टाटा पंच से आज उठेगा पर्दा, जानिए क्या मिलेगा खास
- 829 Views
- Write a कमेंट
टाटा पंच माइक्रो एसयूवी से आज पर्दा उठने वाला है। आज कंपनी इस कार की सभी जानकारियां साझा कर देगी। इस अपकमिंग कार की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है, वहीं इसे डीलरशिप पर पहुंचाना भी शुरू किया जा चुका है। इसे आने वाले कुछ दिनों में यहां पर लॉन्च किया जा सकता है।
इंजन स्पेसिफिकेशन
टाटा पंच एसयूवी में टियागो और अल्ट्रोज वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। बाद में कंपनी इसमें अल्ट्रोज वाले 110पीएस 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस भी दे सकती है।
वेरिएंट्स
पंच कार को चार वेरिएंट ऑप्शनः प्योर, एडवेंचर, अकंप्लीश्ड और क्रिएटिव में पेश किया जा जा सकता है। इस हिसाब से इसकी वेरिएंट लाइनअप टाटा की दूसरी कारों से अलग होगी। आमतौर पर टाटा की कारों में एक्सई, एक्सएम, एक्सटी और एक्सजेड वेरिएंट्स ऑप्शन मिलते हैं। इसके मिड एडवेंचर और टॉप क्रिएटिव में मैनुअल और एएमटी ऑप्शन मिल सकता है।
फीचर्स
इस अपकमिंग एसयूवी कार में फ्री-फ्लोटिंग 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, अल्ट्रोज वाला 7.0 इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर्स, 90 डिग्री ओपनिंग डोर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर्स मिलेंगे।
पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
साइज
लंबाई |
3840 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1800 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1635 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2450 मिलीमीटर |
ग्राउंड क्लीयरेंस |
187 मिलीमीटर |
इस हिसाब से यह सेगमेंट में सबसे चौड़ी कार होगी और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी सबसे ज्यादा होगा।
कलर
पंच एसयूवी छह कलर ऑप्शनः व्हाइट, ग्रे, स्टोनहेंग, ऑरेंज, ब्लू और अर्बन ब्रोंज में मिलेगी। व्हाइट, ग्रे और स्टोनहेंग का ऑप्शन सिंगल और ड्यूल-टोन दोनों कलर में मिलेगा। ड्यूल-टोन वर्जन में ब्लू कलर के साथ व्हाइट रूफ मिलेगी जबकि बाकी के साथ ब्लैक रूफ मिलेगी।
प्राइस और कंपेरिजन
भारत में टाटा पंच की प्राइस 5.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी और मारुति इग्निस से होगा। वहीं प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर मारुति स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से भी रहेगी।
यह भी पढ़ें : टाटा पंच माइक्रो एसयूवी में मिलेंगे अल्ट्रोज वाले ये खास फीचर्स, जल्द होगी लॉन्च