• English
  • Login / Register

सिट्रोएन बसाल्ट से उठा पर्दाः अगस्त में होगी लॉन्च, टाटा कर्व को देगी टक्कर

संशोधित: अगस्त 03, 2024 10:29 am | सोनू | सिट्रोएन बसॉल्ट

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

नई सिट्रोएन एसयूवी-कूपे कार की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है

Citroen Basalt revealed

  • बसाल्ट एसयूवी-कूपे भारत में सिट्रोएन की पांचवी कार होगी।
  • इसमें ऑल एलईडी लाइटिंग, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, और स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है।
  • केबिन में सी3 एयरक्रॉस वाली ड्यूल डिस्प्ले और डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है।
  • इसमें 10.2-इंच टचस्क्रीन, ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग और 6 एयरबैग जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • यह दो इंजनः 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल में मिलेगी।

भारत में सिट्रोएन की पांचवी कार बसाल्ट एसयूवी-कूपे होगी। सिट्रोएन बसाल्ट के अब तक कई टीजर जारी किए जा चुके हैं और कुछ समय पहले इसके एक्सटीरियर से भी पर्दा उठा था। अब कंपनी ने इस एसयूवी-कूपे कार के प्रोडक्शन वर्जन से पर्दा उठा दिया है। सिट्रोएन बसाल्ट को अगस्त में लॉन्च किया जाएगा और जल्द ही इसकी बुकिंग शुरू की जाएगी।

सिट्रोएन बसाल्ट एक्सटीरियर

इस एसयूवी-कूपे कार का डिजाइन सी3 एयरक्रॉस कॉम्पैक्ट एसयूवी से इंस्पायर्ड है। इसमें आगे की तरफ वी-शेप स्प्लिट एलईडी डीआरएल और स्प्लिट ग्रिल दी गई है, जो सी3 एयरक्रॉस में भी मिलती है। इसके बंपर का डिजाइन नया है और ये बसाल्ट को यूनीक लुक देता है।

साइड में कूपे रूफलाइन और ड्यूल-टोन फिनिश अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ रैपअराउंड एलईडी टेललाइट, ब्लैक बंपर और सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है।

सिट्रोएन बसाल्ट केबिन

Citroen Basalt revealed

इसका केबिन सी3 एयरक्रॉस से मिलता-जुलता है और यहां तक कि इसका डैशबोर्ड भी इसी जैसा है, जिसमें ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले और एक जैसे एसी वेंट्स दिए गए हैं। सिट्रोएन ने इसमें व्हाइट लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी है। बसाल्ट की एक अनूठी विशेषता ये है कि इसके रियर सीट बेस को 87 मिलीमीटर तक खिसका सकते हैं, जिससे इसमें बेहतर अंडरथाई सपोर्ट मिलेगा।

सिट्रोएन बसाल्ट फीचर

Citroen Basalt wireless phone charging

बसाल्ट एसयूवी कूपे कार में सी3 एयरक्रॉस की तरह 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रियर पार्किंग कमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

सिट्रोएन बसाल्ट इंजन और ट्रांसमिशन

सिट्रोएन इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन की चॉइस देगी, जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

82 पीएस

110 पीएस

टॉर्क

115 एनएम

205 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

माइलेज

18 किलोमीटर प्रति लीटर

19.5 किलोमीटर प्रति लीटर, 18.7 किलोमीटर प्रति लीटर

सिट्रोएन बसाल्ट संभावित प्राइस और कंपेरिजन

Citroen Basalt

सिट्रोएन बसाल्ट की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला टाटा कर्व से रहेगा, इसके अलावा इसे हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, एमजी एस्टर, फोक्सवैगन टाइगन, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस, और स्कोडा कुशाक से ज्यादा स्टाइलिश कार के तौर पर भी चुना जा सकेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

सिट्रोएन बसॉल्ट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience