जीप मेरेडियन लिमिटेड (ओ) 4x4 वेरिएंट फिर से हुआ लॉन्च,कीमत 36.79 लाख रुपये
प्रकाशित: जनवरी 10, 2025 04:17 pm । भानु । जीप मेरिडियन
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
- 30.79 लाख रुपये से लेकर 36.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है लिमिटेड ओ वेरिएंट की कीमत
- इस अपडेट के बाद 2 लाख रुपये सस्ता हुआ मेरिडियन का ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट
- 10.1 इंच टचस्क्रीन,10.2 इंच ड्राइवर डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसमें
- 6 एयरबैग्स,360 डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं इसमें
- 2 लीटर डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस दिए गए हैं मेरेडियन एसयूवी में
- 24.99 लाख रुपये से लेकर 38.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है मेरेडियन के दूसरे वेरिएंट्स की कीमत
जीप मेरेडियन को अक्टूबर 2024 में अपडेट किया गया था जिसके बाद ये फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव सेटअप के साथ 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध थी। इसमें ऑल व्हील ड्राइव केवल ओवरलैंड वेरिएंट में ही उपलब्ध था। हालांकि,अब अमेरिकन कारमेकर ने ऑल व्हील ड्राइव सेटअप के साथ इसका सेकंड टॉप वेरिएंट लिमिटेड (ओ) लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 36.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच रखी गई है। अक्टूबर 2024 से पहले भी इस वेरिएंट में ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन मिल रहा था।
इसके अलावा जीप ने मेरेडियन के हर वेरिएंट के साथ एसेसरी पैक भी पेश किया है जिसमें हुड डेकेल,साइड बॉडी डेकेल और प्रोग्रामेबल एंबिएंट लाइटिंग शामिल है।
मेेरेडियन लिमिटेड (ओ): पावरट्रेन
ऑल व्हील ड्राइव के साथ फिर से मेरेडियन लिमिटेड (ओ) को पेश करने के बाद ये मेरेडियन के लाइनअइप में टॉप वेरिएंट ओवरलैंड के बाद दूसरा वेरिएंट बन गया है जिसमें फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव सेटअप दिया गया है। इसका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
इंजन |
2-लीटर डीजल |
पावर |
170 पीएस |
टॉर्क |
350 एनएम |
गियरबॉक्स |
6-स्पीड एमटी, 9-स्पीड एटी |
ड्राइवट्रेन |
फ्रंट-व्हील-ड्राइव, ऑल-व्हील-ड्राइव |
मेरेडियन लिमिटेड (ओ): फीचर्स और सेफ्टी
जीप मेरेडियन के बेस वेरिएंट से ही अच्छे खासे फीचर्स दिए गए हैं। इसके टॉप वेरिएंट लिमिटेड (ओ) में 10.2-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.1-इंच टचस्क्रीन, 9-स्पीकर अल्पाइन ऑडियो सिस्टम और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 8-वे इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एक पावर्ड टेलगेट, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और डुअल-ज़ोन एसी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
मेरेडियन लिमिटेड (ओ): कीमत और कंपेरिजन
लिमिटेड (ओ) वेरिएंट की सभी ऑप्शंस के साथ कीमत इस प्रकार से है:
वेरिएंट |
कीमत |
लिमिटेड (ओ) मैनुअल फ्रंट व्हील ड्राइव |
30.79 लाख रुपये |
लिमिटेड (ओ) ऑटोमैटिक फ्रंट व्हील ड्राइव |
34.79 लाख रुपये |
लिमिटेड (ओ) ऑटोमैटिक ऑल व्हील ड्राइव (नया) |
36.79 लाख रुपये |
जैसा की टेबल में देखा जा सकता है ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ इसके फ्रंट व्हील ड्राइव वर्जन के मुकाबले ऑल व्हील ड्राइव वर्जन की कीमत 2 लाख रुपये ज्यादा है। इसके दूसरे वेरिएंट्स की कीमत 24.99 लाख रुपये से लेकर 38.49 लाख रुपये के बीच है। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लोस्टर, और स्कोडा कोडिएक से है।
कीमत एक्सशोरूम,पैन इंडिया के अनुसार
यह भी देखें: जीप मेरिडियन ऑन रोड प्राइस