Login or Register for best CarDekho experience
Login

पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज: महिंद्रा बीई6 और एक्सईवी 9ई की प्राइस जारी, टाटा टियागो, टिगोर और नेक्सन को नया अपडेट मिला, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की नई जानकारी सामने आई, और बहुत कुछ

प्रकाशित: जनवरी 13, 2025 04:24 pm । सोनूhonda elevate

2025 के पहले सप्ताह में हमें भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश होने वाली कार से जुड़े कई अहम अपडेट मिले, इसके अलावा कुछ कंपनियों ने अपनी कारों को मॉडल ईयर अपडेट भी दिए

साल 2025 की शुरुआत पहले ही हो चुकी है और इस साल के पहले सप्ताह में कई कंपनियों ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किए जाने वाले नए मॉडल की पुष्टि की। टाटा और हुंडई ने अपनी कार को मॉडल ईयर अपडेट दिया, वहीं मर्सिडीज-बेंज ने भी दो कार लॉन्च की। अगर आप किन्हीं कारणों के चलते पिछले सप्ताह की ऑटो सेक्टर की खबरों से रूबरू नहीं हुए तो यहां पढ़िए बीते सप्ताह की टॉप कार न्यूज:

महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई की प्राइस लिस्ट जारी

नवंबर 2024 में महिंद्रा ने अपनी दो नई इलेक्ट्रिक कार: बीई 6 और एक्सईवी 9ई से पर्दा उठाया, और उस दौरान कंपनी ने केवल इनके एंट्री-लेवल वेरिएंट की प्राइस की घोषणा की। पिछले सप्ताह महिंद्रा ने बीई 6 और एक्सईवी 9ई के बड़े बैटरी पैक से लैस टॉप वेरिएंट की प्राइस लिस्ट जारी की।

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की नई डिटेल्स सामने आई

हुंडई ने क्रेटा इलेक्ट्रिक के इंटीरियर से पर्दा उठाया है और इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की पावरट्रेन डिटेल्स भी साझा की। इलेक्ट्रिक क्रेटा को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया जाएगा, और उसी दौरान कंपनी इसकी प्राइस लिस्ट भी जारी करेगी।

टाटा कार को मिला मॉडल ईयर अपडेट

पिछले सप्ताह टाटा ने टियागो, टिगोर, और टियागो ईवी को मॉडल ईयर अपडेट दिया, साथ ही कंपनी ने इनकी प्राइस लिस्ट में भी इजाफा किया। इसके अलावा नेक्सन कार को भी 2025 मॉडल ईयर अपडेट मिला, जिसके साथ इसमें नए कलर और वेरिएंट ऑप्शन शामिल किए गए।

हुंडई कार मॉडल ईयर अपडेट

हुंडई ने भी ग्रैंड आई10 निओस, वेन्यू, और वरना का 2025 मॉडल लॉन्च किया। इस अपडेट के साथ ग्रैंड आई10 निओस और वेन्यू में कुछ नए फीचर और नए वेरिएंट शामिल किए गए हैं, जबकि वरना ऑटोमैटिक पहले से काफी सस्ती हो गई है।

होंडा एलिवेट के दो नए ब्लैक एडिशन लॉन्च

होंडा ने एलिवेट के दो ब्लैक एडिशन लॉन्च किए। इन्हें ब्लैक और सिग्नेचर ब्लैक नाम से पेश किया गया है, और ये दोनों एडिशन स्टैल्थ ब्लैक शेड में उपलब्ध है। इन नए एडिशन को एलिवेट के टॉप मॉडल जेडएक्स पर तैयार किया गया है। इनकी कीमत रेगुलर मॉडल से थोड़ी ज्यादा रखी गई है।

जीप मेरिडियन लिमिटेड (ओ) वेरिएंट फिर से लॉन्च

अमेरिका की कार कंपनी जीप ने मेरिडियन एसयूवी का लिमिटेड (ओ) वेरिएंट फिर से लॉन्च किया है जिसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है। इस वेरिएंट को कंपनी ने अक्टूबर 2024 में बंद कर दिया था।

नई रेनो डस्टर की लॉन्चिंग में देरी

रेनो ने ऑफिशियली कंफर्म किया है कि वह डस्टर एसयूवी को जल्द ही फिर से नहीं उतारेगी और इसकी लॉन्चिंग में देरी होगी। हालांकि कंपनी ने यह संकेत दिए हैं कि उसकी मौजूदा कारों को नए अपडेट दिए जाएंगे।

एमजी एम9 इलेक्ट्रिक एमपीवी से उठा पर्दा

एमजी ए9 प्रीमियम इलेक्ट्रिक एमपीवी को अपकमिंग भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया जाएगा, लेकिन उससे पहले इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक एमपीवी कार के एक्सटीरियर डिजाइन से पर्दा उठ गया।

किआ ईवी6 फेसलिफ्ट ऑटो एक्सपो में आएगी नजर

किआ ईवी6 भारत में कोरियन कार कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी थी जिसे 2022 में पेश किया गया था। अब इसे बड़े अपडेट की दरकार है। हाल ही में हमें जानकारी मिली कि किआ ईवी6 का फेसलिफ्ट वर्जन भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश किया जाएगा।

फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन कंफर्म

हम 2025 में न्यू जनरेशन टिग्वान की उम्मीद कर रहे थे, हालांकि अब जानकारी मिली है कि इस मॉडल के बंद होने से इसका स्पोर्टी वर्जन टिग्वान आर लाइन लॉन्च किया जाएगा। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में अपडेट किए जाएगा, लेकिन इसमें मैकेनिकल अपडेट होने की संभावनाएं नहीं है।

बीवाईडी की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी ऑटो एक्सपो में होगी शोकेस

चाइनीज कार कंपनी बीवाईडी ने कंफर्म किया है कि वह भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को शोकेस करेगी, जिसे बीवाईडी सीलियन 7 नाम दिया गया है। सीलियन 7 ईवी भारत में बीवाईडी की चौथी इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी और इसकी प्राइस का खुलासा 2025 के मध्य तक किया जा सकता है।

विनफास्ट ऑटो एक्सपो 2025 से करेगी डेब्यू

वियतनाम की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी विनफास्ट भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 से हमारे कार बाजार में एंट्री करेगी। विनफास्ट ने वीएफ7 इलेक्ट्रिक एसयूवी का नया टीजर भी जारी किया है और उम्मीद है कि ये भारत में कंपनी की पहली कार हो सकती है।

दो मर्सिडीज-बेंज कार लॉन्च

पिछले सप्ताह मर्सिडीज-बेंज ने दो कार: जी-क्लास इलेक्ट्रिक और ईक्यूएस एसयूवी 5-सीटर को लॉन्च किया। अभी कंपनी ने जी-क्लास इलेक्ट्रिक एडिशन वन की प्राइस लिस्ट जारी की है। वहीं ईक्यूएस एसयूवी नए 5 सीटर वेरिएंट के लॉन्च होने से पहले से काफी सस्ती हो गई है।

Share via

होंडा एलिवेट पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिक
Rs.48.90 - 54.90 लाख*
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.18.90 - 26.90 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.9 - 17.80 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत