• English
  • Login / Register

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस ड्यूल सीएनजी सिलेंडर के साथ हुई लॉन्च, कीमत 7.75 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: अगस्त 02, 2024 02:46 pm । सोनूहुंडई ग्रैंड आई10 निओस

  • 742 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस ड्यूल सीएनजी सिलेंडर टेक्नोलॉजी की कीमत सिंगल सिलेंडर सीएनजी वेरिएंट्स से 7,000 रुपये ज्यादा है

Hyundai Grand i10 Nios

  • हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के मिड वेरिएंट्सः मैग्ना और स्पोर्ट्ज में ड्यूल सिलेंडर सीएनजी सेटअप दिया गया है।

  • एक्सटर के बाद यह हुंडई का दूसरा मॉडल है जिसमें स्प्लिट-सिलेंडर सीएनजी टेक्नोलॉजी दी गई है।

  • इसमें 69 पीएस 1.2 लीटर पेट्रोल+सीएनजी पावरट्रेन, 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया गया है।

  • ग्रैंड आई10 निओस की कीमत 5.92 लाख रुपये से 8.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है।

हुंडई ने एक्सटर के बाद अब ग्रैंड आई10 निओस को भी नई ड्यूल सीएनजी सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च कर दिया है। इस स्प्लिट सिलेंडर सेटअप से कार में ज्यादा बूट स्पेस मिलता है और इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ईसीयू) की मदद से ड्राइवर आराम से गाड़ी को पेट्रोल और सीएनजी मोड के बीच स्विच कर सकता है। हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के मिड वेरिएंट्सः मैग्ना और स्पोर्ट्ज में यह सीएनजी टेक्नोलॉजी दी गई है।

वेरिएंट और प्राइस

2023 Hyundai Grand i10 Nios

वेरिएंट

पुरानी प्राइस (सिंगल सीएनजी सिलेंडर के साथ)

नई प्राइस (ड्यूल सीएनजी सिलेंडर के साथ)

अंतर

मैग्ना

7.68 लाख रुपये

7.75 लाख रुपये

+7000 रुपये

स्पोर्ट्ज

8.23 लाख रुपये

8.30 लाख रुपये

+7000 रुपये

ग्राहकों को ग्रैंड आई10 निओस की स्प्लिट सिलेंडर टेक्नोलॉजी के लिए 7,000 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। एक्सटर माइक्रो एसयूवी के ड्यूल-सिलेंडर वेरिएंट की कीमत में भी इतनी ही बढ़ोतरी हुई थी।

कंपनी ग्रैंड आई10 निओस के फैक्ट्री फिटेड सीएनजी वेरिएंट्स पर 3 साल की वारंटी भी दे रही है।

सीएनजी पावरट्रेन

ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी के पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यहां देखिए इसके टेक्निकल स्पेसिफिकेशनः

स्पेसिफिकेशन

ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी

इंजन

1.2-लीटर पेट्रोल+सीएनजी

पावर

69 पीएस

टॉर्क

95 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी

रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट में 83पीएस 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

यह भी पढ़ें: टाटा पंच की तरह हुंडई एक्सटर भी ड्यूल सीएनजी सिलेंडर के साथ हुई लॉन्च, कीमत 8.50 लाख रुपये से शुरू

फीचर और सेफ्टी

2023 Hyundai Grand i10 Nios

हुंडई ने ग्रैंड आई10 निओस के मैग्ना और स्पोर्ट्ज वेरिएंट में सीएनजी का विकल्प दिया है। इन दोनों वेरिएंट्स में 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, रियर वेंट्स के साथ मैनुअल एसी, की-लेस एंट्री, और सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं।

सुरक्षा के लिए इन वेरिएंट्स में छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

प्राइस और कंपेरिजन

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस की कीमत 5.92 लाख रुपये से 8.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति स्विफ्ट से है, इसके अलावा इसे हुंडई एक्सटर सीएनजी से अफोर्डेबल विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः हुंडई ग्रैंड आई10 निओस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
  • Kia Syros
    Kia Syros
    Rs.6 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : मार, 2025
  • बीवाईडी सीगल
    बीवाईडी सीगल
    Rs.10 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : जनव, 2025
  • एमजी 3
    एमजी 3
    Rs.6 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : फरव, 2025
  • लेक्सस एलबीएक्स
    लेक्सस एलबीएक्स
    Rs.45 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : दिस, 2024
  • निसान लीफ
    निसान लीफ
    Rs.30 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : फरव, 2025
×
We need your सिटी to customize your experience