पढिए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (29 जुलाई से 2 अगस्त): नई कार लॉन्च और शोकेस हुई, अपकमिंग मॉडल्स टेस्टिंग के दौरान नजर आए, और बहुत कुछ
भारत के कार बार बाजार में पिछले सप्ताह काफी हलचल रही और इस दौरान महिंद्रा ने अपनी एसयूवी कार के कुछ टीजर जारी किए, वहीं सिट्रोएन ने नई एसयूवी-कूपे कार को शोकेस किया। इसके अलावा हुंडई ने अपनी दूसरी कार को ड्यूल-सीएनजी सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया, वहीं एमजी ने अपनी अपकमिंग ईवी के नाम की घोषणा की। पिछले सप्ताह भारत के ऑटो सेक्टर में क्या कुछ रहा खास, पढ़िए टॉप कार न्यूजः
2024 निसान एक्स-ट्रेल लॉन्च
2024 निसान एक्स ट्रेल भारत में लॉन्च हो गई है। इसे केवल एक फुल फीचर लोडेड वेरिएंट में पेश किया गया है। भारत में एक्स ट्रेल नाम की करीब एक दशक बाद फिर से वापसी हुई है। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जा रहा है।
सिट्रोएन बसाल्ट से उठा पर्दा, अन्य सिट्रोएन मॉडल हुए अपडेट
सिट्रोएन बसाल्ट एसयूवी-कूपे कार से पर्दा उठ चुका है। यह भारत की पहली कुछ मास मार्केट एसयूवी-कूपे कार में से है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में सी3 एयरक्रॉस वाली कई समानताएं होगी। इसके अलावा कंपनी ने सी3 हैचबैक और सी3 एयरक्रॉस एसयूवी की फीचर लिस्ट को भी अपडेट किया है, और जल्द ही इन्हें कई अतिरिक्त प्रीमियम फीचर के साथ पेश किया जा सकता है।
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस ड्यूल-सिलेंडर सीएनजी लॉन्च
एक्सटर के बाद हुंडई ग्रैंड आई10 निओस को स्प्लिट सीएनजी सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया गया है। हालांकि नई सीएनजी टेक्नोलॉजी इसके केवल मिड वेरिएंट्स में ही दी गई है।
हुंडई वेन्यू एस(ओ) प्लस लॉन्च
हुंडई वेन्यू का नया सनरूफ फीचर वाला वेरिएंट लॉन्च किया गया है, जिससे इसके सनरूफ मॉडल की कीमत पहले से काफी कम कम हो गई है। हुंडई वेन्यू एस(ओ) प्लस वेरिएंट को एस(ओ) और एसएक्स के बीच पोजिशन किया गया है। यह वेरिएंट केवल एक पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है।
महिंद्रा थार रॉक्स का टीजर जारी
महिंद्रा थार रॉक्स की लॉन्च डेट नजदीक आ रही है और कंपनी इस एसयूवी के टीजर लगातार जारी कर रही है। लेटेस्ट टीजर से थार रॉक्स में पैनोरमिक सनरूफ फीचर मिलना कंफर्म हुआ है। इसके अलावा बड़ी थार के मिड वेरिएंट के इंटीरियर का वीडियो भी लीक हुआ है।
मासेराती ग्रेकेल लॉन्च
मासेराती ने भारत में अपनी एंट्री-लेवल कार ग्रेकेल को लॉन्च किया है, जिससे मासेराती कार को खरीदना अब काफी सस्ता हो गया है। यह तीन वेरिएंट्स और दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।
मारुति अर्टिगा और रेनो ट्राइबर ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट रिजल्ट जारी
हाल ही में ग्लोबल एनकैप ने मारुति अर्टिगा का क्रैश टेस्ट किया। इस बार साउथ अफ्रीका में बिकने वाली अर्टिगा कार का टेस्ट किया गया, जिसमें इसे 2019 में हुए टेस्ट से कम रेटिंग मिली। इसी तरह साउथ अफ्रीका में बिकने वाली रेनो ट्राइबर का भी क्रैश टेस्ट किया गया। ये दोनों कारें भारत में बनी थी।
भारत में टोयोटा लगाएगी नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट
टोयोटा जल्द ही भारत में अपना चौथा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी। इस प्लांट के लिए कंपनी ने महाराष्ट्र सरकार के साथ एक एमओयू साइन किया है।
भारत में एमजी क्लाउड ईवी को विंडसर ईवी नाम से किया जाएगा लॉन्च
एमजी मोटर भारत में क्लाउड ईवी को विंडसर ईवी नाम से उतारेगी। नाम की घोषणा करने के साथ ही कंपनी ने विंडसर ईवी की लॉन्च टाइमलाइन भी साझा की है। इसके अलावा जेएसडब्ल्यू चेयरमैन ने पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल जीतने वाले प्रत्येक भारतीय खिलाड़ी को विंडसर ईवी देने की घोषणा की है।
टोयोटा हाईक्रॉस जेडएसक्स और जेडएक्स (ओ) की बुकिंग फिर शुरू
टोयोटा ने इनोवा हाईक्रॉस के टॉप मॉडल्स स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) की बुकिंग फिर से शुरू कर दी है, जबकि कुछ समय पहले कंपनी ने बिना कोई कारण बताए इनकी बुकिंग पर रोक लगा दी थी।