• English
  • Login / Register

मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर के इस सेफ्टी फीचर में भी मिली खराबी, कंपनी ने फिर से वापस बुलाई कारें

प्रकाशित: जनवरी 24, 2023 03:56 pm । स्तुतिमारुति ग्रैंड विटारा

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

Maruti Grand Vitara and Toyota Urban Cruiser Hyryder

मारुति ग्रैंड विटारा को तीसरी बार रिकॉल किया गया है। कंपनी ने इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार की 11,177 यूनिट्स वापस बुलाई है। कंपनी के अनुसार इस गाड़ी के रियर सीटबेल्ट माउंटिंग ब्रैकेट में खराबी हो सकती है।

टोयोटा हाइराइडर भी हुई प्रभावित

Toyota Urban Cruiser Hyryder

ग्रैंड विटारा के टोयोटा वर्जन अर्बन क्रूज़र हाइराइडर की भी 4,026 यूनिट्स इसी खराबी के चलते वापस बुलाई गई हैं। हालांकि, कंपनी का कहना है कि अभी तक इस प्रभावित पार्ट से जुड़ा कोई फेलियर सामने नहीं आया है।

कौनसी यूनिट्स हुई हैं प्रभावित ?

Toyota Urban Cruiser Hyryder rear seats

टोयोटा और मारुति ने 8 अगस्त से 15 नवंबर 2022 के बीच मैन्युफैक्चर की गई इन दोनों एसयूवी कारों की सभी यूनिट्स वापस बुलाई हैं। प्रभावित कार ओनर्स अपनी एसयूवी को वर्कशॉप पर जांच के लिए ले जा सकते हैं। मारुति और टोयोटा भी प्रभावित व्हीकल ओनर्स से संपर्क करेगी। अगर जांच के दौरान किसी भी कार के इस पार्ट में कोई खराबी मिलती है तो कंपनी इसे तुरंत फ्री में बदल देगी।

यह भी पढ़ें: टोयोटा ग्लैंजा और हाइराइडर के एयरबैग कंट्रोलर में मिली खराबी, कंपनी ने वापस बुलाई 1390 कारें

इससे पहले हुए रिकॉल

यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इन दोनों एसयूवी कारों के अभी तक के रिकॉल सेफ्टी फीचर्स से संबंधित हैं। कंपनी ने सबसे पहले अपनी कारें दिसंबर 2022 (फ्रंट रो सीट बेल्ट के शोल्डर हाइट एडजस्टर पार्ट्स में खराबी) के चलते वापस बुलाईं थी और दूसरी बार इन कारों को जनवरी 2023 (एयरबैग कंट्रोलर में खराबी) के चलते रिकॉल किया गया था।

यह भी पढ़ें: टोयोटा हाइराइडर एसयूवी के फ्रंट सीटबेल्ट में मिली खराबी, कंपनी ने करीब 1000 यूनिट वापस बुलाई

हमारी राय

Maruti Grand Vitara rear

मारुति और टोयोटा दोनों ही कंपनियों ने फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं किया है कि ये दोनों कारें वर्तमान कंडीशन में चलाने के हिसाब से सही हैं या नहीं। ऐसे में हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप यह जरूर पता लगाएं कि आपका व्हीकल रिकॉल के अंतर्गत आता है या नहीं। यदि आता है तो इसकी तुरंत जांच करवाएं।

यह भी देखें: मारुति ग्रैंड विटारा ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मारुति ग्रैंड विटारा पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience