टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की जल्द केवल डीजल इंजन के साथ होगी वापसी, बुकिंग हुई शुरू
संशोधित: जनवरी 27, 2023 12:08 pm | स्तुति | टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
इनोवा क्रिस्टा में से पेट्रोल और ऑटोमेटिक ऑप्शंस हट गए हैं। इस गाड़ी का फ्रंट लुक एकदम नया है।
टोयोटा ने इनोवा क्रिस्टा की बिक्री भारत में नवंबर 2022 में बंद कर दी थी। यहां इस गाड़ी को इनोवा हाइक्रॉस के साथ बेचा जाता था। अब यह गाड़ी फिर से नए अवतार में वापसी करने वाली है, यहां यह कार अब केवल डीजल मैनुअल पावरट्रेन के साथ ही मिलेगी। यह अपकमिंग कार चार वेरिएंट्स जी, जीएक्स, वीएक्स और जेडएक्स में आएगी। कंपनी ने अपडेटेड इनोवा क्रिस्टा की बुकिंग 50,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ लेनी शुरू कर दी है।
इनोवा क्रिस्टा एमपीवी को हाइक्रॉस से ज्यादा अफोर्डेबल ऑप्शन के तौर पर पोज़िशन किया जाएगा। इसमें अब भी 2.4-लीटर डीजल इंजन ही मिलना जारी रहेगा, हालांकि कंपनी इसे इसमें अब अपकमिंग एमिशन नॉर्म्स पर अपडेट करके पेश कर सकती है। इंजन के साथ इसमें अब केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही मिलेगा, कंपनी इसमें 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं देगी। अब तक यह डीजल इंजन 150 पीएस की पावर और 343 एनएम का टॉर्क जनरेट करता था। अनुमान है कि इसके डीजल इंजन का पावर आउटपुट अब अपडेटेड मॉडल के लिए थोड़ा अलग हो सकता है।
नई इनोवा क्रिस्टा कार का फ्रंट लुक ज्यादा बोल्ड है और अब यह गाड़ी हाइक्रॉस से काफी मिलती जुलती नज़र आती है। इसकी फीचर लिस्ट में 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी और एंबिएंट लाइटिंग शामिल हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग्स, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर्स, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 7-सीटर लेआउट स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं टॉप वेरिएंट ज़ेडएक्स को छोड़कर इसके बाकी सभी वेरिएंट्स के साथ 8-सीटर लेआउट की चॉइस भी मिलती है।
भारत में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा डीजल वर्जन की प्राइस 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। ऐसे में यह गाड़ी इनोवा हाइक्रॉस बेस पेट्रोल वेरिएंट से ज्यादा महंगी हो जाएगी। हालांकि, हाइक्रॉस के फीचर लोडेड हाइब्रिड वेरिएंट्स के मुकाबले क्रिस्टा अब भी ज्यादा सस्ती होगी। इन दोनों एमपीवी कारों को किया केरेंस के ऊपर और किया कार्निवल के नीचे पोज़िशन किया गया है।