महिंद्रा एक्सईवी 9ई पैक 3 वेरिएंट लॉन्च, कीमत 30.50 लाख रुपये
प्रकाशित: जनवरी 07, 2025 08:17 pm । सोनू । महिंद्रा एक्सईवी 9ई
- 679 Views
- Write a कमेंट
79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ आने वाले टॉप मॉडल पैक थ्री की बुकिंग 14 फरवरी 2025 से शुरू होगी
-
टॉप मॉडल पैक थ्री (79 केडब्ल्यूएच बैटरी) की कीमत 30.50 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) है।
-
इसकी टेस्ट ड्राइव 14 जनवरी से शुरू होगी।
-
टॉप मॉडल की डिलीवरी मार्च से मिलेगी।
-
इसमें कनेक्टेड एलईडी डीआरएल, और टेल लाइट, एलईडी हेडलाइट, और 20 इंच तक के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
-
केबिन में 12.3-इंच डिस्प्ले, और इल्लुमिनेटेड लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
-
अन्य फीचर में पैनोरमिक ग्लास रूफ, वायरलेस फोन चार्जर, और सेल्फी कैमरा शामिल है।
-
सुरक्षा के लिए 9 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, पार्क असिस्ट, और लेवल 2 एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
-
इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 656 किलोमीटर तक बताई गई है।
महिंद्रा एक्सईवी 9ई के टॉप मॉडल ‘पैक थ्री’ की कीमत का खुलासा हो गया है। हालांकि कंपनी ने इस वेरिएंट के केवल 79 बैटरी पैक वर्जन की प्राइस लिस्ट जारी की है जो 30.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इस प्राइस में होम चार्जर शामिल नही है, जिसके लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे।
महिंद्रा एक्सयूवी 9ई कुल तीन वेरिएंट: पैक वन, पैक टू, और पैक थ्री में उपलब्ध है। इसके बेस मॉडल की प्राइस नवंबर 2024 में सामने आ गई थी। एक्सईवी 9ई टॉप मॉडल की बुकिंग 14 फरवरी 2025 से शुरू होगी और इसकी टेस्ट ड्राइव फेज वाइज 14 जनवरी 2025 से शुरू होगी। एक्सईवी 9ई टॉप वेरिएंट की डिलीवरी मार्च 2025 से मिलेगी।
यहां देखिए महिंद्रा एक्सईवी 9ई की वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट:
वेरिएंट |
बैटरी पैक ऑप्शन |
|
59 केडब्ल्यूएच |
79 केडब्ल्यूएच |
|
पैक वन |
21.90 लाख रुपये |
– |
पैक टू |
घोषणा होनी बाकी |
घोषणा होनी बाकी |
पैक थ्री |
घोषणा होनी बाकी |
Rs 30.50 लाख रुपये |
महिंद्रा एक्सईवी 9ई में क्या कुछ खास मिलता है, जानेंगे आगे:
एक्सटीरियर
महिंद्रा एक्सईवी 9ई का डिजाइन यूनीक और सबसे अलग है। इसमें कनेक्टेड एलईडी डीआरएल दी गई है जो वर्टिकल स्टेक्ड एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट तक फैली हुई है। चूंकि ये एक इलेक्ट्रिक कार है, ऐसे में इसमें क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल दी गई है। इसके बंपर का नीचे वाला हिस्सा ब्लैक कलर में है जिसके साथ एक स्टाइलिश स्किड प्लेट दी गई है।
साइड से एक्सईवी 9ई एक एसयूवी-कूपे कार जैसी नजर आती है, और इसके लिए इसमें स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है जो पीछे से नीचे की ओर जा रही है। इसमें फ्लश डोर हैंडल्स, बॉडी कलर ओआरवीएम, और व्हील आर्क पर ब्लैक क्लेडिंग दी गई है, जो इलेक्ट्रिक गाड़ी की पूरी लंबाई तक फैली हुई है। राइडिंग के लिए इसमें 19-इंच व्हील स्टैंडर्ड दिए गए हैं, साथ ही बड़े 20-इंच एयरोडायनामिक डिजाइन ड्यूल-टोन अलॉय व्हील को ऑप्शनल एसेसरीज के तौर पर रखा गया है।
पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट सेटअप दिया गया है। इसके टेलगेट पर इल्लुमिनेटेड इनफिनिटी लोगो दिया गया है, जिसे महिंद्रा खासकर इलेक्ट्रिक गाड़ी में इस्तेमाल करेगी। इसका पीछे वाला बंपर भी ब्लैक कलर में है और इस पर क्रोम एल्पिक दी गई है।
केबिन
एक्सईवी 9ई का केबिन भी एक्सटीरियर डिजाइन की तरह फ्यूचरिस्टिक है। इसमें लेयर्ड डैशबोर्ड डिजाइन, तीन 12.3-इंच स्क्रीन, इल्लुमिनटेड लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
इसके स्टीयरिंग व्हील पर ऑडियो और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के लिए बटन के अलावा भी एक बटन दिया गया है जिससे इसे 10 सेकंड के लिए एडिशनल पावर बूस्ट मिलता है।
सेंटर कंसोल पर इंफोटेनमेंट सिस्टम, और ड्राइविंग मोड के लिए कंट्रोल्स और ड्राइव सिलेक्टर दिया गया है। यहां दो कप होल्डर और एक वायरलेस फोन चार्जर भी दिया गया है।
इसकी सीट पर लेदरेट अपहोल्स्ट्री चढ़ी है और सभी सीट पर 3-पॉइंट सीटबेल्ट और एडजस्टेबल हेडरेस्ट दिया गया है। पीछे वाले पैसेंजर के कंफर्ट के लिए इसमें रियर एसी वेंट्स भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा बीई 6 पैक थ्री वेरिएंट लॉन्च, कीमत 26.9 लाख रुपये
फीचर और सेफ्टी
महिन्द्रा एक्सईवी 9ई में काफी सारे प्रीमियम फीचर दिए गए हैं, जिनमें लाइटिंग एलिमेंट्स के साथ पैनोरमिक ग्लास रूफ, मल्टी-जोन एसी, वायरलेस फोन चार्जर, 1400 वॉट 16-स्पीकर हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम, और वेंटिलेटेड व पावर्ड फ्रंट सीटें शामिल है। इसमें ऑगमेंटेड रियल्टी (एआर) बेस्ड हेड्स-अप डिस्प्ले भी दी गई है।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, 360 डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन मिलते हैं। महिंद्रा एक्सईवी 9ई में पार्क असिस्ट फीचर भी दिया गया है जो कुछ लग्जरी कार में देखने को मिलता है।
बैटरी पैक, परफॉर्मेंस और रेंज
महिंद्रा एक्सईवी 9ई में दो बैटरी पैक ऑप्शन और रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
बैटरी पैक |
59 केडब्ल्यूएच |
79 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या |
1 |
1 |
पावर |
231 पीएस |
286 पीएस |
टॉर्क |
380 एनएम |
380 एनएम |
सर्टिफाइड रेंज |
542 किलोमीटर |
656 किलोमीटर |
ड्राइवट्रेन |
रियर-व्हील-ड्राइव |
रियर-व्हील-ड्राइव |
महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार 175 किलोवॉट तक की डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी महज 20 मिनट में 20 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। इसके अलावा कंपनी एक्सई 9ई के साथ दो ऑप्शनल होम चार्जर: 7.3 केडब्ल्यूएच और 11.2 केडब्ल्यूएच का विकल्प भी दे रही है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में तीन ड्राइव मोड: रेंज, एवरीडे, और रेस दिए गए हैं।
कंपेरिजन
वर्तमान में महिंद्रा एक्सईवी 9ई के मुकाबले में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है। हालांकि प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर बीवाईडी एटो 3, और अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी व टाटा सफारी ईवी से रहेगी। स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर इसकी टक्कर इससे महंगी हुंडई आयनिक 5 से भी है।
यह भी देखें: महिंद्रा एक्सईवी 9ई ऑन रोड प्राइस