• English
  • Login / Register

जानिए अपकमिंग फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन से जुड़ी 5 खास बातें

प्रकाशित: जनवरी 10, 2025 10:42 am । भानुफॉक्सवेगन टिग्वान

  • 164 Views
  • Write a कमेंट

फोक्सवैगन टिग्वान के मौजूदा फेसलिफ्ट मॉडल को दिसंबर 2021 में लॉन्च किया गया था और अब इसके न्यू जनरेशन मॉडल को 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अब ये बात कंफर्म हो गई है कि इसके मौजूदा मॉडल को बंद किए जाने से पहले नए आर-लाइन वेरिएंट को लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि​ टिग्वान आर-लाइन इसके रेगुलर मॉडल का स्पोर्टी दिखने वाला विकल्प होगा और इससे जुड़ी 5 चीजों के बारे में आप जानेंगे आगे:

मैकेनिकल पार्ट पर नहीं होगा कोई बदलाव

Volkswagen Tiguan R-Line

फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन इस कार का एक टॉप वेरिएंट होगा जिसके लाइनअप में अभी केवल एलिगेंस वेरिएंट ही टॉप वेरिएंट है। इस अपकमिंग वेरिएंट के इंटीरियर और एक्सटीरियर में बदलाव नजर आएंगे मगर मैकेनिकल पार्ट पर इसमें कोई बदलाव नजर नहीं आएगा। इसमें स्टैंडर्ड मॉडल की तरह 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

इंजन 

2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन

पावर 

190 पीएस 

टॉर्क 

320 एनएम

ट्रांसमिशन

7-स्पीड डीसीटी

ड्राइवट्रेन

ऑल व्हील ड्राइव

स्पोर्टी एक्सटीरियर

Volkswagen Tiguan R-Line

जहां इसके मैकेनिकल पार्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है तो वहीं इसका एक्सटीरियर डिजाइन सेकंड जनरेशन फेसलिफ्ट मॉडल जैसा है जो इंटरनेशनल मार्केट में 2023 तक बिक्री के लिए उपलब्ध था। इसमें अपडेटेड फ्रंट बंपर दिया गया है जिसका लोअर पोर्शन बॉडी कलर में है। इसमें बड़े एयर इनटेक चैनल्स और हेडलाइट के नीचे सी शेप्ड क्रोम एलिमेंट दिए गए हैं जो रेगुूलर मॉडल में ब्लैक थीम में आते हैं। इसकी हेडलाइट और ग्रिल रेगुलर मॉडल जैसी ही है मगर ग्रिल पर 'आर' की बैजिंग दी गई है।

Volkswagen Tiguan R-Line

साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें नए ड्युअल टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं जिससे इस एसयूवी को शार्प लुक मिल रहा है। रेगुलर मॉडल में डोर के नीचे ब्लैक क्लैडिंग  को बॉडी कलर से रिप्लेस किया गया है। हालांकि, व्हील आर्क पर क्लैडिंग आर-लाइन वेरिएंट में भी दी गई है।

Volkswagen Tiguan R-Line

रियर प्रोफाइल की बात करें तो टेललाइट्स और ओवरऑल डिजाइन समान है मगर बंपर में नया ड्युअल टिप एग्जॉस्ट आउटलेट्स देकर बदलाव किए गए हैं।

अलग थीम वाला इंटीरियर

Volkswagen Tiguan R-Line Interior

जहां टिग्वान के मौजूदा मॉडल में ड्युअल टोन ब्लैक और ग्रे थीम दी गई है तो वहीं आर-लाइन में ऑल ब्लैक केबिन दी गई है जिससे इसे स्पोर्टी लुक मिलेगा। टिग्वान आर-लाइन में केबिन थीम से मैच करने वाली सीट अपहोल्स्ट्री दी जाएगी। 

3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील,एंगुलर एसी वेंट्स और टच इनेबल्ड एसी कंट्रोल पैनल समेम बाकी सभी चीजें रेगुलर मॉडल जैसी ही नजर आएंगी।

फीचर्स और सेफ्टी

Volkswagen Tiguan R-Line Features

टिग्वान आर-लाइन में 8-इंच टचस्क्रीन, 10-इंच ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक पैनोरमिक सनरूफ, एक 3-ज़ोन ऑटो एसी, एक पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और 30-कलर एंबिएंट लाइटिंग सेटअप जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग (टीपीएमएस), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे।

संभावित कीमत और कंपेरिजन

फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन कार की कीमत 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है और पहले की तरह इसका मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन, सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस एसयूवी और जीप कंपास से रहेगा।

ये भी देखें: टिग्वान ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

फॉक्सवेगन टिग्वान पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience