जल्द स्कोडा लाएगी कुशाक एसयूवी का स्पेशल एडिशन, जानिये क्या मिलेगा इसमें खास
प्रकाशित: जनवरी 25, 2023 01:36 pm । स्तुति । स्कोडा कुशाक
- 1.9K Views
- Write a कमेंट
- इस मॉडल में 'एक्सपीडीशन' नेमप्लेट दी गई है जिससे संकेत मिले हैं कि यह कुशाक एसयूवी का स्पेशल एडिशन है।
- यह उन अपडेट्स में से एक हो सकते हैं जिसे स्कोडा ने 2023 में इस एसयूवी के लिए प्लान किए हैं।
- कैमरे में कैद मॉडल से संकेत मिले हैं कि इस स्पेशल एडिशन कुशाक में 360 डिग्री कैमरा दिया जा सकता है।
- यह मोंटे कार्लो के बाद कुशाक एसयूवी का दूसरा स्पेशल एडिशन हो सकता है।
- भारत में स्कोडा कुशाक की प्राइस 11.59 लाख रुपये से 19.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
स्कोडा ने पिछले साल कुशाक और स्लाविया को 2023 में नए अपडेट्स देने के अपने प्लान साझा किए थे। अब नई तस्वीरें सामने आई हैं जिससे संकेत मिले हैं कि यह इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार का स्पेशल एडिशन हो सकता है।
एक्सटीरियर में ये हुए हैं बदलाव
हनी ऑरेंज कलर शेड में नज़र आ रही कुशाक में कई सारे कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसमें 'एक्सपीडिशन' नेमप्लेट दी गई है जिससे संकेत मिले हैं कि यह कुशाक का स्पेशल एडिशन है। इसके अलावा एक्सटीरियर पर ऑक्सिलियरी एलईडी लाइट्स के साथ रूफ रैक, ब्लैक डिटेलिंग, माउंटेन रेंज की तरह बॉडी डेकल्स और ऑरेंज इंसर्ट के साथ ब्लैक अलॉय व्हील्स जैसे बदलाव भी किए गए हैं। 'फ्लोटिंग रूफ' इफेक्ट देने के लिए इसमें सी-पिलर पर ब्लैक फिनिश दी गई है।
इंटीरियर में हुए बदलाव
इस स्पेशल एडिशन एसयूवी के केबिन की तस्वीरें फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान है कि स्टैंडर्ड मॉडल से अलग लुक देने के लिए इसके इंटीरियर में कई हल्के फुल्के बदलाव जरूर किए जा सकते हैं। इस गाड़ी में केबिन थीम और अपहोल्स्ट्री से संबंधित बदलाव देखने को मिल सकते हैं, साथ ही इसमें नए कलर इंसर्ट भी दिए जा सकते हैं जो खासकर स्पेशल एडिशंस के साथ देखे जाते हैं।
फीचर लिस्ट में हुए हैं कोई बदलाव?
कुशाक एक्सपीडिशन की फीचर लिस्ट फिलहाल सामने नहीं आई है। कैमरे में कैद मॉडल से संकेत मिले हैं कि इस स्पेशल एडिशन एसयूवी में 360-डिग्री कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 10-इंच टचस्क्रीन (मोंटे कार्लो एडिशन की तरह) और छह एयरबैग्स जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
कुशाक का मौजूदा स्पेशल एडिशन
स्कोडा कुशाक का मौजूदा स्पेशल एडिशन मोंटे कार्लो फिलहाल बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह स्पेशल एडिशन इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट स्टाइल पर बेस्ड है। इसमें स्टैंडर्ड मॉडल वाले दोनों टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। कुशाक मोंटे कार्लो एडिशन में भी कई सारे एक्सटीरियर अपग्रेड्स दिए गए हैं जिनमें ब्लैक क्रोम एलिमेंट्स और बंपर पर ब्लैक फिनिश शामिल है।
अब क्या जानना है बाकी?
कुशाक के नए स्पेशल एडिशन मॉडल से जुड़ी काफी कुछ डिटेल्स सामने आ चुकी हैं, अब एक अहम जानकारी सामने आनी बाकी है और वो यह है कि स्कोडा यह सभी अपग्रेड्स इसमें फैक्ट्री लेवल पर देगी या फिर डीलर लेवल पर। कुशाक एक्सपीडीशन एडिशन की लॉन्च डेट से भी पर्दा उठना फिलहाल बाकी है।
वर्तमान में स्कोडा कुशाक की प्राइस 11.59 लाख रुपए से 19.69 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, एमजी एस्टर और फोक्सवेगन टाइगन से है।