• English
  • Login / Register

एमजी एम9 इलेक्ट्रिक एमपीवी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में करेगी डेब्यू

प्रकाशित: जनवरी 09, 2025 06:53 pm । भानुएमजी m9

  • 254 Views
  • Write a कमेंट

MG M9 Electric MPV To Make Its India Debut At The Bharat Mobility Global Expo 2025

  • स्लीक एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स,ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स, स्लाइडिंग डोर और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स जैसे एक्सटीरियर एलिमेंट्स दिए गए हैं इसमें 
  • ड्युअल टोन ब्लैक और टैन केबिन थीम दी गई है एमजी एम9 ईवी में
  • रिक्लाइनिंग फंक्शन के साथ सेकंड रो पर पावर्ड ओटोमन सीट्स दी गई है इसमें 
  • मिडिल रो पर बैठने वालों के लिए 8 मसाज मोड्स और ड्युअल टोन पैनोरमिक सनरूफ दी गई है एमजी एम9 एमपीवी के ​इंडियन वर्जन में 
  • 90 केडब्ल्यूएच का बैटरी पैक दिया गया है एम9 एमपीवी के ग्लोबल मॉडल में जिसकी 430 किलोमीटर है क्लेम्ड रेंज 
  • 70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है इसकी कीमत 

एमजी एम9 प्रीमियम इलेक्ट्रिक एमपीवी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया जाएगा। एमजी की ये इलेक्ट्रिक एमपीवी इंटरनेशनल मार्केट में मैक्सस मीफा 9 के नाम से बेची जा रही है। एमजी की इस प्रीमियम एमपीवी को भारत में एमजी के कुछ चुनिंदा शहरों में सलेक्ट आउटलेट्स पर एमजी सायबरस्टर के साथ बेचा जाएगा। 

लिमोजिन जैसा है डिजाइन

MG MIFA9 Rear Right Side

एमजी एम9 का डिजाइन वैन जैसा है जो किआ कार्निवल या टोयोटा वेलफायर जैसी लगती है। इसके फ्रंट में स्लीक एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ हेडलाइट्स दी गई है जिन्हें फ्रंट बंपर पर पोजिशन किया गया है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स और स्लाइडिंग डोर दिए गए हैं जो एमपीवी सेगमेंट की दूसरी कारों में भी देखे जाते हैं। इसके बैक पोर्शन में कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स के साथ फ्लैट ग्लास दिया गया है। 

काफी स्पेशियस है इसकी थर्ड रो 

MG MIFA9 Exterior Image

ये इलेक्ट्रिक एमपीवी 3 रो सीटिंग कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध रहेगी जिसमें 7 पैसेंजर्स बैठ सकेंगे। एम9 के इंडियन मॉडल में ड्युअल टोन ब्लैक और टैन केबिन थीम दी गई है। हालांकि, हमनें इसके इंडियन वर्जन का डैशबोर्ड नहीं देखा है मगर माना जा रहा है कि ये काफी हद तक  ग्लोबल मॉडल जैसा ही नजर आएगा जिसमें फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। 

इसकी सेकंड रो में हैंडरेल्स पर टचस्क्रीन कंट्रोल के साथ पावर्ड कैप्टन ओटोमन सीट्स और दोनों सीटों के लिए डेडिकेटेड एसी वेंट्स दिए गए हैं। एमजी ने कंफर्म किया है कि इसकी सीटों पर रिक्लाइनिंग का फंक्शन और 8 मसाज मोड्स मिलेंगे। इस एमजी एमपीवी में 3 जोन एसी सिस्टम और ड्युअल पैनोरमिक सनरूफ भी मिलेगी। 

इसके अलावा इसमें ग्लोबल मॉडल की तरह 12.3-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 7-इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीट्स, एक वायरलेस फोन चार्जर, एक एयर प्यूरीफायर, एक 12-स्पीकर साउंड सिस्टम और 64-कलर्ड एंबिएंट लाइटिंग सेटअप जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एक 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं। 

इलेक्ट्रिक पावरट्रेन

इस कैटेगरी की दूसरी एमपीवी कारों से अलग एमजी एम9 में ऑल इलेक्ट्रिक पावरट्रेन मिलेगा। इसके ग्लोबल वर्जन का स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

बैटरी पैक 

90 केडब्ल्यूएच

क्लेम्ड रेंज 

430 किलोमीटर तक (डब्ल्यूएलटीपी)

पावर 

245 पीएस 

टॉर्क

350 एनएम

MG MIFA9 Gas Cap (Open)

बता दें कि इसके एमजी एम9 एमपीवी के इंडियन वर्जन का स्पेसिफिकेशन अलग हो सकता है। 

संभावित कीमत और कंपेरिजन

एमजी एम9 इलेक्ट्रिक एमपीवी कार की कीमत 70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। ये किआ कार्निवल और टोयोटा वेलफायर का एक ऑल इलेक्ट्रिक एमपीवी विकल्प होगी। 

was this article helpful ?

MG M9 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on एमजी m9

  • एमजी m9

    Rs.70 Lakh* Estimated Price
    जनवरी 17, 2025 Expected Launch
    ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
    लॉन्च होने पर मुझे सूचित करें
space Image

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience