• English
  • Login / Register

बीवाईडी सीलियन 7 ईवी से भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में उठेगा पर्दा, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास

प्रकाशित: जनवरी 07, 2025 12:42 pm । स्तुतिबीवाईडी sealion 7

  • 372 Views
  • Write a कमेंट

सीलियन 7 ईवी बीवाईडी की भारत में चौथी कार होगी जिसे 2025 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा

  • सीलियन 7 ईवी से भारत में अपकमिंग ऑटो एक्सपो 2025 में पर्दा उठेगा।

  • इसकी एक्सटीरियर डिजाइन बीवाईडी सील से मिलती जुलती है, इसमें सील जैसी हेडलाइट और टेललाइट दी गई है।

  • इंटीरियर में 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 15.6-इंच टचस्क्रीन और 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है।

  • इस गाड़ी में पैनोरमिक ग्लास रूफ, हीटेड और वेंटीलेटेड फ्रंट सीट और हेडअप डिस्प्ले जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

  • सेफ्टी के लिए इसमें 9 एयरबैग, एडीएएस, टीपीएमएस और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर मिल सकते हैं।

  • अंतरराष्ट्रीय मॉडल में दो बैटरी पैक ऑप्शंस के साथ रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिए गए हैं।

  • बीवाईडी सीलियन 7 की कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 जल्द शुरू होने वाला है। ऐसे में कार कंपनियों ने अब अपनी नई कारों के टीजर जारी करने और नए मॉडल्स की घोषणा करनी शुरू कर दी है। अब बीवाईडी ने कंफर्म किया है कि वह 2025 ऑटो एक्सपो में सीलियन 7 ईवी को शोकेस करेगी। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी कार अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहले से बिक्री के लिए उपलब्ध है। भारत आने वाली बीवाईडी सीलियन 7 इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ खास मिलेगा, जानेंगे आगे: 

बीवाईडी सीलियन 7: एक्सटीरियर

BYD Sealion 7

बीवाईडी सीलियन 7 अंतरराष्ट्रीय मॉडल की एक्सटीरियर डिजाइन बीवाईडी सील से काफी मिलती जुलती है, जिसे भारत में मार्च 2024 में लॉन्च किया गया था। इसमें सील ईवी जैसी हेडलाइट यूनिट, ब्लेंक-ऑफ ग्रिल और ब्लैक रियर बंपर दिया जाएगा। राइडिंग के लिए इसमें 20-इंच अलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं। इसमें फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स और व्हील आर्क के ऊपर की तरफ ब्लैक क्लैडिंग दी जा सकती है जो गाड़ी की पूरी लंबाई तक फैली हुई हो सकती है। 

BYD Sealion 7

इस अपकमिंग कार में टेपर्ड रूफलाइन मिलेगी जो इसे एसयूवी-कूपे लुक देगी। इसमें सील ईवी से मिलती जुलती कनेक्टेड एलईडी टेललाइट दी जाएगी जो पिक्सेल डिजाइन एलिमेंट के साथ आएगी। पीछे की तरफ बंपर एक इसमें ब्लैक पेनल मिलेगा जो इस एसयूवी कार को दमदार लुक देगा।

सीलियन 7 ईवी के साइज पर डालते हैं एक नजर: 

लंबाई 

4,830 मिलीमीटर 

चौड़ाई 

1,925 मिलीमीटर 

ऊंचाई 

1,620 मिलीमीटर 

व्हीलबेस 

2,930 मिलीमीटर 

बूट स्पेस 

520 लीटर 

बीवाईडी सीलियन 7: इंटीरियर 

BYD Sealion 7

बीवाईडी सीलियन 7 कार का इंटीरियर काफी प्रीमियम है और इसे कई सारे मटीरियल से बनाया गया है। इसमें बीवाईडी सील की तरह रोटेटिंग 15.6-इंच टचस्क्रीन दी गई है और इसमें नया ग्लॉस ब्लैक पैनल दिया गया है जो एक एसी वेंट से दूसरे वेंट की तरफ फैला हुआ है। केबिन के अंदर इसमें 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील (ऑडियो कंट्रोल्स के साथ) और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है। इसका सेंटर कंसोल बीवाईडी सील जैसा लगता है और इसमें ड्राइव सिलेक्टर नॉब, ड्राइव और टेरेन मोड के लिए बटन, दो कपहोल्डर और सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है।

BYD Sealion 7

इसकी सीटों पर व्हाइट लैदर अपहोल्स्ट्री दी गई है। सीटों पर इसमें 3-पॉइंट सीटबेल्ट और एडजस्टेबल हेडरेस्ट की सुविधा भी मिलती है। रियर सीट वाले पैसेंजर के लिए इसमें एसी वेंट्स और सेंटर आर्मरेस्ट भी दिया गया है।
इस गाड़ी में पैनोरमिक ग्लास रूफ, हीटेड स्टीयरिंग व्हील, हीटेड, वेंटिलेटेड और पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीटें (एडजस्टेबल लंबर सपोर्ट के साथ), ड्यूल जोन ऑटो एसी, व्हीकल-2-लोड (वी 2 एल), एम्बिएंट लाइटिंग, हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी) और 12-स्पीकर डिनऑडियो साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। अनुमान है कि यह सभी फीचर्स इसके भारतीय वर्जन में भी दिए जा सकते हैं।

सेफ्टी के लिए इसमें 9 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें एडीएएस टेक्नोलॉजी दी जा सकती है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और रियर कोलिजन वार्निंग जैसे फीचर शामिल हो सकते हैं।

बीवाईडी सीलियन 7: बैटरी पैक व परफॉर्मेंस

बीवाईडी सीलियन 7 ईवी अंतरराष्ट्रीय मॉडल में 82.5 केडब्लूएच और 91.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं, जिसके साथ सिंगल और ड्यूल मोटर की चॉइस मिलती है। इनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है:

बैटरी पैक

82.5 केडब्लूएच

91.3 केडब्ल्यूएच

इलेक्ट्रिक मोटर 

1

2

2

ड्राइवट्रेन

आरडब्ल्यूडी

एडब्ल्यूडी 

एडब्ल्यूडी 

पावर

313 पीएस

530 पीएस

530 पीएस

टॉर्क

380 एनएम

690 एनएम

690 एनएम

डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज

482 किलोमीटर

456 किलोमीटर

502 किलोमीटर

भारत आने वाली बीवाईडी सीलियन 7 ईवी कार की पावरट्रेन डिटेल्स फिलहाल सामने आनी बाकी है। चूंकि सील कार में अंतरराष्ट्रीय वर्जन वाले सभी पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं, ऐसे में उम्मीद है कि बीवाईडी सीलियन 7 ईवी भारतीय वर्जन में भी अंतरराष्ट्रीय मॉडल वाले पावरट्रेन ऑप्शन दिए जा सकते हैं।

बीवाईडी सीलियन 7: प्राइस व कंपेरिजन 

BYD Sealion 7

बीवाईडी सीलियन 7 की कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। कीमत के मोर्चे पर इसका कंपेरिजन हुंडई आयोनिक 5, किआ ईवी6 और वॉल्वो एक्ससी40 से रहेगा।

was this article helpful ?

बीवाईडी sealion 7 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
A
a s kumar
Jan 7, 2025, 8:14:01 AM

What's the Road clearance?

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    और देखें on बीवाईडी sealion 7

    space Image

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience