• English
  • Login / Register

महिंद्रा बीई 6 पैक थ्री वेरिएंट लॉन्च, कीमत 26.9 लाख रुपये

प्रकाशित: जनवरी 07, 2025 07:50 pm । स्तुतिमहिंद्रा बीई 6

  • 611 Views
  • Write a कमेंट

यह इलेक्ट्रिक एसयूवी कार तीन वेरिएंट : पैक वन, पैक टू और पैक थ्री में उपलब्ध है।

Mahindra BE 6 Pack Three price revealed

  • बीई 6 एसयूवी नए इलेक्ट्रिक कारों के लिए तैयार किए गए महिंद्रा के नए 'बीई' सब-ब्रांड के तहत पहला मॉडल है।
  • एक्सटीरियर हाइलाइट में सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल, फ्लश-टाइप डोर हैंडल और 20-इंच अलॉय व्हील्स शामिल हैं। 
  • इस गाड़ी में फाइटर जेट जैसा केबिन दिया गया है जिसके तहत ग्रे अपहोल्स्ट्री, ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले और 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलता है।  
  • महिंद्रा बीई 6 कार में मल्टी-जोन एसी, वायरलेस फोन चार्जर, लाइटिंग पैटर्न के साथ पैनोरमिक ग्लास रूफ और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं। 
  • इस एसयूवी में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं जिसके जरिए यह गाड़ी 682 किलोमीटर (एमआईडीसी पी1 + पी2) तक की रेंज तय करती है।  
  • महिंद्रा बीई 6 कार की कीमत 18.9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम इंडिया) से शुरू होती है। 

जब महिंद्रा बीई 6 को नवंबर 2024 में लॉन्च किया गया था तब महिंद्रा ने केवल इसकी शुरूआती कीमत साझा की गई थी, अब कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार के टॉप वेरिएंट पैक थ्री की प्राइस जारी कर दी है जिसमें 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। बीई 6 कार तीन वेरिएंट : पैक वन, पैक टू और पैक थ्री में उपलब्ध है। महिंद्रा बीई 6 की कीमत 18.9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। 

वेरिएंट-वाइज शुरूआती कीमत 

वेरिएंट 

कीमत 

पैक वन (59 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ)

 18.9 लाख रुपए 

पैक टू 

घोषणा होनी बाकी 

पैक थ्री (79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ)

 26.9 लाख रुपए (होम चार्जर की कीमत को हटाकर)

महिंद्रा बीई 6 डिजाइन 

Mahindra BE 6

महिंद्रा बीई 6 कार में ऑल एलईडी लाइटिंग दी गई है, जिसमें हॉरिजोंटल हेडलाइट्स और सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल शामिल हैं। राइडिंग के लिए इसमें इसमें 19-इंच के एरोडायनामिक डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, साथ ही इसमें 20-इंच की यूनिट्स को चुनने का ऑप्शन भी मिलता है। इस गाड़ी में फ्लश-टाइप डोर हैंडल, एरो स्कूप के साथ हाई पोजिशन बूटलिड, और बड़ी सी-शेप्ड एलईडी टेललाइट भी दी गई हैं।

महिंद्रा बीई 6 केबिन व फीचर 

Mahindra BE 6 interior

केबिन के अंदर सेंटर पर इसमें इल्युमिनेटेड 'बीई' लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें ग्रे सीट अपहोल्स्ट्री और स्पोर्टी ड्राइव मोड शिफ्टर दिया गया है जो फाइटर जेट के थ्रस्ट लीवर के जैसा लगता है।  

इस गाड़ी में डुअल डिजिटल डिस्प्ले (ड्राइवर डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट के लिए 10.25-इंच यूनिट), मल्टी-ज़ोन एसी, वायरलेस फोन चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग पैटर्न के साथ पैनोरमिक ग्लास रूफ और ऑगमेंटेड रिएलिटी हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। 

सेफ्टी के लिए इसमें सात एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, पार्क असिस्ट और 360-डिग्री कैमरा  जैसे फीचर दिए गए हैं। इस गाड़ी में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम  (एडीएएस) भी मिलता है जिसके तहत ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : टाटा पंच बनी 2024 में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, मारुति का 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

महिंद्रा बीई 6 बैटरी पैक व रेंज  

स्पेसिफिकेशन 

बीई 6

बैटरी पैक 

59 केडब्ल्यूएच / 79 केडब्ल्यूएच 

इलेक्ट्रिक मोटर 

1

सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी पी1 + पी2)

535  किलोमीटर / 682 किलोमीटर 

पावर 

231 पीएस/ 286 पीएस 

टॉर्क 

380 एनएम 

ड्राइवट्रेन 

आरडब्ल्यूडी*

*आरडब्ल्यूडी - रियर व्हील ड्राइव 

हालांकि, बीई6 कार में केवल रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है, लेकिन इंग्लो प्लेटफार्म (जिस पर यह बेस्ड है) ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) ऑप्शन को भी सपोर्ट करता है। इस गाड़ी में तीन ड्राइव मोड : रेंज, एव्रीडे और रेस मिलते हैं। 

महिंद्रा की यह इलेक्ट्रिक कार 175 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिसके जरिए इसकी बैटरी 20 से 80 प्रतिशत 20 मिनट में चार्ज हो जाती है।  

कंपेरिजन 

Mahindra BE 6 rear

महिंद्रा बीई 6 का मुकाबला टाटा कर्व ईवीएमजी जेडएस ईवी और अपकमिंग हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और मारुति ई विटारा से है।   

was this article helpful ?

महिंद्रा बीई 6 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
V
vijay
Jan 8, 2025, 9:34:35 AM

Now it feels expensive :(

और देखें...
जवाब
Write a Reply
2
I
indukuri vijaya kumar raju
Jan 8, 2025, 12:07:38 PM

yes. It's expensive.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    और देखें on महिंद्रा बीई 6

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience