मारुति सुजुकी जिम्नी के बेस ऑटोमेटिक वेरिएंट का ऐसा होगा लुक, मार्च तक लॉन्च होगी यह कार
संशोधित: जनवरी 23, 2023 02:04 pm | स्तुति | मारुति जिम्नी
- 881 Views
- Write a कमेंट
यह ऑफ रोडिंग कार दो वेरिएंट्स में आएगी। इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिलेंगे।
मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर से भारत में पर्दा उठ चुका है। इस ऑफ रोडिंग कार को अब तक 10,000 से ज्यादा बुकिंग भी मिल चुकी हैं। जिम्नी 5-डोर एसयूवी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं। इसमें फोर-व्हील-ड्राइवट्रेन के साथ लो रेंज गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है।
जिम्नी कार दो वेरिएंट्स जेटा और अल्फा में आएगी। हमने ऑटो एक्सपो 2023 में इसके टॉप अल्फा वेरिएंट को देखा था, अब इसके बेस वेरिएंट जेटा का लुक सामने आया है। चलिए इस पर नज़र डालते हैं यहां:
एक्सटीरियर
फ्रंट पर इसमें ग्रिल पर क्रोम एलिमेंट्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। टॉप अल्फा वेरिएंट में मिलने वाले एलईडी हेडलैंप्स के मुकाबले इस वेरिएंट में हैलोजन हेडलैंप्स दिए गए हैं। जिम्नी के जेटा वेरिएंट में हेडलैंप वॉशर और फॉग लैंप्स की कमी रखी गई है।
यह भी पढ़ें: मारुति जिम्नी फोटो गैलरीः हर एंगल से इसकी खासियतों पर डालिए एक नज़र
साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इस गाड़ी के बेस वेरिएंट में अलॉय व्हील्स के मुकाबले 15-इंच स्टील व्हील्स दिए गए हैं। इस वेरिएंट की रियर साइड टॉप वेरिएंट से एकदम मिलती जुलती है, लेकिन इसमें कीलेस एंट्री बटन का अभाव है।
इंटीरियर
इस गाड़ी का ऑल-ब्लैक केबिन टॉप वेरिएंट अल्फा से एकदम मिलता जुलता लग रहा है। हालांकि, इसमें कई फीचर्स का अभाव जरूर है। जिम्नी जेटा वेरिएंट में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो टॉप वेरिएंट में दी गई 9-इंच यूनिट से छोटा है। इस एसयूवी कार में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले फीचर जरूर दिया गया है, लेकिन इसमें वायरलैस कनेक्टिविटी की कमी है।
जिम्नी कार के बेस वेरिएंट में क्रूज़ कंट्रोल बटन स्टार्ट-स्टॉप और ऑटो एसी जैसे कम्फर्ट फीचर नहीं दिए गए हैं। यह सभी फीचर्स अल्फा वेरिएंट में मिलते हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए मारुति सुजुकी जिम्नी में छह एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, ईएसपी, हिल होल्ड/डिसेंट कंट्रोल और ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफ्रेंशियल जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: मारुति जिम्नी के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिये यहां
अनुमान है कि मारुति जिम्नी की प्राइस 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास से शुरू हो सकती है। इच्छुक ग्राहक इसे 11,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। भारत में इस गाड़ी को मार्च में लॉन्च किया जाएगा। इस एसयूवी कार का मुकाबला महिंद्रा थार से रहेगा।
यह भी पढ़ें : मारुति और हुंडई के पास कुल 5 लाख से ज्यादा कारों की चल रही है पेंडेंसी, जानें वजह