Login or Register for best CarDekho experience
Login

पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (23 से 27 जनवरी): हुंडई ऑरा फेसलिफ्ट लॉन्च, इनोवा क्रिस्टा की वापसी, मारुति और टोयोटा ने वापस बुलाई कारें, स्कॉर्पियो एन हुई महंगी और बहुत कुछ

प्रकाशित: जनवरी 28, 2023 02:11 pm । स्तुतिमहिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी

भारत के कार बाजार में पिछले सप्ताह टोयोटा इनोवा क्रिस्टा डीजल मॉडल की वापसी की खबर सामने आई। इस एमपीवी कार की बुकिंग भारत में शुरू हो गई है। वहीं, 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर महिंद्रा ने एक्सयूवी400 ईवी की बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी।

पिछले सप्ताह ऑटो सेक्टर में क्या कुछ रहे मुख्य हाइलाइट्स, इसके बारे में हम जानेंगे यहां:

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की वापसी

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा फिर से नए अवतार में वापसी करने वाली है। इस बॉडी-ऑन-फ्रेम एमपीवी का फ्रंट लुक एकदम नया है और इसमें कई हल्के फुल्के अपडेट्स दिए गए हैं। यह गाड़ी अब केवल 2.4-लीटर डीजल इंजन के साथ ही मिलेगी। कंपनी ने इसकी बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है। इस अपकमिंग कार के साथ पहले जैसे ही वेरिएंट्स मिलने जारी रहेंगे।

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी की बुकिंग शुरू

महिंद्रा ने 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनी लॉन्ग-रेंज ईवी एक्सयूवी400 की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की एमआईडीसी-सर्टिफाइड रेंज 456 किलोमीटर बताई गई है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 150 किमी/घंटे है। इस गाड़ी की कीमतें सामने आ चुकी हैं, इसके टॉप वेरिएंट की डिलीवरी मार्च से शुरू होगी, जबकि इसके एंट्री लेवल वेरिएंट दिवाली से बेचे जाएंगे।

हुंडई ऑरा फेसलिफ्ट लॉन्च

फेसलिफ्ट ग्रैंड आई10 निओस को लॉन्च करने के बाद अब हुंडई ने ऑरा फेसलिफ्ट को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस मिडलाइफ अपडेट के साथ यह सेडान कार अब ज्यादा सुरक्षित हो गई है। इसमें कई सारे नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। यह गाड़ी पहले से 32,000 रुपए महंगी हो गई है। अब इसमें केवल पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी का ऑप्शन ही मिलता है। कंपनी ने प्री-फेसलिफ्ट वर्जन के साथ मिलने वाले टर्बो पेट्रोल इंजन को इसमें से हटा दिया है।

मारुति और टोयोटा की कारें दोबारा हुई रिकॉल

मारुति ने ग्रैंड विटारा की 11,000 यूनिट्स वापस बुलाई हैं, जबकि टोयोटा ने अर्बन क्रूज़र हाइराइडर की 4,000 से ज्यादा कारों को रिकॉल किया है। ऐसा तीसरी बार है जब इन दोनों एसयूवी कारों को वापस बुलाया गया है। कंपनी ने इन दोनों कारों को रिकॉल करने की वजह रियर सीटबेल्ट माउंटिंग ब्रैकेट में खराबी बताई है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन हुई महंगी

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन मार्केट में अभी तक इंट्रोडक्ट्री कीमतों पर ही उपलब्ध थी, मगर अब कंपनी ने इसकी प्राइस बढ़ा दी है। इस एसयूवी कार के सभी वेरिएंट्स की कीमतें बढ़ गई हैं। भारत में इस एसयूवी कार की प्राइस अब 12.74 लाख रुपए से शुरू होती है।

मारुति ने अपने ईवी प्लान की घोषणा की

मारुति सुजुकी ने अपने इलेक्ट्रिक कारों को लेकर 2030 तक के लॉन्ग-टर्म प्लान साझा कर दिए हैं। कंपनी की योजना इस पीरियड तक भारत में छह नई इलेक्ट्रिक कारों को उतारने की है जिसमें से सबसे पहली कार 2025 में लॉन्च की जाएगी। सामने आई जानकारियों के अनुसार, मारुति ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस हुई ईवीएक्स कॉन्सेप्ट कार के प्रोडक्शन वर्जन को सबसे पहले लॉन्च करेगी। इसके अलावा कंपनी ने अपनी दूसरी अपकमिंग कारों की सिल्हाउट इमेजेज भी जारी की हैं।

मारुति जिम्नी का बेस वेरिएंट हुआ स्पॉट

जिम्नी 5-डोर के बेस वेरिएंट को पहली बार स्पॉट किया गया है। कैमरे में कैद इस मॉडल में टॉप अल्फा वेरिएंट के मुकाबले कई सारी कमियां देखने को मिली हैं। हालांकि, इसमें टॉप अल्फा वेरिएंट वाले ही इंजन व गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं, साथ ही इसमें फोर-व्हील-ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड भी दी गई है।

स्कोडा कुशाक का नया स्पेशल एडिशन कैमरे में हुआ कैद

मॉडल ईयर अपडेट के तौर पर स्कोडा कुशाक एसयूवी का स्पेशल एडिशन 'एक्सपीडिशन' नेमप्लेट के साथ लॉन्च कर सकती है। इसमें कई सारे कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी दिए गए हैं। अगर यह गाड़ी यहां लॉन्च होती है तो यह इस एसयूवी कार का बिक्री के लिए उपलब्ध मोंटे कार्लो एडिशन के बाद दूसरा स्पेशल एडिशन बन जाएगा।

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 1920 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

मारुति ग्रैंड विटारा

पेट्रोल21.11 किमी/लीटर
सीएनजी26.6 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

स्कोडा कुशाक

पेट्रोल19.76 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

हुंडई ऑरा

पेट्रोल17 किमी/लीटर
सीएनजी22 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

मारुति जिम्नी

पेट्रोल16.94 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर

पेट्रोल21.12 किमी/लीटर
सीएनजी26.6 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत