पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
भारत में पिछले सप्ताह महिंद्रा एक्सयूवी700 और नई फोर्स गुरखा को लॉन्च किया गया था। इसके अलावा हमें बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में एमजी एस्टर को ड्राइव करने का मौका भी मिला। यहां देखिए बीते सप्ताह भारत के ऑटो सेक्टर में कौनसी खबरें ज्यादा चर्चाओं में रहीः-
महिंद्रा एक्सयूवी700 लॉन्च: महिंद्रा ने पिछले सप्ताह एक्सयूवी700 की सभी वेरिएंट्स की प्राइस लिस्ट जारी कार दी। इसकी कीमत 11.99 लाख से 21.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। कंपनी इस कार की टेस्ट ड्राइव शुरू कर चुकी है जबकि इसकी बुकिंग 7 अक्टूबर से ली जाएगी। सेगमेंट में इस एसयूवी कार का कंपेरिजन टाटा सफारी, टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर, एमजी हेक्टर प्लस और हुंडई अल्कजार से है।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सयूवी700 Vs एमजी हेक्टर प्लस Vs टाटा सफारी Vs हुंडई अल्कजार : प्राइस कंपेरिजन
नई फोर्स गुरखा लॉन्च: फोर्स ने नई जनरेशन की गुरखा लॉन्च कर दी है। इसका कंपेरिजन महिंद्रा थार से है।
टाटा पंच की नई जानकारी हुई लीक: पिछले सप्ताह टाटा पंच के नए डॉक्यूमेंट लीक हुए जिनसे इसके साइज, कलर और वेरिएंट्स की जानकारी सामने आई। कंपनी इसके बाकी फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशन से 4 अक्टूबर को पर्दा उठाएगी।
टोयोटा यारिस हुई बंद: टोयोटा ने कम डिमांड के चलते यारिस सेडान भारत में बंद कर दी है। कंपनी ने इसे सियाज और वरना के कंपेरिजन में 2018 में लॉन्च किया था।
टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर में जल्द मिलेगा एडब्ल्यूडी: टोयोटा मोटर्स जल्द ही फॉर्च्यूनर के टॉप मॉडल लेजेंडर में ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन शामिल करने वाली है जिससे इसकी ऑफ-रोडिंग कैपेसिटी ज्यादा बेहतर हो जाएगी। अभी यह वेरिएंट केवल टू-व्हील-ड्राइव में ही मिलता है।
5 सीटर जीप ग्रैंड चेरोकी से उठा पर्दा: जीप ने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में नई जनरेशन की चेरोकी का 7 सीटर वर्जन के बाद अब 5 सीटर वर्जन भी पेश कर दिया है। इसमें वी6 और वी8 इंजन के अलावा प्लग-इन हाइब्रिड का ऑप्शन भी रखा गया है। यहां देखिए 5 सीटर जीप ग्रैंड चेरोकी से जुड़ी हर वो बात जिसे जानना चाहेंगे आप।
यह भी देखें : महिंद्रा एक्सयूवी700 ऑन रोड प्राइस