• English
  • Login / Register

टाटा पंच की तरह हुंडई एक्सटर भी ड्यूल सीएनजी सिलेंडर के साथ हुई लॉन्च, कीमत 8.50 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: जुलाई 16, 2024 01:07 pm | सोनू | हुंडई एक्सटर

  • 647 Views
  • Write a कमेंट

अपडेट एक्सटर सीएनजी तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है और इसकी कीमत 7,000 रुपये तक बढ़ गई है

Hyundai Exter with dual-cylinder CNG technology launched

  • हुंडई ने एक्सटर सीएनजी को तीन वेरिएंट्सः एस, एसएक्स, और एसएक्स नाइट एडिशन में पेश किया है।

  • अपडेट एक्सटर सीएनजी को टाटा पंच सीएनजी की तरह पेट्रोल और सीएनजी मोड में स्विच किया जा सकता है।

  • इसमें पहले की तरह 1.2-लीटर इंजन दिया गया है जिसका माइलेज 27.1 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

  • इसमें 8-इंच टचस्क्रीन, ऑटो एसी और 6 एयरबैग जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • एक्सटर की कीमत 6.13 लाख रुपये से 10.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

टाटा के बाद अब हुंडई ने भी अपनी सीएनजी कार में ड्यूल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी देने की शुरुआत कर दी है। इस सेटअप वाला पहला मॉडल हुंडई एक्सटर है जिसका सीधा मुकाबला टाटा पंच से है। हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी के पहले वाले तीन सीएनजी वेरिएंट्स में ही स्प्लिट सिलेंडर टैंक सेटअप दिया गया है।

वेरिएंट वाइज प्राइस

वेरिएंट

वेरिएंट (सिंगल सीएनजी सिलेंडर के साथ)

नई प्राइस (ड्यूल सीएनजी सिलेंडर के साथ)

अंतर

एस

8.43 लाख रुपये

8.50 लाख रुपये

+7,000 रुपये

एसएक्स

9.16 लाख रुपये

9.23 लाख रुपये

+7,000

एसएक्स नाइट एडिशन

9.38 लाख रुपये

9.38 लाख रुपये

अंतर नहीं

स्प्लिट सिलेंडर सेटअप शामिल होने के चलते एक्सटर सीएनजी वेरिएंट्स की कीमत 7,000 रुपये बढ़ गई है। हुंडई ने हाल ही में लॉन्च हुए एक्सटर नाइट एडिशन एसएक्स वेरिएंट में भी सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन दिया है।

ड्यूल-सिलेंडर सीएनजी सेटअप का फायदा

Hyundai Exter dual-cylinder CNG technology

ड्यूल-सिलेंडर सीएनजी टेक्नोलॉजी का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इससे कार में ज्यादा बूट स्पेस मिलता है। अपडेट एक्सटर सीएनजी में इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ईसीयू) भी दिया गया है जिससे कार को पेट्रोल और सीएनजी मोड में स्विच किया जा सकता है, यही फंक्शन नई टाटा सीएनजी कार में भी दिया गया है। एक्सटर ड्यूल-सिलेंडर सीएनजी टेक्नोलॉजी के साथ ग्राहकों को 3 साल की वारंटी भी दी जा रही है।

यह भी पढ़ें: भारत में सबसे अफोर्डेबल कंपनी फिटेड टॉप-10 सीएनजी कारों की पूरी लिस्ट देखिए यहां

एक्सटर सीएनजी पावरट्रेन

अपडेटेड एक्सटर सीएनजी में पहले वाला ही पावरट्रेन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

स्पेसिफिकेशन

एक्सटर सीएनजी

इंजन

1.2-लीटर पेट्रोल+सीएनजी

पावर

69 पीएस

टॉर्क

95 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी

हुंडई का दावा है कि अपडेट एक्सटर सीएनजी का माइलेज 27.1 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। इस माइक्रो एसयूवी कार के दोनों सीएनजी सिलेंडर की कैपेसिटी 60 लीटर पानी के बराबर है। इसके रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट्स में 1.2-लीटर  इंजन दिया गया है जो 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन भी दिया गया है।

एक्सटर सीएनजी फीचर

Hyundai Exter 8-inch touchscreen

एक्सटर के मिड वेरिएंट एस से सीएनजी किट का ऑप्शन दिया गया है, जिसमें 8-इंच टचस्क्रीन, ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग, छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर मिलते हैं।

प्राइस और कंपेरिजन

हुंडई एक्सटर की कीमत 6.13 लाख रुपये से 10.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका सीधा मुकाबला टाटा पंच (सीएनजी वेरिएंट्स समेत) से है। इसके अलावा इसे सिट्रोएन सी3, मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः हुंडई एक्सटर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई एक्सटर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience