जीप ग्रैंड चेरोकी 5-सीटर से उठा पर्दा, भारत में अगले साल होगी लॉन्च

प्रकाशित: सितंबर 30, 2021 07:17 pm । सोनूजीप ग्रैंड चेरोकी एल 2024

  • 3.8K Views
  • Write a कमेंट

  • कुछ कॉस्मेटिक अपडेट को छोड़कर यह अपने 7 सीटर वर्जन जैसी ही है।
  • इसका केबिन प्रीमियम और फीचर लोडेड है जिसमें लग्जरी अपहोल्स्ट्री और कई डिस्प्ले दी गई है।
  • ग्रैंड चेरोकी 5 सीटर में जीप का प्लग-इन हाइब्रिड 4एक्सई पावरट्रेन दिया गया है।
  • इसमें सभी इंजन के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन रखा गया है।
  • पांचवी जनरेशन ग्रैंड चेरोकी को भारत में 2022 में लॉन्च किया जाएगा और यहां इसे असेंबल करके बेचा जाएगा।

जीप ने नई जनरेशन की ग्रैंड चेरोकी से 2021 की पर्दा उठाया था। हालांकि उस दौरान कंपनी ने इसके केवल थ्री रो वर्जन को पेश किया था। अब कंपनी ने इसके छोटे टू-रो मॉडल से पर्दा उठाया है। यह 7 सीटर मॉडल से छोटी है, साथ ही यह पहली ग्रैंड चेरोकी भी है जिसमें प्लग-इन हाइब्रिड का ऑप्शन दिया गया है।

यहां देखिए 5 सीटर ग्रैंड चेरोकी बड़ी ग्रैंड चेरोकी एल से कितनी छोटी हैः-

 

ग्रैंड चेरोकी

ग्रैंड चेरोकी एल

अंतर

व्हीलबेस

2964 मिलीमीटर

3091 मिलीमीटर

-127 मिलीमीटर

लंबाई

4914 मिलीमीटर

5204 मिलीमीटर

-290 मिलीमीटर

चौड़ाई (फोल्डेड ओआरवीएम)

1968 मिलीमीटर

1964 मिलीमीटर

+4 मिलीमीटर

ऊंचाई (स्टैंडर्ड सस्पेंशन)

1799 मिलीमीटर

1815 मिलीमीटर

-16 मिलीमीटर

जीप ने थोड़े बहुत कॉस्मेटिक अपडेट को छोड़कर इनका स्टाइल करीब-करीब एक जैसा ही रखा है। 5 सीटर वर्जन में ऑफ-रोड फोकस ट्रेलहॉक वेरिएंट का ऑप्शन भी रखा गया है। बेहतर ऑफ रोडिंग के लिए इसके ग्राउंड क्लीयरेंस ज्यादा रखा गया है और इसका अप्रोच व डिपार्चर एंगल भी बेहतर है। इसके अलावा इसमें ज्यादा रग्ड बंपर और विजिबल टो हूक भी दिए गए हैं।

ग्रैंड चेरोकी में अमेरिका में तीन इंजन ऑप्शनः 3.6 लीटर वी6 (297पीएस/352एनएम), 5.7 लीटर वी8 (326पीएस/529एनएम) और नया 2.0 लीटर टर्बो हाइब्रिड (381पीएस/637एनएम) मिलेगा। सभी इंजन के साथ इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन मिलेगा। इसके हाइब्रिड वेरिएंट में 4एक्सई बैजिंग मिलेगी। हाइब्रिड वेरिएंट में 17केडब्ल्यूएच बैटरी मिलेगी और इसकी ऑल-इलेक्ट्रिक रेंज 40 किलोमीटर होगी।

ग्रैंड चेरोकी का इंटीरियर थ्री-रो वर्जन की तरह ही लग्जरी है हालांकि इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर भी शामिल किए गए हैं। इसमें सेंटर में 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम दिया है। इसकी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले कंपास जैसी है लेकिन इसके डैशबोर्ड का लेआउट अलग रखा गया है। इसमें फ्रंट पैसेंजर के लिए 10.25 इंच की इंटरेक्टिव डिस्प्ले का ऑप्शन भी मिलेगा। इसकी फ्रंट सीट को 16 तरीकों से पावर एडजस्ट किया जा सकता है और टॉप मॉडल में सीटबैक मसाज फंक्शन भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें : जीप 2025 तक लाएगी सभी एसयूवी कारों के इलेक्ट्रिक वर्जन

जीप की यह प्रीमियम एसयूवी कार है। ऐसे में इसमें कंफर्ट और सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 19 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड और हीटेड सीटें और इन-व्हीकल वाई-फाई दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें कुछ रडार और कैमरा बेस्ड सिस्टम दिए गए हैं जिनमें पेडरेशन/एनिमल डिटेक्शन के साथ नाइट विजन कैमरा, 360 डिग्री व्यू कैमरा, स्टॉप और गो फंक्शन के साथ अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, इंट्रेक्शन कोलिशन असिस्ट और पार्क असिस्ट शामिल है। इसमें लेवल-2 एक्टिव ड्राइव असिस्ट सिस्टम भी दिया गया है।

पांचवी जनरेशन की जीप ग्रैंड चेरोकी को अमेरिका में 2021 के आखिर तक बेचा जाएगा जबकि भारत में यह कार 2022 में आ सकती है। भारत आने वाली गाड़ी की फीचर लिस्ट में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। यहां पर पांचवी जनरेशन ग्रैंड चेरोकी को असेंबल करके बेचा जाएगा। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन बीएमडब्लयू एक्स5, मर्सिडीज बेंज जीएलई और लेक्सस आरएक्स से होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

जीप ग्रैंड चेरोकी एल 2024 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience