• English
  • Login / Register

नई हुंडई ऑरा भारत में लॉन्च, कीमत 6.30 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: जनवरी 23, 2023 02:00 pm । सोनूहुंडई ऑरा

  • 973 Views
  • Write a कमेंट

इस सबकॉम्पैक्ट सेडान कार में सेगमेंट फर्स्ट 4 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

Facelifted Hyundai Aura

हुंडई ने फेसलिफ्ट ग्रैंड आई10 निओस के बाद अब नई ऑरा सेडान को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें भी डिजाइन में नए अपडेट और कुछ अतिरिक्त सेफ्टी फीचर शामिल किए गए हैं। इसकी कीमत 6.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

प्राइस लिस्ट

वेरिएंट

पेट्रोल एमटी

पेट्रोल एएमटी

सीएनजी

6.30 लाख रुपये

-

-

एस

7.15 लाख रुपये

-

8.10 लाख रुपये

एसएक्स

7.92 लाख रुपये

8.73 लाख रुपये

8.87 लाख रुपये

एसएक्स (ओ)

8.58 लाख रुपये

-

-

नया डिजाइन और ज्यादा प्रीमियम

नई ऑरा के डिजाइन में कई बदलाव किए गए हैं जिससे यह पहले से अलग दिखाई देती है। इसमें स्पोर्टी लुक वाली नई ग्रिल, नए बंपर और नए शेप की एलईडी डीआरएल दी गई है। वहीं हेडलैंप्स, साइड प्रोफाइल और रियर प्रोफाइल पहले जैसी ही है।

केबिन में हुए हैं कुछ बदलाव

Hyundai Aura facelift

इस हुंडई कार के केबिन में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। इसमें नई लाइट ग्रे सीट अपहोल्स्ट्री और हेडरेस्ट पर ‘ऑरा’ बैजिंग दी गई है। नई ऑरा का इंटीरियर लेआउट पहले की तरह ड्यूल-टोन कलर कॉम्बिनेशन में आता है।

नए फीचर

हुंडई ने इसमें ऑटोमेटिक हेडलैंप्स, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फुटवेल लाइटिंग और फ्रंट यूएसबी सी-टाइप चार्जर जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर शामिल किए हैं। इनके अलावा इसमें पहले की तरह एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 8-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल और ऑटो एसी जैसे फीचर मिलना जारी हैं।

यह भी देखेंः हुंडई ऑरा ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

हुंडई ऑरा पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on हुंडई ऑरा

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

जौनपुर में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience