• English
  • Login / Register

विनफास्ट वीएफ7 इलेक्ट्रिक एसयूवी का टीजर हुआ जारी, ऑटो एक्सपो 2025 के साथ भारत के कार बाजार में एंट्री करेगी ये कंपनी

संशोधित: जनवरी 10, 2025 07:22 pm | स्तुति | विनफास्ट वीएफ7

  • 1.9K Views
  • Write a कमेंट

विनफास्ट वीएफ7 इलेक्ट्रिक एसयूवी एक 5-सीटर कार है जो कि भारत आने वाली कंपनी की पहली कार हो सकती है और इसे यहां इंपोर्ट करके बेचा जा सकता है

VinFast VF7

हमें वियतनामी इलेक्ट्रिक कार कंपनी विनफास्ट को लेकर पहला अपडेट अक्टूबर 2023 में मिला था कि यह कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में एंट्री करने की योजना बना रही है। अब कंपनी ने भारत में अपनी एंट्री कंफर्म कर दी है और तमिलनाडु में अपने इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है। विनफास्ट ने कंफर्म किया है कि वह अपकमिंग भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में भी हिस्सा लेगी। कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए वीएफ7 इलेक्ट्रिक एसयूवी का टीजर भी जारी कर दिया है।

A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)

विनफास्ट एक वियतनामी इलेक्ट्रिक कार कंपनी है जो ऑटो इंडस्ट्री में एकदम नई है। कंपनी ने अपने ऑपरेशन 2017 में शुरू किए थे और यह वियतनाम का इकलौता ब्रांड है जिसने अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। 2021 में विनफास्ट ने वियतनाम में तीन इलेक्ट्रिक कार, दो इलेक्ट्रिक स्कूटर और एक इलेक्ट्रिक बस लॉन्च की थी। इन तीन कारों में से दो कारें अंतरराष्ट्रीय मार्केट के लिए थी और फिर 2022 में कंपनी ने यूएस, यूरोप और कनाडा में अपने शोरूम स्थापित किए थे।

वीएफ7 क्या है?

VinFast VF7

वीएफ7 (VF7) एक 5-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है जिसका साइज 4,545 मिलीमीटर है। इस गाड़ी के व्हीलबेस का साइज 2,840 मिलीमीटर है। इस इलेक्ट्रिक कार का टीजर भारत में पहली बार साझा किया गया है और इसके स्पेसिफिकेशन महिंद्रा एक्सईवी 9ई और हुंडई आयोनिक 5 कार के जैसे हैं। वीएफ7 कार को भारत में फिलहाल इंपोर्ट करके बेचा जा सकता है, उम्मीद है कि कंपनी भविष्य में इसकी यूनिट्स भारत में ही तैयार कर सकती है।

इसमें 75.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 450 किलोमीटर बताई गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह गाड़ी सिंगल (204 पीएस/310 एनएम) और ड्यूल मोटर सेटअप (354 पीएस/500 एनएम) में उपलब्ध है। इसमें सिंगल मोटर सेटअप के साथ फ्रंट-व्हील-ड्राइव ऑप्शन मिलता है, जबकि ड्यूल मोटर के साथ ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन (एडब्ल्यूडी) दी गई है।

विनफास्ट वीएफ7 फीचर व सेफ्टी

VinFast VF7 cabin

विनफास्ट वीएफ7 इलेक्ट्रिक एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ, 12.9-इंच टचस्क्रीन, हेड-अप डिस्प्ले और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें आठ एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) समेत कई एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर दिए गए हैं।

प्राइस व कंपेरिजन

विनफास्ट वीएफ7 की कीमत 50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सईवी 9ई, बीवाईडी सिलियन 7, हुंडई आयोनिक5 और किआ ईवी6 से रहेगा।

was this article helpful ?

विनफास्ट वीएफ7 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on विनफास्ट वीएफ7

space Image

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience