पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: अगस्त 08, 2022 10:11 am । सोनू । मारुति ऑल्टो के10
- 646 Views
- Write a कमेंट
2022 मारुति ऑल्टो के10 हुई लीक
नई जनरेशन की मारुति ऑल्टो के10 की जानकारी लीक हुई है। भारत में इसे 18 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। डिजाइन के मामले में यह सेलेरियो का मिनी वर्जन लग रही है जबकि कुछ डिजाइन एलिमेंट्स ग्रैंड विटारा से इंस्पायर्ड हैं।
नई मारुति कूपे स्टाइल एसयूवी टेस्टिंग के दौरान आई नजर
मारुति बलेनो बेस्ड कूपे स्टाइल एसयूवी कार पर काम कर रही है जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हमारा मानना है कि इसका प्रोडक्शन वर्जन ऑटो एक्सपो 2023 में देखने को मिल सकता है।
होंडा जैज, डब्ल्यूआर-वी और चौथी जनरेशन सिटी होगी बंद
मीडिया रिपोर्ट में पता चला है कि होंडा जैज, डब्ल्यूआर-वी और चौथी जनरेशन सिटी को अक्टूबर में बंद करेगी। कंपनी पांचवी जनरेशन सिटी, सिटी हाइब्रिड और अमेज को बेचना जारी रखेगी, वहीं कंपनी की योजना नई एसयूवी कारों को भी उतारने की है।
सिट्रोएन सी3 इलेक्ट्रिक इस साल होगी शोकेस
सिट्रोएन ने जानकारी दी है कि वह इस साल के आखिर तक सी3 हैचबैक के इलेक्ट्रिक वर्जन को शोकेस करेगी। इस इलेक्ट्रिक कार को कई बैटरी पैक ऑप्शन में पेश किया जा सकता है और इसकी फुल चार्ज में रेंज 360 किलोमीटर तक हो सकती है।
किआ सेल्टोस में छह एयरबैग हुए स्टैंडर्ड
किआ मोटर ने सेल्टोस एसयूवी में छह एयरबैग, ईएससी और ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स स्टैंडर्ड कर दिए हैं। कैरेंस के बाद यह किआ की सेकंड कार है जिसमें बेस वेरिएंट से ये सभी फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं।
नई हुंडई ट्यूसॉन की लॉन्च डेट हुई कंफर्म
हुंडई ने नई जनरेशन की ट्यूसॉन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। भारत में इसे 10 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इसे महज 15 दिन में 3,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है।
महिंद्रा बॉर्न ईवी का टीजर जारी
महिंद्रा ने अपनी बॉर्न ईवी का नया टीजर जारी किया है। इस बार कंपनी ने लैंडस्केप स्टाइल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इसके फंक्शन की झलक दिखाई है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट से 15 अगस्त के दिन पर्दा उठाएगी।
टाटा टियागो एनआरजी का अफोर्डेबल वेरिएंट लॉन्च
टाटा ने टियागो एनआरजी का नया एंट्री-लेवल एक्सटी वेरिएंट लॉन्च किया है, जिससे अब टियागो एनआरजी को खरीदना ज्यादा अफोर्डेबल हो गया है।