• English
    • लॉगिन / रजिस्टर

    2022 हुंडई ट्यूसॉन के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, जानिए यहां

    प्रकाशित: जुलाई 18, 2022 07:51 pm । सोनू

    1.1K Views
    • Write a कमेंट

    hyundai tucson

    हुंडई ने नई ट्यूसॉन के भारतीय वर्जन से पर्दा उठा दिया है। भारत में इसे अगस्त की शुरूआत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी बुकिंग कंपनी पहले ही शुरू कर चुकी है। इच्छुक ग्राहक इसे 50,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। अल्कजार और आई20 एन लाइन की तरह इसे भी हुंडई की सिग्नेचर डीलरषिप के जरिये बेचा जाएगा। यह प्रीमियम मिड-साइज 156पीएस 2-लीटर पेट्रोल और 186पीएस 2-लीटर इंजन में मिलेगी, जिनके साथ क्रमषः 6-स्पीड ऑटोमेटिक और 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्षन मिलेगा।

    2022 हुंडई ट्यूसॉन दो वेरिएंट्सः प्लेटिनम और सिग्नेचर में मिलेगी। यहां देखिए इसके किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्सः

    हुंडई ट्यूसॉन प्लेटिनम

    hyundai tucson

    एक्सटीरियर

    इंटीरियर

    कंफर्ट

    इंफोटेनमेंट

    कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

    सेफ्टी

    • पेरामेट्रिक जेवल फ्रंट ग्रिल

    • स्टेटिक बेंडिंग एलईडी लैंप्स

    • ऑटोमेटिक एलईडी मल्टी-रिफ्लेक्टर हेडलैंप्स और डीआरएल

    • कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स

    • रूफ रेल्स

    • 18 इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील

    • ब्लैक और लाइट ग्रे ड्यूल-टोन इंटीरियर

    • ग्लोसी ब्लैक सेंटर फेस

    • 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग

    • लेदर सीट अपहोल्स्ट्री

    • 60ः40 रियर स्प्लिट सीट

    • सेकंड रो सीट के लिए रिक्लाइन फंक्शन

    • हाइट एडजस्टेबल फ्रंट और रियर हेडरेस्ट

    • लगेज नेट और हुक

    • 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

    • पैनोरमिक सनरूफ

    • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

    • ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल

    • मल्टी-एयर मोड

    • 10 तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट

    • वायरलेस चार्जिंग

    • क्रूज कंट्रोल

    • ड्राइव मोड (ईको, नॉर्मल, स्पोर्ट और स्मार्ट)

    • 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट

    • ओटीए अपडेट

    • एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले

    • 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम

    • अलेक्सा और गूगल वॉइस असिस्टेंट कमांड

    • ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

    • रिमोट इंजन स्टार्ट-स्टॉप

    • रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल

    • रिमोट सीट वेंटिलेशन

    • टीपीएमएस इंफोर्मेशन

    • डेस्टिनेशन सेंड टू कार

    • रियल टाइम व्हीकल ट्रेकिंग

    • क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, सीट वेंटिलेशन/वार्मर, वैदर, मैप और ट्रंक ओपन के लिए वॉइस असिस्ट

    • रिमोट कंट्रोल के साथ स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी

    • 6 एयरबैग

    • ईएससी

    • हिल होल्ड/डिसेंट कंट्रोल

    • व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट

    • टीपीएमएस

    • रेन-सेंसिंग वाइपर

    • आईएसओफिक्स

    • 360 डिग्री कैमरा

    • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

    • ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर

    बेस वेरिएंट प्लेटिनम फीचर लोडेड वेरिएंट है जिसमें फुल एलईडी लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर सीट, मल्टी एयर मोड के साथ ड्यूल-जोन एसी, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के तौर पर छह एयरबैग, हिल होल्ड/डिसेंट कंट्रोल, ईएससी, टीपीएमएस, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर मिलते हैं। इसमें एडीएएस स्टैंडर्ड स्टैंडर्ड मिलेगा जिसके तहत इस वेरिएंट में केवल ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर ही मिलेगा।

    हुंडई ट्यूसॉन सिग्नेचर

    hyundai tucson

    प्लेटिनम वेरिएंट की तुलना में टॉप मॉडल में मिलेंगे ये अतिरिक्त फीचर्सः

    एक्सटीरियर

    इंटीरियर

    कंफर्ट

    इंफोटेनमेंट

    कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

    सेफ्टी

    -

    -

    • ड्राइवर सीट के लिए मेमोरी फंक्शन
    • 8 तरह से एडजस्ट होने वाली पैसेंजर सीट
    • फ्रंट हीटेड और वेंटिलेटेड सीट
    • पैसेंजर सीट वॉक-इन डिवाइस
    • हेंड्स-फ्री टेल गेट ऑपरेशन
    • एडब्ल्यूडी टेरेन मोड
    • एडब्ल्यूडी लॉक मोड

    -

    -

    एडीएएस

    • फॉवर्ड कोलिशन वार्निंग
    • ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग
    • ब्लाइंड स्पॉट कोलिशन डिटेशन और वार्निंग
    • ब्लाइंड स्पॉट अवॉइडेंस असिस्ट
    • लैन कीप असिस्ट
    • लैन डिर्पाचर वार्निंग
    • ड्राइवर अटेंशन वार्निंग
    • अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल
    • हाई बीम असिस्ट

    टॉप मॉडल सिग्नेचर में एडीएएस के साथ कई अहम फंक्शन मिलते हैं। इसके अलावा इसमें टेरेन मोड के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम (केवल डीजल इंजन के साथ) भी दिया गया है। इसमें इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल पैसेंजर सीट, फ्रंट हीटेड और वेंटिलेटेड सीट, और इलेक्ट्रिक ऑपरेटेड बोस मोड जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

    hyundai tucson

    2022 हुंडई ट्यूसॉन की प्राइस करीब 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका कंपेरिजन जीप कंपास, सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस और फोक्सवैगन टाइगन से होगा।

    was this article helpful ?

    हुंडई ट्यूसॉन पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    *नई दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइस
    ×
    हमें आपके अनुभव को कस्टमाइज करने के लिए आपके शहर की आवश्यकता है