• English
  • Login / Register

जनवरी 2025 से मारुति कारों की प्राइस में होगा इजाफा, जानिए कितने बढ़ेंगे दाम

प्रकाशित: दिसंबर 06, 2024 05:13 pm । स्तुतिमारुति स्विफ्ट

  • 1.9K Views
  • Write a कमेंट

जनवरी 2025 से मारुति कारों की कीमत 4 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी, इसमें एरीना और नेक्सा लाइनअप की कारें शामिल होंगी

Maruti Price Hike

मारुति ने घोषणा की है कि वह जनवरी 2025 से अपनी कारों की प्राइस बढ़ा देगी। कंपनी अपनी गाड़ियों की कीमत में चार प्रतिशत का इजाफा करेगी, जो मॉडल के हिसाब से अलग-अलग होगी। नई प्राइस मारुति की पूरी मॉडल रेंज पर लागू होगी, जिसमें एरीना और नेक्सा डीलरशिप पर बेचे जाने वाले 17 मॉडल शामिल हैं।

मारुति कारों की प्राइस क्यों बढ़ेगी?

मारुति का कहना है कि इनपुट कॉस्ट और ऑपरेशनल एक्सपेंस बढ़ने के चलते कार की प्राइस में इजाफा किया जा रहा है। ऑल्टो के10, डिजायर, स्विफ्ट, ब्रेजा, फ्रॉन्क्स, अर्टिगा, बलेनो, वैगन आर, सेलेरियो, एक्सएल6, इग्निस, ईको, जिम्नी, ग्रैंड विटारा, एस-प्रेसो, सियाज़ और इन्विक्टो जैसी कारों की प्राइस में बढ़ोतरी की जाएगी। इनमें से ज्यादातर कारों के साथ सीएनजी का ऑप्शन भी मिलता है।

यहां देखें मारुति के मौजूदा लाइनअप की प्राइस: 

एरीना लाइनअप 

Maruti Swift

मारुति सुजुकी एरीना 

कीमत (एक्स शोरूम) 

ऑल्टो के10 

3.99 लाख रुपये से 5.96 लाख रुपये 

एस-प्रेसो 

4.27 लाख रुपये से 6.12 लाख रुपये 

वैगन आर 

5.54 लाख रुपये से 7.33 लाख रुपये 

सेलेरियो 

4.99 लाख रुपये से 7.05 लाख रुपये 

स्विफ्ट 

6.49 लाख रुपये से 9.59 लाख रुपये 

डिजायर 

6.79 लाख रुपये से 10.14 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री)

ब्रेजा 

8.34 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये 

अर्टिगा 

8.69 लाख रुपये से 13.03 लाख रुपये 

ईको 

5.32 लाख रुपये से 6.58 लाख रुपये 

यह भी पढ़ें: जनवरी 2025 से हुंडई कारों की प्राइस में होगा इजाफा, जानिए कितने बढ़ेंगे दाम

नेक्सा लाइनअप 

Maruti Fronx

मारुति नेक्सा कार 

कीमत (एक्स-शोरूम) 

फ्रॉन्क्स 

7.52 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये 

जिम्नी 

12.74 लाख रुपये से 14.95 लाख रुपये 

इग्निस 

5.84 लाख रुपये से 8.06 लाख रुपये 

बलेनो 

6.66 लाख रुपये से 9.83 लाख रुपये 

सियाज 

9.40 लाख रुपये से 12.30 लाख रुपये 

एक्सएल6

11.61 लाख रुपये से 14.77 लाख रुपये 

ग्रैंड विटारा 

10.99 लाख रुपये से 20.09 लाख रुपये 

इन्विक्टो 

25.21 लाख रुपये से 28.92 लाख रुपये 

मास मार्केट सेगमेंट में मारुति की हर बजट वाली कार मौजूद है, जिनमें से ऑल्टो के10 (3.99 लाख रुपये) सबसे सस्ती है, जबकि इन्विक्टो (28.92 लाख रुपये) सबसे महंगी कार है।

मारुति का फ्यूचर प्लान क्या है? 

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में मारुति अपनी कई नई कारें शोकेस कर सकती है, जिनमें ईविटारा (पहले ईवीएक्स) का प्रोडक्शन वर्जन भी शामिल हो सकता है। अनुमान है कि मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार 2025 के शुरुआत में लॉन्च हो सकती है।

यह भी पढ़ें : मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience