2022 हुंडई ट्यूसॉन के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, जानिए यहां
प्रकाशित: जुलाई 18, 2022 07:51 pm । सोनू । हुंडई ट्यूसॉन
- 1055 व्यूज़
- Write a कमेंट
हुंडई ने नई ट्यूसॉन के भारतीय वर्जन से पर्दा उठा दिया है। भारत में इसे अगस्त की शुरूआत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी बुकिंग कंपनी पहले ही शुरू कर चुकी है। इच्छुक ग्राहक इसे 50,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। अल्कजार और आई20 एन लाइन की तरह इसे भी हुंडई की सिग्नेचर डीलरषिप के जरिये बेचा जाएगा। यह प्रीमियम मिड-साइज 156पीएस 2-लीटर पेट्रोल और 186पीएस 2-लीटर इंजन में मिलेगी, जिनके साथ क्रमषः 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्षन मिलेगा।
2022 हुंडई ट्यूसॉन दो वेरिएंट्सः प्लेटिनम और सिग्नेचर में मिलेगी। यहां देखिए इसके किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्सः
हुंडई ट्यूसॉन प्लेटिनम
एक्सटीरियर |
इंटीरियर |
कंफर्ट |
इंफोटेनमेंट |
कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी |
सेफ्टी |
|
|
|
|
|
|
बेस वेरिएंट प्लेटिनम फीचर लोडेड वेरिएंट है जिसमें फुल एलईडी लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर सीट, मल्टी एयर मोड के साथ ड्यूल-जोन एसी, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के तौर पर छह एयरबैग, हिल होल्ड/डिसेंट कंट्रोल, ईएससी, टीपीएमएस, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर मिलते हैं। इसमें एडीएएस स्टैंडर्ड स्टैंडर्ड मिलेगा जिसके तहत इस वेरिएंट में केवल ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर ही मिलेगा।
हुंडई ट्यूसॉन सिग्नेचर
प्लेटिनम वेरिएंट की तुलना में टॉप मॉडल में मिलेंगे ये अतिरिक्त फीचर्सः
एक्सटीरियर |
इंटीरियर |
कंफर्ट |
इंफोटेनमेंट |
कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी |
सेफ्टी |
- |
- |
|
- |
- |
एडीएएस
|
टॉप मॉडल सिग्नेचर में एडीएएस के साथ कई अहम फंक्शन मिलते हैं। इसके अलावा इसमें टेरेन मोड के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम (केवल डीजल इंजन के साथ) भी दिया गया है। इसमें इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल पैसेंजर सीट, फ्रंट हीटेड और वेंटिलेटेड सीट, और इलेक्ट्रिक ऑपरेटेड बोस मोड जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
2022 हुंडई ट्यूसॉन की प्राइस करीब 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका कंपेरिजन जीप कंपास, सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस और फोक्सवैगन टाइगन से होगा।
- Renew Hyundai Tucson Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful