टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) वेरिएंट्स की बुकिंग फिर हुई शुरू
प्रकाशित: अगस्त 01, 2024 06:00 pm । सोनू । टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस
- 780 Views
- Write a कमेंट
ग्राहक इन वेरिएंट्स को 50,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन बुक करवा सकते हैं
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के टॉप लाइन वेरिएंट्स जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) की बुकिंग फिर से शुरू हो गई है। कंपनी ने करीब दो महीने पहले इनकी बुकिंग पर रोक लगा दी थी। अगर आप इन वेरिएंट्स को लेने के इच्छुक हैं तो टोयोटा डीलरशिप या कंपनी की वेबसाइट से 50,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर इन्हें बुक किया जा सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस लोकप्रिय एमपीवी कार के टॉप लाइन वेरिएंट्स की बुकिंग पर दो बार रोक लगाई जा चुकी है। पहली बार अप्रैल 2023 में सप्लाई चेन इश्यू के चलते बुकिंग बंद की गई थी, जबकि दूसरी बार मई 2024 में बिना कारण बताए कंपनी ने बुकिंग लेनी बंद कर दी थी।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) फीचर
इन दोनों वेरिएंट में लेदरेट अपहोल्स्ट्री, सेकंड रो में ऑटोमन सीटें, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और 18-इंच अलॉय व्हील जैसे फीचर मिलते हैं। वहीं टॉप मॉडल जेडएक्स (ओ) में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है।
इसके अलावा इन वेरिएंट्स में 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) इंजन
इनोवा हाईक्रॉस टॉप मॉडल में 184पीएस 2-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड इंजन दिया गया है। इंजन के साथ ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है जो आगे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करता है। लोअर वेरिएंट्स में 173पीएस 2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके साथ सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है जो आगे वाले व्हील पर पावर सप्लाई करता है।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस प्राइस और कंपेरिजन
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की कीमत 18.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। वहीं इनोवा हाईक्रॉस जेडएक्स और जेडएक्स (ओ) की प्राइस क्रमशः 30.34 लाख रुपये और 30.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। इसका मुकाबला टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और किआ कैरेंस से है। साल के आखिर तक इसकी टक्कर में अपकमिंग किआ कार्निवल भी पेश की जाएगी।
यह भी देखेंः टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस ऑन रोड प्राइस