नई रेनो डस्टर भारत में 2025 में नहीं होगी लॉन्च, जानिए कब तक आएगी ये एसयूवी कार
प्रकाशित: जनवरी 06, 2025 05:43 pm । सोनू । रेनॉल्ट डस्टर 2025
- 160 Views
- Write a कमेंट
इस साल कंपनी न्यू जनरेशन रेनो काइगर और ट्राइबर को पेश करेगी
-
रेनो इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा है कि ऑल न्यू एसयूवी 2026 में लॉन्च होगी।
-
इससे पहले टीजर से संकेत मिले थे कि न्यू रेनो डस्टर को 2025 में पेश किया जाएगा।
-
इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और रग्ड क्लेडिंग मिलेगी।
-
इसका केबिन फ्लोटिंग टचस्क्रीन और कई फिजिकल कंट्रोल्स के साथ ज्यादा मॉडर्न होगा।
-
इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर मिलेंगे।
-
इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
रेनो डस्टर के फैंस को भारत में इस कार की वापसी के लिए अभी कुछ समय और इंतजार करना होगा, क्योंकि इसके लॉन्च में देरी होगी। रेनो इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकटराम मामिलपल्ले ने कंपनी के फ्यूचर प्लान की जानकारी साझा की है। रेनो इंडिया के एमडी ने कहा है कि ‘‘इस साल के आखिर में न्यू जनरेशन ट्राइबर और काइगर को पेश किया जाएगा, जबकि ऑल न्यू एसयूवी कार को 2026 में उतारा जाएगा।’’
रेनो ने मार्च में कंफर्म किया था कि उसकी एसयूवी कार फिर से भारत में वापसी करेगी और उस दौरान कंपनी ने एक टीजर भी जारी किया था। इससे हमें संकेत मिले हैं कि ऑल न्यू एसयूकार नई जनरेशन की रेनो डस्टर हो सकती है जिसे नवंबर 2024 में साउथ अफ्रीका में शोकेस किया गया था और मार्च 2024 में इसका टीजर भी जारी किया गया था। यहां देखिए अपकमिंग रेनो डस्टर में क्या कुछ मिल सकता है खास:
2026 रेनो डस्टर: एक्सटीरियर
न्यू जनरेशन डस्टर कार का डिजाइन भारत में बंद हो चुके मॉडल की तरह बॉक्सी होगा। हालांकि न्यू जनरेशन मॉडल में कई मॉडर्न एलिमेंट्स जैसे एलईडी हेडलाइट, वाय-शेप्ड एलईडी डीआरएल, और वाय शेप्ड एलईडी टेल लाइट दी जाएगी। इसमें ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, और ब्लैक क्लेडिंग के साथ स्कवायर व्हील आर्क भी मिलेंगे जो इसे रग्ड लुक देंगे।
2026 रेनो डस्टर: केबिन, फीचर, और सेफ्टी
इसके केबिन में भी वाय-शेप्ड एलिमेंट्स दिए जाएंगे और कुछ ऐसा ही डिजाइन एलिमेंट एसी वेंट्स पर भी मिलेगा। इसमें नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा, जिस पर ऑडियो व क्रूज कंट्रोल के लिए बटन मिलेंगे। इसके केबिन का लुक काफी अपमार्केट होगा, और इसके लिए इसमें फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कई फिजिकल कंट्रोल्स दिए जाएंगे।
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, और 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। इनके अलावा वायरलेस फोन चार्जर, 6-स्पीकर आर्कमी 3डी साउंड सिस्टम, और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं। हमारा मानना है कि भारतीय मॉडल की फीचर लिस्ट भी इससे मिलती-जुलती हो सकती है।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए भारत आने वाली नई रेनो डस्टर में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के इंटीरियर से उठा पर्दा, टॉप फीचर की भी जानकारी आई सामने
रेनो डस्टर 2026: इंजन और ट्रांसमिशन
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में न्यू जनरेशन रेनो डस्टर में कई इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, जिनमें हाइब्रिड और एलपीजी पावरट्रेन भी शामिल है। इंटरनेशनल मॉडल में 130 पीएस 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल 48वॉट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम, और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड 140 पीएस 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जिसे 1.2 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर सप्लाई होती है। इनके अलावा 100 पीएस 1.2-लीटर पेट्रोल-एलपीजी पावरट्रेन का विकल्प भी दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है।
हमारा मानना है कि भारत आने वाली नई रेनो डस्टर के पावरट्रेन का खुलासा इसके लॉन्च से पहले होगा।
न्यू रेनो डस्टर: संभावित प्राइस और कंपेरिजन
नई रेनो डस्टर की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक, और फोक्सवैगन टाइगन जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कार से रहेगा।
नई रेनो डस्टर की लॉन्चिंग के कुछ देरी जरूर हो रही है, लेकिन क्या आप इस एसयूवी कार का बेशब्री से इंतजार कर रहे हैं और क्यों? हमें कमेंट में बताइए।