• English
  • Login / Register

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस 450 5-सीटर वेरिएंट लॉन्च, कीमत 1.28 करोड़ रुपये

प्रकाशित: जनवरी 09, 2025 06:53 pm । सोनूमर्सिडीज ईक्यूएस एसयूवी

  • 322 Views
  • Write a कमेंट

ईक्यूएस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार अब दो वेरिएंट: ईक्यूएस 450 (5 सीटर) और ईक्यूएस 580 (7 सीटर) में उपलब्ध है

  • नए ईक्यूएस 450 5 सीटर वेरिएंट की कीमत 7 सीटर वेरिएंट से 14 लाख रुपये कम है।

  • ईक्यूएस 450 के डिजाइन में नए अलॉय व्हील को छोड़कर कोई बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं।

  • केबिन लेआउट पहले जैसा ही है जिसमें एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन सेटअप दिया गया है।

  • इसमें 122 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, लेकिन इलेक्ट्रिक मोटर का पावर आउटपुट 360 पीएस और 800 एनएम है।

  • अब ईक्यूएस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 1.28 करोड़ रुपये से 1.42 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

मर्सिडीज-बेंज ने ईक्यूएस इलेक्ट्रिक एसयूवी का नया और ज्यादा अफोर्डेबल 5 सीटर वर्जन लॉन्च किया है। मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस 450 वेरिएंट की कीमत 1.28 करोड़ रुपये है। इस नए वेरिएंट के डिजाइन और फीचर में कोई बड़े अपडेट नहीं हुए हैं, और इसकी बैटरी पैक भी दूसरे वेरिएंट के समान है, हालांकि इसका पावर आउटपुट कम है जबकि रेंज थोड़ी ज्यादा है। 

यहां देखिए मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस एसयूवी की वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट:

वेरिएंट

प्राइस

ईक्यूएस 450 (5-सीटर) (नया)

1.28 करोड़ रुपये*

ईक्यूएस 580 (7-सीटर)

1.42 करोड़ रुपये

कीमत इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम के अनुसार है।

ईक्यूएस एसयूवी के नए 5 सीटर वेरिएंट की कीमत 7 सीटर वर्जन से करीब 14 लाख रुपये ज्यादा कम है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ईक्यूएस एसयूवी को मर्सिडीज के चाकण प्लांट में लोकली असेंबल किया जा रहा है।

डिजाइन में बदलाव नहीं

Mercedes-Benz EQS SUV Front View

मर्सिडीज ने ईक्यूएस इलेक्ट्रिक एसयूवी के ओवरऑल डिजाइन में कोई बड़े अपडेट नहीं किए हैं। इसमें पहले की तरह क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल दी गई है, जिसके बीच में बड़ा मर्सिडीज-बेंज लोगो दिया गया है और ग्रिल के दोनों तरफ पतली एलईडी हेडलाइट लगी है। इसमें पूरे बोनट की चौड़ाई तक फैली कनेक्टेड एलईडी डीआरएल स्ट्रिप दी गई है जो अग्रेसिव बंपर को कॉम्प्लीमेंट दे रही है। साइड प्रोफाइल में नए अलॉय व्हील को छोड़कर और कोई बदलाव नहीं हुए हैं। यहां इसमें फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स और पैसेंजर साइड फ्रंट फेंडर पर चार्जिंग फ्लेप दिया गया है। पीछे की तरफ कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: मर्सिडीज-बेंज जी-क्लास इलेक्ट्रिक भारत में हुई लॉन्च, 3 करोड़ रुपये रखी गई कीमत

पहले जैसा इंटीरियर लेआउट

Mercedes-Benz EQS SUV DashBoard

इसका केबिन ईक्यूएस 580 जैसा ही है। इसके डैशबोर्ड का मैन हाइलाइट एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन सेटअप है जिसमें एक 17.7-इंच टचस्क्रीन, एक 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और एक फ्रंट पैसेंजर के लिए 12.3-इंच टचस्क्रीन शामिल है। ये तीनों स्क्रीन एक साथ 55.5 इंच का स्पेस कवर करती है।

इसमें हेड्स-अप डिस्प्ले, मल्टी कलर एम्बिएंट लाइटिंग, और रियर पैसेंजर के कंफर्ट के लिए सेपरेट स्क्रीन दी गई है। ईक्यूएस एसयूवी में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 360 डिग्री कैमरा, कई एयरबैग, कई ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

बैटरी पैक, मोटर और रेंज

ईक्यूएस 450 और ईक्यूएस 580 दोनों में एक समान बैटरी पैक दिए गए हैं, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

वेरिएंट

ईक्यूएस 450 (5-सीटर)

ईक्यूएस 580 (7-सीटर)

बैटरी पैक

122 केडब्ल्यूएच

122 केडब्ल्यूएच

सर्टिफाइड रेंज

821 किलोमीटर

809 किलोमीटर

ड्राइवट्रेन

ऑल-व्हील-ड्राइव

ऑल-व्हील-ड्राइव

पावर

360 पीएस

544 पीएस

टॉर्क

809 एनएम

858 एनएम

नई ईक्यूएस 450 का पावर आउटपुट ईक्यूएस 580 से 184 पीएस कम है, लेकिन इसकी सर्टिफाइड ड्राइविंग रेंज 12 किलोमीटर ज्यादा है।

कंपेरिजन

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस एसयूवी का मुकाबला ऑडी क्यू8 ई-ट्रोन और बीएमडब्ल्यू आईएक्स से है।

यह भी देखेंः मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मर्सिडीज ईक्यूएस एसयूवी पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on मर्सिडीज ईक्यूएस एसयूवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience