• English
  • Login / Register

नई हुंडई ट्यूसॉन को महज दो सप्ताह में मिली 3,000 से ज्यादा बुकिंग

प्रकाशित: अगस्त 04, 2022 06:28 pm । सोनूहुंडई ट्यूसॉन

  • 11K Views
  • Write a कमेंट

नई हुंडई ट्यूसॉन की प्राइस 25 लाख रुपये के करीब रखी जा सकती है।

hyundai tucson 2022

  • इच्छुक ग्राहक इसे 50,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।
  • इसकी टेस्ट ड्राइव शुरू हो चुकी है।
  • यह दो वेरिएंट्सः प्लेटिनम और सिग्नेचर में मिलेगी।
  • इसमें 2-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस मिलेगी।

नई हुंडई ट्यूसॉन ने महज 15 दिन में 3,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर दिया है। भारत में इस अपकमिंग एसयूवी कार को 10 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के अनुसार इसे ज्यादा डिमांड मिलने की उम्मीद है।

2022 Hyundai Tucson displays

2022 हुंडई ट्यूसॉन की टेस्ट ड्राइव जुलाई में शुरू हो गई थी। कंपनी इसे प्रीमियम सिग्नेचर आउटलेट के जरिये बेचेगी। इसी डीलरशिप पर अल्कजार और आई20 एन लाइन भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। इच्छुक ग्राहक इसे 50,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।

हुंडई ट्यूसॉन दो वेरिएंट्सः प्लेटिनम और सिग्नेचर में मिलेगी। इसमें 186पीएस 2-लीटर डीजल और 156पीएस 2-लीटर पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलेगी। दोनों इंजन के साथ इसमें क्रमशः 8-स्पीड और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जाएगा। इसके सिग्नेचर डीजल वेरिएंट में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन भी दिया जाएगा। इसमें तीन ड्राइव मोडः स्नो, मड और टेरेन दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : 2022 हुंडई ट्यूसॉन के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, जानिए यहां

नई ट्यूसॉन में पुराने मॉडल की तुलना में कई अहम अपडेट हुए हैं। यह पहले से ज्यादा स्टाइलिश, प्रीमियम और फीचर लोडेड है। इसमें एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) दिया गया है। इस फीचर वाली यह भारत में पहली हुंडई कार होगी। एडीएएस के तहत इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लैन-कीपिंग असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और ड्राइवर अटेंशन वार्निंग जैसे फीचर मिलेंगे।

2022 Hyundai Tucson side

इस एसयूवी कार में ड्यूल 10.25 इंच डिस्प्ले सेटअप (एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम), वेंटिलेटेड, हीटेड और पावर्ड फ्रंट सीट, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, छह एयरबैग और हिल असेंट और डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।

नई हुंडई ट्यूसॉन की प्राइस 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका कंपेरिजन जीप कंपास, सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस और फोक्सवैगन टाइगन से होगा।

यह भी देखें: हुंडई ट्यूसॉन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई ट्यूसॉन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience