• English
  • Login / Register

कुछ ऐसा होगा 2022 मारुति ऑल्टो के10 का लुक, 18 अगस्त को होगी लॉन्च

प्रकाशित: अगस्त 04, 2022 02:48 pm । स्तुतिमारुति ऑल्टो के10

  • 8.2K Views
  • Write a कमेंट

maruti alto k10 2022

  • नई ऑल्टो के10 की एक्सटीरियर डिज़ाइन सेलेरियो और ऑल्टो 800 से मिलती जुलती लगती है।
  • इसकी फ्रंट प्रोफाइल ग्रैंड विटारा से इंस्पायर्ड है, वहीं इसका एक्सटीरियर लेआउट सेलेरियो का छोटा वर्जन लगता है।
  • इस गाड़ी का ऑल-ब्लैक इंटीरियर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ बेहद सिंपल लगता है।
  • इस हैचबैक कार में एस-प्रेसो वाले 1-लीटर पेट्रोल इंजन (67 पीएस) के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए जाएंगे।
  • 2022 ऑल्टो के10 में बेहतर माइलेज के लिए ऑटो आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर स्टैंडर्ड मिलेगा।
  • भारत में नई ऑल्टो के10 की प्राइस 3.9 लाख से 5.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।

नई मारुति ऑल्टो के10 के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुईं हैं। जारी हुई नई तस्वीरों में इसके कलर ऑप्शंस और फीचर्स का भी खुलासा हुआ है। भारत में इस कार को 18 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।

maruti alto k10 2022

साइड और रियर से देखने पर यह सेलेरियो का मिनी वर्जन लगती है। इसकी फ्रंट ग्रिल ग्रैंड विटारा से इंस्पायर्ड है, जो कंपनी की नई डिज़ाइन थीम का हिस्सा होगी। इस कार में डीआरएल्स को बंपर पर नीचे की तरफ पोज़िशन किया गया है।

इसके रियर साइड पर दिया गया स्मॉल बूट और बंपर पर मिलने वाले सी-शेप्ड एलिमेंट सेलेरियो कार की याद दिलाते हैं। कुल मिलाकर, यह गाड़ी ऑल्टो 800 से ज्यादा बड़ी और प्रीमियम लगती है।

maruti alto k10 2022

मारुति की इस अपकमिंग हैचबैक कार का ऑल-ब्लैक इंटीरियर बेहद बेसिक व सिंपल है, हालांकि यह ऑल्टो 800 से दिखने में बिलकुल अलग है। इसमें पावर विंडो बटन को डैशबोर्ड पर माउंट किया गया है, साथ ही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है। इसकी फीचर लिस्ट में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, चार पावर विंडो, मैनुअल एसी, फॉग लैंप, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हो सकते हैं।

लीक हुई तस्वीरों में ऑल्टो के10 के साथ मिलने वाले छह कलर ऑप्शंस व्हाइट, सिल्वर, ग्रे, रेड, ब्लू और कॉपर की जानकारी भी सामने आई है।

maruti alto k10 2022

नई जनरेशन की ऑल्टो के10 में सेलेरियो और एस-प्रेसो वाला 1-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन, 5-स्पीड एमटी और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ दिया जाएगा। इसके एएमटी वर्जन के साथ हिल-होल्ड असिस्ट और ईएसपी फीचर स्टैंडर्ड दिए जाएंगे। एस-प्रेसो की तरह ही इस कार में भी इंजन के साथ ऑटो आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर मिलेगा, जिसके चलते यह गाड़ी ज्यादा बेहतर माइलेज देने में सक्षम होगी।  अनुमान है कि कंपनी इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी जल्द शामिल कर सकती है।

यह भी पढ़ें : जानिए नई मारुति ऑल्टो के10 से जुड़ी पांच खास बातें

2022 ऑल्टो के10 कार के साथ ऑल्टो 800 (बिना किसी अपडेट के) की बिक्री भी जारी रहेगी। अनुमान है की नई ऑल्टो के10 की प्राइस 3.9 लाख से 5.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला रेनो क्विड से होगा।

यह भी देखें: मारुति ऑल्टो ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मारुति ऑल्टो के10 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
sanjeevkumar
Aug 8, 2022, 12:51:08 AM

Super i am waiting launching date. For i am percussing new Alto.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience