पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज: 2024 होंडा अमेज लॉन्च, स्कोडा कायलाक की बुकिंग शुरू, इंडिगो-महिंद्रा में विवाद, और बहुत कुछ
प्रकाशित: दिसंबर 09, 2024 05:50 pm । सोनू । स्कोडा कायलाक
- 960 Views
- Write a कमेंट
नए लॉन्च और अपकमिंग प्रोडक्ट की फोटो लीक के अलावा, पिछले सप्ताह एक प्रमुख एयरलाइन ने भारत की एक फेमस कार कंपनी के खिलाफ ट्रेडमार्क उल्लंघन का दावा दायर किया
दिसंबर 2024 के पहले सप्ताह में हमें भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में भाग लेने वाली कंपनियों की जानकारी मिली, और उसी दौरान एक प्रमुख एयरलाइन कंपनी ने भारतीय कार कंपनी पर कोर्ट केस किया। इसके अलावा बीते सप्ताह एक लोकप्रिय सब-4 मीटर सेडान कार को नया जनरेशन अपडेट मिला, जबकि एक नई सब-4 मीटर एसयूवी कार की फुल प्राइस लिस्ट जारी हुई। अगर आप किन्हीं कारणों के चलते पिछले सप्ताह की ऑटो सेक्टर की खबरों से रूबर नहीं हुए तो यहां पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज:
स्कोडा कायलाक बुकिंग शुरू और फुल प्राइस लिस्ट जारी
स्कोडा ने हाल ही में लॉन्च हुई कायलाक की बुकिंग शुरू कर दी। इसे अब ऑफलाइन और ऑनलाइन बुक किया जा सकता है, जबकि इसकी डिलीवरी जल्द ही मिलने लगेगी। इसके अलावा कंपनी ने इस सब-4 मीटर एसयूवी कार की फुल प्राइस लिस्ट भी जारी कर दी है।
एमजी साइबरस्टर इंडिया डेब्यू कंफर्म
पिछले सप्ताह एमजी ने अपने रोडस्टर साइबरस्टर ईवी को भारत में उतारने की बात कही। एमजी रोडस्टर को भारत में कंपनी की फ्लैगशिप ईवी के तौर पर पेश किया जाएगा और इसे हाल ही में शुरू किए गए नए डीलरशिप नेटवर्क के जरिए बेचा जाएगा।
2024 होंडा अमेज लॉन्च, सेकंड जनरेशन अमेज की बिक्री भी जारी
हाल ही में होंडा अमेज का न्यू जनरेशन मॉडल भारत में लॉन्च हुआ है। तीसरी जनरेशन अमेज को नए डिजाइन और कई नए फीचर के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने पुरानी सेकंड जनरेशन अमेज की बिक्री भी जारी रखी है।
महिंद्रा एक्सयूवी700 ईवी लीक
पिछले सप्ताह महिंद्रा एक्सयूवी700 ईवी के प्रोडक्शन वर्जन की फोटो ऑनलाइन लीक हुई। माना जा रहा है कि इसे महिंद्रा के नए एक्सईवी सब-ब्रांड के बैनर तले उतारा जा सकता है।
महिंद्रा और इंडिगो कोर्ट केस
महिंद्रा बीई 6ई के लॉन्च के कुछ समय बाद कार कंपनी पर इंडिगो एयरलाइन ने ट्रेडमार्क उल्लंघन का दावा कर दिया। हालांकि महिंद्रा ने इसके जवाब में कहा कि उसने इस नाम का ट्रेडमार्क लिया है और यह इंडिगो के 6ई कोड से मौलिक रूप से अलग है। हालांकि इसके बाद कंपनी ने अपनी कार का नाम बदलकर बीई 6 कर दिया।
हुंडई और मारुति ने प्राइस बढ़ोतरी की घोषणा की
हुंडई और मारुति ने नए साल से अपनी कारों की प्राइस में इजाफा करने की घोषणा की है। दोनों कंपनियों ने कई वजह से कीमत बढाने का ऐलान किया है।
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 की कंपनियों की लिस्ट जारी
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शामिल होने वाली कार कंपनियों की लिस्ट सामने आ गई है। अगले साल होने वाले ऑटो एक्सपो में मारुति, टाटा, हुंडई और महिंद्रा समेत कुल 12 कार कंपनी अपनी गाड़ियां शोकेस करेगी।