• English
    • Login / Register

    मारुति जिम्नी के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिये यहां

    प्रकाशित: जनवरी 17, 2023 05:56 pm । सोनू

    978 Views
    • Write a कमेंट

    इस वेरिएंट वाइज फीचर लिस्ट से आपको यह समझने में आसानी रहेगी कि इसका कौनसा वेरिएंट बुक कराएं।

    Maruti Jimny

    ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति में अपनी ऑफ रोडिंग कार से भारत में पर्दा उठाया है। कंपनी ने यहां जिम्नी के 5 डोर वर्जन को पेश किया है और इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। जिम्नी को दो वेरिएंट्सः जेटा और अल्फा में पेश किया जाएगा। इसके किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानेंगे आगेः

    जेटा

    Maruti Jimny grille
    Maruti Jimny 6 Airbags

    एक्सटीरियर

    इंटीरियर

    इंफोटेनमेंट

    कंफर्ट

    सेफ्टी

    • 15 इंच स्टील व्हील
    • क्रोम प्लेटिंग के साथ गनमेटल ग्रे ग्रिल
    • टेलगेट माउंट स्पेयर व्हील
    • हेलोजन हेडलैंप्स
    • ब्लैक इंटीरियर
    • 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
    • वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले
    • 4 स्पीकर
    • मैनुअल क्लाइमेट कंट्रोल
    • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम
    • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स
    • ऑल पावर विंडो
    • 6 एयरबैग
    • ईबीडी के साथ एबीएस
    • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी)
    • हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल

    बेस मॉडल जेटा में 7-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) जैसे फीचर दिए गए हैं। इस वेरिएंट में अलॉय व्हील, ऑटो एलईडी हेडलैंप्स और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर नहीं दिए गए हैं। 

    यह भी पढ़ें: मारुति जिम्नी फोटो गैलरीः हर एंगल से इसकी खासियतों पर डालिए एक नज़र

    अब जानेंगे जेटा वेरिएंट की तुलना में टॉप मॉडल अल्फा में कौनसे फीचर मिलेंगेः

    अल्फा

    Maruti Jimny Cabin
    Maruti Jimny Headlamp Washer

    एक्सटीरियर

    इंटीरियर

    इंफोटेनमेंट

    कंफर्ट

    सेफ्टी

    • 15 इंच अलॉय व्हील
    • ऑटो एलईडी हेडलैंप्स
    • बॉडी कलर्ड डोर हैंडल
    • हेडलैंप वाशर
    • फॉग लैंप्स
    • लेदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील
    • 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
    • वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले
    • 4 स्पीकर आर्कमी साउंड सिस्टम
    • ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
    • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम
    • क्रूज कंट्रोल
    • पुश स्टार्ट-स्टॉप
    • 6 एयरबैग
    • ईबीडी के साथ एबीएस
    • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी)
    • हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल

    टॉप मॉडल अल्फा में जेटा वेरिएंट से ज्यादा फीचर दिए गए हैं जिनमें बड़ी 7-इंच टचस्क्रीन, ऑटो एलइडी हेडलैंप्स, 15 इंच अलॉय व्हील, आर्कमी ट्यून्ड साउंड सिस्टम और क्रूज कंट्रोल आदि शामिल है। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें जेटा वाले ही फीचर दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर और महिंद्रा थार के बीच हैं ये सात बड़े अंतर

    दोनों वेरिएंट्स में एक ही पावरट्रेन दी गई है और इनकी ऑफ रोडिंग क्षमता भी बराबर है। यहां देखिए इनके पावरट्रेन की पूरी जानकारीः

    Maruti Jimny Low Range Transfer Case

    स्पेसिफिकेशन

    जेटा

    अल्फा

    इंजन

    1.5-लीटर पेट्रोल इंजन

    ​गियरबॉक्स

    5-स्पीड एमटी/4-स्पीड एटी

    पावर

    105पीएस

    टॉर्क

    134.2एनएम

    डिफरेंशियल

    ब्रेक लिमिटेड स्लिप ​डिफरेंशियल

    जिम्नी में केवल 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है। इस ऑफ-रोडिंग कार का पावर आउटपुट 105पीएस और 134.2एनएम है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप स्टैंडर्ड दिया गया है।

    Maruti Jimny

    मारुति सुजुकी जिम्नी की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे जल्द ही यहां लॉन्च किया जाएगा। मारुति जिम्नी की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इसकी टक्कर महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा से रहेगी

    was this article helpful ?

    मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience