• English
  • Login / Register

होंडा एलिवेट के नए दो ब्लैक एडिशन लॉन्च, कीमत 15.51 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: जनवरी 10, 2025 03:20 pm । सोनूhonda elevate

  • 135 Views
  • Write a कमेंट

ब्लैक और सिग्नेचर ब्लैक एडिशन दोनों को होंडा एलिवेट के टॉप मॉडल जेडएक्स पर तैयार किया गया है

  • एलिवेट के नए ब्लैक एडिशन की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।

  • सीवीटी ऑटोमैटिक वेरिएंट की डिलीवरी जनवरी से शुरू होगी, जबकि मैनुअल वर्जन की डिलीवरी फरवरी से मिलेगी।

  • ब्लैक एडिशन की कीमत रेगुलर जेडएक्स वेरिएंट से 10,000 रुपये ज्यादा जबकि ब्लैक सिग्नेचर एडिशन की प्राइस 30,00 रुपये ज्यादा है।

  • इन दोनों ब्लैक एडिशन में नया क्रिस्टल ब्लैक पर्ल एक्सटीरियर शेड दिया गया है।

  • इनमें ऑल-ब्लैक इंटीरियर और ब्लैक सिग्नेचर एडिशन में एडिशनल 4-कलर एम्बिएंट लाइटिंग भी दी गई है।

  • दोनों स्पेशल एडिशन में रेगुलर मॉडल की तरह 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है।

होंडा ने एलिवेट एसयूवी के दो नए ब्लैक एडिशन लॉन्च किए हैं, जिन्हें ब्लैक और सिग्नेचर ब्लैक एडिशन नाम से पेश किया गया है। इन दोनों स्पेशल एडिशन मॉडल में नया क्रिस्टल ब्लैक पर्ल एक्सटीरियर शेड दिया गया है और ये टॉप मॉडल जेडएक्स वेरिएंट पर बेस्ड है, और इनमें मैनुअल व ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों ऑप्शन दिए गए हैं। होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन की बुकिंग भी आज से शुरू हो गई है। इसके सीवीटी वर्जन की डिलीवरी जनवरी से मिलेगी, जबकि मैनुअल वर्जन की डिलीवरी फरवरी से मिलेगी।

यहां देखिए होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन की प्राइस लिस्ट:

होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन

वेरिएंट

रेगुलर प्राइस

ब्लैक एडिशन प्राइस

अंतर

जेडएक्स एमटी

15.41 लाख रुपये

15.51 लाख रुपये

+ 10,000 रुपये

जेडएक्स सीवीटी

16.63 लाख रुपये

16.73 लाख रुपये

+ 10,000 रुपये

होंडा एलिवेट ब्लैक सिग्नेचर एडिशन

जेडएक्स एमटी

15.41 लाख रुपये

15.71 लाख रुपये

+ 30,000 रुपये

जेडएक्स सीवीटी

16.63 लाख रुपये

16.93 लाख रुपये

+ 30,000 रुपये

ब्लैक एडिशन की कीमत रेगुलर जेडएक्स वेरिएंट से 10,000 रुपये ज्यादा है, जबकि ब्लैक सिग्नचेर एडिशन की प्राइस रेगुलर जेडएक्स से 30,000 रुपये ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन डीलरशिप पर पहुंचना शुरू

होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन

2025 Honda Elevate Black Edition
2025 Honda Elevate Black Edition Interior

होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं जिनमें ब्लैक अलॉय व्हील और नट, और टेलगेट पर ‘ब्लैक एडिशन’ बैजिंग शामिल है। इसके अलावा रेगुलर मॉडल की तरह इसमें ग्रिल के ऊपरी हिस्से पर क्रोम गार्निश, सिल्वर फिनिश स्किड प्लेट, सिल्वर रूफ रेल्स, और डोर पर सिल्वर गार्निश दी गई है। केबिन में ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ ब्लैक लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, और डोर पेड्स, आर्मरस्ट व इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के चारों ओर ब्लैक इनसर्ट दिया गया है।

होंडा एलिवेट सिग्नेचर ब्लैक एडिशन

2025 Honda Elevate Black Edition

रेगुलर ब्लैक एडिशन के मुकाबले सिग्नेचर ब्लैक एडिशन में ऑल-ब्लैक ग्रिल, स्किड प्लेट, डोर पर ब्लैक गार्निश, ब्लैक रूफ रेल्स, और फेंडर पर ‘सिग्नेचर’ और टेलगेट पर ‘ब्लैक एडिशन’ बैजिंग दी गई है। अंदर से ये रेगुलर ब्लैक एडिशन जैसी है, लेकिन सिग्नेचर ब्लैक एडिशन में 7-कलर एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है।

फीचर लिस्ट में बदलाव नहीं

होंडा ने एलिवेट की फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं किया है, इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, और 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें ऑटोमैटिक एसी, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल-पैन सनरूफ, और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल स्टार्ट असिस्ट, लेनवॉच कैमरा, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन-कीपिंग असिस्ट, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, और ऑटोमैटिक हाई-बीम असिस्ट जैसे फंक्शन मिलते हैं।

केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध

2025 Honda Elevate Black Edition

एलिवेट केवल एक 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

पावर

121 पीएस

टॉर्क

145 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 7-स्टेप सीवीटी

सर्टिफाइड माइलेज

15.31 किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी), 16.92 किलोमीटर प्रति लीटर (सीवीटी)

प्राइस और कंपेरिजन

होंडा एलिवेट की कीमत 11.69 लाख रुपये से 16.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन और किआ सेल्टोस एक्स-लाइन से है। इसके अलावा इसे फोक्सवैगन टाइगन, मारुति ग्रैंड विटारा और स्कोडा कुशाक के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखें: होंडा एलिवेट ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

होंडा एलिवेट पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience