो इसे फ्रैश लुक देते हैं।

यह भी पढ़ें: 2024 मारुति स्विफ्ट के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां

केबिन

न्यू स्विफ्ट के केबिन में नया ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड दिया गया है जो फ्रॉन्क्स और बलेनो में भी दिया गया है।

इसके एसी वेंट्स और सेंटर कंसोल के डिजाइन को अपडेट किया गया है। पुरानी स्विफ्ट की तरह 2024 मॉडल में भी ब्लैक फेब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है।

2024 स्विफ्ट में नए कंफर्ट और सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं।

इसके केबिन का सबसे बड़ा हाइलाइट फीचर नया 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। वहीं पुरानी स्विफ्ट में छोटी 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट दी गई थी। इसके अलावा नए मॉडल में 6-स्पीकर आर्कमी साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

मारुति ने 2024 स्विफ्ट में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए हैं, जबकि पुरानी स्विफ्ट में केवल ड्यूल फ्रंट एयरबैग दिए गए थे। नई स्विफ्ट में रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं। 

इंजन

न्यू स्विफ्ट 2024 मॉडल में नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर जेड सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है, वहीं पुरानी स्विफ्ट कार में 1.2-लीटर 4-सिलेंडर के सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया था। इनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैंः

स्पेसिफिकेशन

2024 मारुति स्विफ्ट

पुरानी मारुति स्विफ्ट

इंजन

1.2-लीटर जेड सीरीज 3-सिलेंडर पेट्रोल

1.2-लीटर के सीरीज 4-सिलेंडर पेट्रोल

1.2-लीटर पेट्रोल + सीएनजी

पावर

82 पीएस

90 पीएस

77.5 पीएस

टॉर्क

112 एनएम

113 एनएम

98.5 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी / 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी / 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी

नई स्विफ्ट गाड़ी में पुरानी स्विफ्ट की तरह सीएनजी पावरट्रेन की चॉइस नहीं दी गई है।

प्राइस और कंपेरिजन

2024 मारुति स्विफ्ट

पुरानी मारुति स्विफ्ट

6.49 लाख रुपये से 9.65 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री)

6.24 लाख रुपये से 9.28 लाख रुपये

कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।

2024 मारुति स्विफ्ट का मुकाबला पहले की तरह हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से है। इसे मारुति इग्निस और मारुति वैगनआर के विकल्प के रूप में भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
  • Kia Syros
    Kia Syros
    Rs.6 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : मार, 2025
  • बीवाईडी सीगल
    बीवाईडी सीगल
    Rs.10 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : जनव, 2025
  • एमजी 3
    एमजी 3
    Rs.6 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : फरव, 2025
  • लेक्सस एलबीएक्स
    लेक्सस एलबीएक्स
    Rs.45 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : दिस, 2024
  • निसान लीफ
    निसान लीफ
    Rs.30 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : फरव, 2025
×
We need your सिटी to customize your experience