मर्सिडीज-बेंज जी-क्लास इलेक्ट्रिक भारत में हुई लॉन्च, 3 करोड़ रुपये रखी गई कीमत
प्रकाशित: जनवरी 09, 2025 03:41 pm । भानु । मर्सिडीज जी क्लास इलेक्ट्रिक
- 629 Views
- Write a कमेंट
- मर्सिडीज जी-क्लास इलेक्ट्रिक को दिया गया है ट्रेडिशनल बॉक्सी एसयूवी डिजाइन
- क्लोज्ड ऑफ ग्रिल,नए डिजाइन का बंपर और ऑप्शनल स्कवायर्ड टेलगेट हाउसिंग जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं इसमें
- ब्लैक लैदरेट सीट अपहोल्स्ट्री के साथ ऑल ब्लैक केबिन थीम दी गई है जी-क्लास इलेक्ट्रिक में
- 12.3 इंच ड्युअल डिस्प्ले,ऑगमेंटेड रियलिटी बेस्ड हेड्स अप डिस्प्ले और एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसमें
- 116 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है इसमें और 455 किलोमीटर है इसकी डब्ल्यूएलटीपी क्लेम्ड रेंज
- 4 इलेक्ट्रिक मोटर्स दी गई है इसमें जिसका कंबाइंड आउटपुट है 587 पीएस और 1164 एनएम
मर्सिडीज-बेंज ईक्यूजी कॉन्सेप्ट का डेब्यू 2024 भारत मोबिलिटी एक्सपो में हुआ था। अब 2025 में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को जी-क्लास इलेक्ट्रिक नाम से प्रोडक्शन फॉर्म में लॉन्च कर दिया गया है जिसके एडिशन वन की कीमत 3 करोड़ रुपये रखी गई है। जी-क्लास इलेक्ट्रिक अपने डिजाइन और मैकेनिकल पार्ट पर आइकॉनिक एसयूवी जैसी ही नजर आ रही है। क्या कुछ दिया गया है इसमें खास,जानिए आगे:
इससे पहले डालिए नजर ऑल इलेक्ट्र्रिक मर्सिडीज-बेंज जी-क्लास के लाइनअप पर:
वेरिएंट |
कीमत |
400डी एएमजी लाइन |
2.55 करोड़ रुपये |
एएमजी जी 63 |
3.60 करोड़ रुपये |
इलेक्ट्रिक जी-क्लास (जी 580 एडिशन वन) |
3 करोड़ रुपये |
कीमत एक्सशोरूम के अनुसार
फिलहाल मर्सिडीज ने जी-क्लास इलेक्ट्रिक के एडिशन वन की कीमत से ही पर्दा उठाया है। बता दें कि ये इलेक्ट्रिक एसयूवी 2025 के तीसरे क्वार्टर तक के लिए पूरी तरह से बिक चुकी है।
डिजाइन
इलेक्ट्रिक जी-क्लास को ट्रेडिशनल बॉक्सी एसयूवी डिजाइन ही दिया गया है जिसमें सर्कुलर एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स और अडेप्टिव एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दी गई है जिसमें 84 अलग अलग एलईडी लगी है। हालांकि,इसे ईवी स्पेसिफिक डिजाइन एलिमेंट्स भी दिए गए हैं जिसमें क्लोज्ड ऑफ ब्लैक ग्रिल के साथ इल्युमिनेटेड सराउंड्स और नए एयरडैम्स के लिए नई मैश ग्रिल के साथ नए डिजाइन का बंपर दिया गया है। इसमें 18 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिन्हें एएमजी वेरिएंट के लिए 20 इंच तक अपग्रेड कराया जा सकता है।
इसका बैक पोर्शन भी स्टैंडर्ड जी-क्लास जैसा है और इसमें स्क्वायर्ड टेलगेट पर रेगुलर मॉडल की तरह स्पेयर व्हील के बजाए चार्जर लगाया जा सकती है।
जी वैगन जैसा ही है केबिन
एक्सटीरियर की तरह जी-क्लास इलेक्ट्रिक कार इंटीरियर भी जी इसके आईसीई मॉडल जैसा ही है। इसमें ऑल ब्लैक थीम,ब्रांड का लेटेस्ट मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील के साथ हैप्टिक कंट्रोल्स,एसी वेंट्स के लिए स्कवायर्ड ऑफ हाउसिंग और ब्लैक लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है।
जी वैगन इलेक्ट्रिक कार में ड्युअल 12.3 इंच डिस्प्ले (टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए), और एक ऑगमेंटेड रियलिटी-बेस्ड हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी) जैसे फीचर्स दिए गए हैं । इसके अलावा इसमें ड्युअल 11.6 इंच की रियर स्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जिंग और एक बर्मेस्टर 3डी साउंड सिस्टम भी मिलता है।
पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग, एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के तहत लेन-कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस-इमरजेंसी ब्रेकिंग (एईबी), और ड्राइवर अटेंटिवनेस अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें 360-डिग्री कैमरा और ट्रैफिक साइन असिस्ट भी दिए गए हैं।
1000 एनएम से ज्यादा टॉर्क देने वाला क्वाड मोटर सेटअप
मर्सिडीज ने जी-क्लास इलेक्ट्रिक एसयूवी में 116 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया है। इसका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
स्पेसिफिकेशन |
मर्सिडीज-बेंज जी 580 |
बैटरी पैक |
116 केडब्ल्यूएच |
डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज |
455 किलोमीटर |
इलेक्ट्रिक मोटर |
4 (प्रत्येक व्हील पर एक) |
पावर (संयुक्त) |
587 पीएस |
टॉर्क (संयुक्त) |
1164 एनएम |
ड्राइवट्रेन |
4-व्हील-ड्राइव |
जी-क्लास इलेक्ट्रिक एसयूवी को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 4.7 सेकंड्स लगते हैं जबकि इसका वजन तीन टन से ज्यादा है। इसमें तीन ड्राइव मोड्स:कंफर्ट,स्पोर्ट और इंडिविजुअल के साथ दो ऑफ रोड मोड्स: ट्रेल और रॉक भी दिए गए हैं।
इलेक्ट्रिक कार होने के बावजूद एक केपेबल ऑफ रोडर है ये
इलेक्ट्रिक जी-क्लास में टॉक वेक्टरिंग दिया गया है जो हर व्हील को अच्छी खासी टॉर्क पहुंचाता है और इससे टफ सिचुएशन में कार ड्राइव की जा सकती है। इसमें हर व्हील के लिए चार इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है और हर मोटर अपने गियरबॉक्स से जुड़ी हुई है। जी-क्लास इलेक्ट्रिक का सबसे इंप्रेसिव फीचर 'जी टर्न' है। इस फीचर की मदद से ये एसयूवी अपनी जगह पर घूम सकती है और टैंक की तरह 360 डिग्री स्पिन कर सकती है। जी वैगन इलेक्ट्रिक की वॉटर वेडिंग कैपेसिटी 850 मिलीमीटर है।
कंपेरिजन
इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज जी-क्लास और लैंड रोवर डिफेंडर से रहेगा।