स्कोडा कायलाक एसयूवी की बुकिंग हुई शुरू
प्रकाशित: दिसंबर 02, 2024 10:53 am । cardekho । स्कोडा कायलाक
- 402 Views
- Write a कमेंट
यह गाड़ी चार वेरिएंट में आती है और इसमें सनरूफ समेत पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे कई अपमार्केट फीचर दिए गए हैं
-
कायलाक स्कोडा की भारत में नई एंट्री लेवल कार है।
-
यह गाड़ी चार वेरिएंट: क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर प्लस और प्रेस्टीज में उपलब्ध है।
-
इस एसयूवी कार की डिलीवरी 27 जनवरी 2025 से मिलेगी।
-
इसमें 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन दिए गए हैं।
-
स्कोडा कायलाक की कीमत 7.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
स्कोडा कायलाक एसयूवी कार भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस गाड़ी की कीमत 7.89 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू है। इस प्राइस पॉइंट पर यह एक प्रीमियम कार साबित होती है। अब कंपनी ने इस गाड़ी की बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है।
एक्सटीरियर
कायलाक एसयूवी को कुशाक वाले प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। डिजाइन के मामले में भी यह गाड़ी कुशाक का स्मॉल वर्जन लगती है। इसमें स्कोडा की सिग्नेचर बटरफ्लाई ग्रिल और इसके दोनों तरफ स्पोर्टी स्प्लिट एलईडी हेडलाइट दी गई है। कायलाक में 17-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स और रैपअराउंड एलईडी टेललाइट दी गई है।
इंटीरियर व फीचर
कायलाक का केबिन लेआउट कुशाक एसयूवी से काफी हद तक मिलता जुलता है, लेकिन केबिन के अंदर इसमें ब्लैक और ग्रे कलर थीम दी गई है। इसमें डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल पर पियानो ब्लैक एलिमेंट दिए गए हैं। इस एसयूवी कार के टॉप वेरिएंट में लेदर सीट अपहोल्स्ट्री और सिंगल-पेन सनरूफ दिया गया है जो इसे काफी प्रीमियम लुक देता है।
इस गाड़ी में 10.1-इंच टचस्क्रीन, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेशन के साथ 6 तरह से पावर्ड एडजस्ट होने वाली फ्रंट-रो सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ कीलेस एंट्री जैसे फीचर दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और सेंसर के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: स्कोडा कायलाक फोटो गैलरी: जानिए नई एसयूवी कार में क्या कुछ मिलता है खास
इंजन
स्कोडा कायलाक कार में 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (115 पीएस/178 एनएम) के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन दिए गए हैं।
प्राइस व कंपेरिजन
अनुमान है कि स्कोडा कायलाक के टॉप वेरिएंट की कीमत 14.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, मारुति ब्रेजा और किआ सोनेट से है।
यह भी पढ़ें : स्कोडा कायलाक ऑन रोड प्राइस