• English
  • Login / Register

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के इंटीरियर से उठा पर्दा,टॉप फीचर्स की भी जानकारी आई सामने

प्रकाशित: जनवरी 06, 2025 04:37 pm । भानुहुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

  • 136 Views
  • Write a कमेंट

Hyundai Creta Electric Interior Revealed

  • आईसीई मॉडल जैसा ही डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में
  • नया 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील,ब्लैक और व्हाइट केबिन थीम और पर्पल एंबिएंट लाइटिंग दी गई है इसमें 
  • 10.25 इंच डि​स्प्ले,डिजिटल की,बोस साउंड सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं इसमें 
  • सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और लेवल 2 एडीएएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं क्रेटा ईवी में 
  • 135 पीएस और 171 पीएस पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है इसके स्टैंडर्ड रेज और लॉन्ग रेंज वर्जन में। 
  • ऑटो एक्सपो 2025 में 17 जनवरी को कीमत की होगी घोषणा 

हुंडई इंडिया ने 17 जनवरी 2025 को ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च करने से पहले अपनी अपकमिंग क्रेटा इलेक्ट्रिक के इंटीरियर का पहला लुक जारी कर दिया है। इंटीरियर से पर्दा उठाने के साथ ही हुंडई इंडिया ने इसमें दिए जाने वाले टॉप फीचर्स और पावर फिगर्स से भी पर्दा उठा दिया है। यदि आप इस इलेक्ट्रिक कार को घर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हुंडई इंडिया ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है जो कि चार वेरिएंट्स में उपलब्ध रहेगी।  

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक: इंटीरियर 

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का डैशबोर्ड लेआउट काफी हद तक इसके पेट्रोल/डीजल वर्जन जैसा ही है। ड्युअल डिजिटल डिस्प्ले और महत्वपूर्ण फंक्शंस को कंट्रोल करने के लिए फिजिकल नॉब्स के साथ इसका डैशबोर्ड काफी मॉर्डन लगता है चूंकि ये क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन है इसलिए यहां कुछ अंतर भी रखे गए हैं। 

इसमें नया स्टीयरिंग कॉलम के अंदर ड्राइव सलेक्टर के नया स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके लोअर सेंटर कंसोल में को भी नया डिजाइन दिया गया है जिसमें अब ड्राइव मोड सलेक्टर,कप होल्डर्स और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के लिए स्विच दिया गया है। इलेक्ट्रिक क्रेटा के डैशबोर्ड को ब्लैक और व्हाइट फिनिशिंग दी गई है और इसमें पर्पल एंबिएंट लाइटिंग भी दी गई है जबकि रेगुलर मॉडल में एंबर लाइटिंग के साथ ग्रे और व्हाइट कलर की थीम दी गई है। 

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक: टॉप फीचर्स 

Hyundai Creta Electric Infotainment

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की फीचर लिस्ट लगभग रेगुलर मॉडल के समान ही है। 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड ड्राइवर सीट, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Hyundai Creta Electric Digital Key

इसके अलावा क्रेटा इलेक्ट्रिक कार में इन कार पेमेंट सर्विस जैसे कुछ नए कंफर्ट फीचर्स भी दिए गए हैं जहां आप इंफोटनेमेंट स्क्रीन से ही व्हीकल की चार्जिंग का पैसा भर सकते हैं। इसमें डिजिटल की भी दी गई है जिससे आप स्मार्टफोन से ही अपनी कार को लॉक/अनलॉक कर सकते हैं। 

Hyundai Creta Electric Safety Features

पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए क्रेटा ईवी में छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एक 360-डिग्री कैमरा, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ऑटो होल्ड के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इन सेफ्टी फीचर्स के अलावा इसमें लेवल 2 एडीएएस भी दिया गया है जिसके साथ रीजनरेटिव ब्रेकिंग दी गई है जो राडार की मदद से आगे चल रहे व्हीकल की दूरी के हिसाब से व्हीकल की स्पीड को कम कर देती है। 

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक: पावर फिगर्स 

Hyundai Creta Electric Powertrain

हुंडई क्रेटा ईवी में दो बैटरी पैक ऑप्शंस:42 केडब्लूयूएच और 51.4 केडब्ल्यूएच के ऑप्शंस दिए गए हैं। छोटे बैटरी पैक के ऑप्शन के साथ 135 पीएस की पावर देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर और बड़े बैटरी पैक के साथ 171 पीएस की पावर देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

 

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक स्टैंडर्ड रेंज 

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक लॉन्ग रेंज

पावर

135 पीएस

171 पीएस

बैटरी पैक 

42 केडब्ल्यूएच 

51.4 केडब्ल्यूएच

एआरएआई दावाकृत रेंज

390 किलोमीटर 

473 किलोमीटर 

डीसी फास्ट चार्जर की मदद से क्रेटा इलेक्ट्रिक को 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज होने में 58 मिनट लगेंगे हैं, वहीं ये 11 किलोवॉट एसी चार्जर से 4 घंटे में 10 प्रतिशत से फुल चार्ज हो जाएगी। 

कीमत और कंपेरिजन

Hyundai Creta Electric Rivals


हुंडई क्रेटा ईवी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में 17 जनवरी 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी की कीमत 17 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला महिंद्रा बीई 6, एमजी जेडएस ईवी, टाटा कर्व ईवी और अपकमिंग मारुति ई विटारा से रहेगा।

was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience