• English
  • Login / Register

टाटा पंच बनी 2024 में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, मारुति का 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

प्रकाशित: जनवरी 07, 2025 07:30 pm । स्तुतिटाटा पंच

  • 638 Views
  • Write a कमेंट

2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की लिस्ट में वैगन आर को दूसरी और अर्टिगा को तीसरी पोजिशन मिली

Tata Punch is bestselling car of 2025

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार की लिस्ट में अभी तक मारुति कार का दबदबा कायम था, लेकिन अब 40 साल के बाद 2024 में टाटा पंच ने भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम किया। कंपनी पिछले साल इस गाड़ी की 2 लाख से ज्यादा यूनिट बेचने में कामयाब हुई। टाटा पंच सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी की लिस्ट में टॉप पर रही, जबकि लिस्ट की बाकी दो सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति वैगन आर और मारुति अर्टिगा रही। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इसमें पंच माइक्रो एसयूवी के रेगुलर मॉडल और इलेक्ट्रिक वर्जन दोनों की सेल्स शामिल है। यहां देखें 2024 में टाटा पंच कार की किस महीने कितनी यूनिट्स बिकी:

महीना 

बेची गई यूनिट्स 

जनवरी 

17,978 यूनिट्स 

फरवरी 

18,438 यूनिट्स 

मार्च 

17,547 यूनिट्स 

अप्रैल 

19,158 यूनिट्स 

मई 

18,949 यूनिट्स 

जून 

18,238 यूनिट्स 

जुलाई 

16,121 यूनिट्स 

अगस्त 

15,643 यूनिट्स 

सितंबर 

13,711 यूनिट्स 

अक्टूबर 

15,740 यूनिट्स 

नवंबर 

15,435 यूनिट्स 

दिसंबर 

15,073 यूनिट्स 

कुल 

2,02,031 यूनिट्स 

Tata Punch EV

टाटा पंच ने जून 2024 तक 17,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया था, जिसमें से अप्रैल महीने में इस गाड़ी की 19,000 से ज्यादा यूनिट्स बिकीं। जबकि, इसकी सेल्स जुलाई से सितंबर महीने में कम रही। वहीं, अक्टूबर में फेस्टिव सीजन के दौरान जब इसके इलेक्ट्रिक वर्जन की प्राइस कम हुई थी तब इसकी सेल्स बढ़ कर 15,000 से ज्यादा यूनिट्स पहुंच गई थी। ऐसा ही सेल्स फिगर 2024 के आखिरी दो महीने में भी देखने को मिला।

टाटा पंच को क्या चीज बनाती है पॉपुलर?

Tata Punch

टाटा पंच को दूसरी सब-4 मीटर एसयूवी कार के मुकाबले ज्यादा सस्ते ऑप्शन के तौर पर 2021 में लॉन्च किया गया था। इस गाड़ी ने एक नया माइक्रो एसयूवी सेगमेंट तैयार किया। इस गाड़ी का मुकाबला हुंडई एक्सटर से है। इस नए सेगमेंट ने एसयूवी बॉडी स्टाइल को ग्राहकों के लिए काफी एक्सेसिबल बना दिया।

टाटा की दूसरी कारों की तरह पंच को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। इस गाड़ी में सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल-पेन सनरूफ और ऑटो एसी जैसे फीचर दिए गए हैं। एक्सटर की लॉन्चिंग के बाद टाटा ने पंच में सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट जैसे कई सारे नए फीचर शामिल किए, जिससे यह सेगमेंट की फीचर लोडेड कार बन गई।

Tata Punch 1.2-litre naturally aspirated petrol engine

इसमें 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 88 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क देता है। अगस्त 2023 में इसका सीएनजी वर्जन लॉन्च किया गया, जिसमें ड्यूल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी शामिल की गई।

Tata Punch EV

2024 की शुरुआत में इस माइक्रो एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन टाटा पंच ईवी पेश किया गया। टाटा ने रेगुलर पंच से पंच ईवी को अलग दिखाने के लिए इसके फ्रंट लुक को अपडेट किया और इसमें कई मॉडर्न लाइटिंग एलिमेंट के साथ 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे अपमार्केट फीचर भी शामिल किए। पंच ईवी को सुरक्षित बनाने के लिए इसमें छह एयरबैग भी शामिल किए गए। टाटा की दूसरी कारों की तरह पंच ईवी भी 5-स्टार सेफ्टी रेटेड है। टाटा पंच ईवी में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 365 किलोमीटर तक है।

Tata Punch EV

यह सभी चीज़ें टाटा पंच कार को इस प्राइस पॉइंट पर एक शानदार ऑप्शन बनाती है। टाटा पंच रेगुलर मॉडल की कीमत 6.13 लाख रुपए से 10.15 लाख रुपए के बीच है, जबकि टाटा पंच ईवी की प्राइस 9.99 लाख रुपए से 14.29 लाख रुपए के बीच है।

सभी कीमत इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार है।

was this article helpful ?

टाटा पंच पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience