2025 टाटा नेक्सन लॉन्च: नए वेरिएंट और कलर ऑप्शन हुए शामिल, कीमत 8 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: जनवरी 10, 2025 11:29 am । सोनू । टाटा नेक्सन
- 344 Views
- Write a कमेंट
नेक्सन में फीयरलेस पर्पल कलर को बंद कर दिया गया है जिसे इसके लॉन्च के दौरान शोकेस किया गया था
-
2025 टाटा नेक्सन की कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
-
इसे दो नए कलर: ग्रासलैंड बैज और रॉयल ब्लू में पेश किया गया है।
-
इसके तीन नए वेरिएंट - प्योर प्लस, क्रिएटिव और क्रिएटिव प्लस पीएस उतारे गए हैं।
-
एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में बदलाव नहीं हुआ है।
-
इसमें पहले वाले टर्बो-पेट्रोल, डीजल और सीएनजी पावरट्रेन ऑप्शन दिए गए हैं।
टाटा टियागो, टियागो ईवी और टिगोर के बाद अब कंपनी ने टाटा नेक्सन को भी नया मॉडल ईयर अपडेट दिया है। इस अपडेट के साथ इसमें दो नए कलर ऑप्शन: रॉयल ब्लू और ग्रासलैंड बैज, और तीन नए वेरिएंट शामिल किए गए हैं। वहीं फियरलेस पर्पल कलर को बंद कर दिया गया है। यहां देखिए 2025 टाटा नेक्सन के नए वेरिएंट और उनकी प्राइस लिस्ट:
नए वेरिएंट
प्योर प्लस
प्राइस: 9.69 लाख रुपये से
क्रिएटिव
प्राइस: 10.99 लाख रुपये से
क्रिएटिव प्लस पीएस
प्राइस: 12.29 लाख रुपये से
अन्य अपडेट
टाटा नेक्सन कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन, और फीचर में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
टाटा नेक्सन की फीचर लिस्ट में ड्यूल 10.25-इंच डिस्प्ले (एक इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर), रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो व एपल कारप्ले कनेक्टिविटी शामिल है। इसमें वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है।
पैसेंजर सेफ्टी की बात करें तो टाटा नेक्सन को ग्लोबल एनकैप और भारत एनकैप दोनों क्रैश टेस्ट एजेंसी से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
इंजन और ट्रांसमिशन
इसमें पहले वाले इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
इंजन |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (सीएनजी मोड) |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
120 पीएस |
100 पीएस |
118 पीएस |
टॉर्क |
170 एनएम |
170 एनएम |
260 एनएम |
गियरबॉक्स* |
5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी, 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी |
*एमटी - मैनुअल ट्रांसमिशन, एटी - टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, एएमटी - ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन, डीसीटी - ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
प्राइस और कंपेरिजन
टाटा नेक्सन की कीमत 8 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) से शुरू होती है और इसकी फुल प्राइस लिस्ट जल्द जारी हो सकती है। नेक्सन कार का मुकाबला मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, निसान मैग्नाइट, और रेनो काइगर से है।
यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस