टाटा टियागो एनआरजी का नया एंट्री-लेवल आरएक्सटी वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 6.42 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: अगस्त 03, 2022 01:20 pm । सोनू । टाटा टियागो एनआरजी
- 5.3K Views
- Write a कमेंट
- टियागो एनआरजी स्टैंडर्ड मॉडल का क्रॉसओवर वर्जन है।
- नए एंट्री लेवल वेरिएंट से इसकी शुरूआती प्राइस पहले से करीब 40,000 रुपये कम हो गई है।
- टाटा ने इस नए वेरिएंट में फ्रंट फॉग लैंप्स और हार्मन ऑडियो सिस्टम दिया है।
- टियागो एनआरजी की प्राइस अब 6.42 लाख से 7.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
टाटा टियागो एनआरजी अब पहले से काफी अफोर्डेबल हो गई है। कंपनी ने इसका नया बेस वेरिएंट एक्सटी लॉन्च किया है जिससे इसकी शुरूआती प्राइस पहले से करीब 40,000 रुपये कम हो गई है।
यहां देखिए इसके नए और पुराने बेस वेरिएंट का प्राइस कंपेरिजनः
एक्सटी वेरिएंट |
टियागो एनआरजी (पुराना एंट्री लेवल वेरिएंट) |
अंतर |
6.42 लाख रुपये |
6.83 लाख रुपये |
-41000 रुपये |
टाटा ने फेसलिफ्ट टियागो एनआरजी को अगस्त 2021 में लॉन्च किया गया था और उस दौरान यह सिंगल फुली लोडेड वेरिएंट में उपलब्ध थी, जो स्टैंडर्ड मॉडल के एक्सजेड प्लस वेरिएंट पर बेस्ड था। अब नया बेस वेरिएंट आने से इसकी शुरूआती प्राइस पहले से करीब 40,000 रुपये कम हो गई है।
नए वेरिएंट में कवर के साथ 14 इंच व्हील, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, हार्मन का ऑडियो सिस्टम, फ्रंट फॉग लैंप्स, और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर दिए गए हैं।
स्टैंडर्ड टियागो के एक्सटी वेरिएंट के साथ कंपनी ने रिदम एसेसरीज पैक का ऑप्शन भी दिया है जिसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर कैमरा और दो ट्विटर्स भी मिलते हैं। इस एसेसरीज पैक की कीमत 30,000 रुपये है। अब इसमें कंपनी ने मिडनाइट प्लम कलर ऑप्शन भी शामिल किया है।
एक्सटी वेरिएंट में स्टैंडर्ड टियागो वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86पीएस की पावर और 113एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है जबकि रेगुलर टियागो में 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस भी मिलती है।
टियागो एनआरजी की प्राइस 6.42 लाख से 7.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर कोई गाड़ी मौजूद नहीं है।
यह भी देखें: टाटा टियागो ऑन रोड प्राइस