• English
  • Login / Register

2024 निसान एक्स-ट्रेल भारत में लॉन्च: कीमत 49.92 लाख रुपये, टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लोस्टर को देगी टक्कर

प्रकाशित: अगस्त 01, 2024 04:01 pm । सोनूनिसान एक्स-ट्रेल

  • 697 Views
  • Write a कमेंट

भारत में एक्स ट्रेल एसयूवी की एक दशक बाद फिर से वापसी हुई है और यहां इसे इंपोर्ट करके बेचा रहा है

2024 Nissan X-Trail launched in India

  • नई निसान एक्स ट्रेल केवल एक फुल फीचर लोडेड वेरिएंट में उपलब्ध है।

  • इसमें स्प्लिट एलईडी हेडलाइट, 20-इंच अलॉय व्हील और रैपअराउंड एलईडी टेल लाइट दी गई है।

  • एक्स-ट्रेल के केबिन में ऑल ब्लैक थीम और फेब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है।

  • इसमें 8-इंच टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, और 7 एयरबैग जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • इसमें 163 पीएस 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 12वॉट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है।

निसान एक्स ट्रेल एसयूवी भारत में लॉन्च हो गई है। भारत के कार बाजार में एक्स-ट्रेल की करीब एक दशक बाद फिर से वापसी हुई है और यहां इसका चौथा जनरेशन वर्जन उतारा गया है। निसान इसे इंपोर्ट करके बेच रही है और यह केवल एक फुल फीचर लोडेड वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 49.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। यहां देखिए नई निसान एसयूवी में क्या कुछ खास मिलता हैः

एक्सटीरियर

2024 Nissan X-Trail front

आगे की तरफ नई एक्स-ट्रेल में लंबी एल-शेप एलईडी डीआरएल के साथ स्प्लिट हेडलाइटें दी गई है। इसमें वी-शेप ग्रिल दी गई है जिसके चारों ओर क्रोम लाइनिंग मिलती है।

2024 Nissan X-Trail side

साइड में इसमें 20-इंच अलॉय व्हील और चारों तरफ मोटी बॉडी क्लेडिंग दी गई है। साइड से 2024 निसान एक्स ट्रेल काफी बड़ी नजर आती है और इसकी लंबाई करीब 4.7 मीटर है। पीछे की तरफ इसमें रैपअराउंड एलईडी टेललाइट, ‘निसान’ और ‘एक्स-ट्रेल’ बैजिंग, और चंकी स्किड प्लेट दी गई है।

केबिन और फीचर

2024 Nissan X-Trail 8-inch touchscreen
2024 Nissan X-Trail panoramic sunroof

भारत में लॉन्च हुई निसान एक्स-ट्रेल एसयूवी में ऑल ब्लैक केबिन थीम और फेब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसकी फीचर लिस्ट में 12.3-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, और पैनोरमिक सनरूफ फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा इसमें वायरलेस फोन चार्जर, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पेडल शिफ्टर, और स्लाइडिंग व रिक्लाइनिंग 2 सेकंड रो सीट जैसे फीचर भी दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इस एसयूवी कार में 7 एयरबैग, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, रेन सेंसिंग वाइपर, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

हालांकि इस प्राइस रेंज में निसान को इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पावर्ड ड्राइवर सीट, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे कुछ प्रीमियम फीचर भी देने चाहिए थे।

केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध

भारत में निसान की फ्लैगशिप एसयूवी कार केवल एक टर्बो-पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है, जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

स्पेसिफिकेशन

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

163 पीएस

टॉर्क

300 एनएम

गियरबॉक्स

सीवीटी

एक्स ट्रेल फ्रंट व्हील ड्राइव कार है जिसमें लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल दिया गया है। इसमें टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 12वॉट माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी दी गई है।

कंपेरिजन

2024 Nissan X-Trail rear

चौथी जनरेशन निसान एक्स ट्रेल का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लोस्टर, जीप मेरिडियन और स्कोडा कोडिएक से है।

यह भी देखेंः निसान एक्स ट्रेल ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

निसान एक्स-ट्रेल पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience