• English
  • Login / Register

होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: जनवरी 10, 2025 01:40 pm । स्तुतिhonda elevate

  • 157 Views
  • Write a कमेंट

ब्लैक एडिशन एलिवेट कार के टॉप वेरिएंट जेडएक्स पर बेस्ड है और इसके एक्सटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं

Hyundai Elevate Black Edition

ब्लैक एडिशन होंडा एलिवेट एसयूवी का नया स्पेशल एडिशन मॉडल होगा। इससे पहले कंपनी ने सितंबर 2024 में इसका एपेक्स एडिशन लॉन्च किया था। अब एलिवेट ब्लैक एडिशन लॉन्चिंग से पहले डीलरशिप पर नजर आया है। इसके एक्सटीरियर में कई बदलाव देखने को मिलेंगे, लेकिन अनुमान है कि इसमें टॉप वेरिएंट जेडएक्स वाले इंजन ऑप्शन और फीचर दिए जा सकते हैं।

एक्सटीरियर

Elevate Black Edition

होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन में नया एक्सटीरियर कलर शेड क्रिस्टल ब्लैक पर्ल दिया गया है, जो कि पहले टॉप जेडएक्स वेरिएंट में रूफ कलर चॉइस के तौर पर मिलता था।

Elevate Black Edition

इस स्पेशल एडिशन मॉडल में सिल्वर डोर क्लैडिंग और ग्लॉस ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जबकि इसकी ग्रिल, फॉग लैंप हाउसिंग, सिल्वर रूफ रेल्स और एलईडी डीआरएल मौजूदा मॉडल वाली है। 

इंटीरियर

Elevate Black Edition Interior

होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन के केबिन में फुल ब्लैक कलर थीम (डैशबोर्ड और लेदर सीट समेत) दी गई है। इस गाड़ी के फुल ब्लैक केबिन में ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट दिए गए हैं, जबकि स्टैंडर्ड वेरिएंट में डोर पैड, सेंटर कंसोल और डैशबोर्ड पर सिल्वर फिनिश मिलती है। इसमें स्टीयरिंग व्हील पर भी सिल्वर एलिमेंट की बजाए ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट दिए गए हैं।

एलिवेट ब्लैक एडिशन इस गाड़ी के टॉप जेडएक्स वेरिएंट पर बेस्ड है। इसमें जेडएक्स वेरिएंट वाले कंफर्ट फीचर दिए गए हैं जिनमें 10.25-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वायरलेस फोन चार्जर शामिल हैं। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), लेन कीप असिस्ट और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा बनी सबसे ज्यादा पावरट्रेन ऑप्शन वाली कार

इंजन ऑप्शन

Hyundai Elevate Dark Edition

अनुमान है कि होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन में मौजूदा मॉडल वाला इंजन दिया जा सकता है, जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं:

स्पेसिफिकेशन 

1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 

पावर 

121 पीएस 

टॉर्क 

145 एनएम 

ट्रांसमिशन 

6-स्पीड मैनुअल, 7-स्टेप सीवीटी

प्राइस व कंपेरिजन 

Elevate Black Edition Rear

होंडा एलिवेट कार की कीमत 11.69 लाख रुपए से 16.63 लाख रुपए के बीच है। इसके टॉप जेडएक्स वेरिएंट (जिस पर ब्लैक एडिशन बेस्ड है) की प्राइस 15.21 लाख रुपए से शुरू होकर 16.63 लाख रुपए तक जाती है। अनुमान है कि इस कॉम्पेक्ट एसयूवी के ब्लैक एडिशन की कीमत थोड़ी ज्यादा रखी जा सकती है।

होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन का मुकाबला हुंडई क्रेटा नाइट और किआ सेल्टोस एक्स-लाइन वेरिएंट से रहेगा।  

यह भी देखें: होंडा एलिवेट ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

होंडा एलिवेट पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience