• English
  • Login / Register

इंडिगो ने ‘6ई’ ब्रांडिंग के लिए महिंद्रा के खिलाफ ट्रेडमार्क उल्लंघन का दावा किया दायर, अब कार कंपनी ने दिया ये जवाब

संशोधित: दिसंबर 04, 2024 11:23 am | सोनू

  • 400 Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा ने कहा कि उसकी ‘बीई 6ई’ ब्रांडिंग इंडिगो की ‘6ई’ से मौलिक रूप से अलग है, जिससे कंफ्यूजन की संभावना खत्म हो जाती है, और कार कंपनी ने पहले ही इसे ट्रेडमार्क करा लिया था

महिंद्रा को अपने नए ‘बीई’ और ’एक्सईवी’ सब-ब्रांड के बैनर तले दो नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किए महज एक सप्ताह हुआ है कि अब कंपनी इंडिगो के स्वामित्व वाली इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड के साथ कानूनी विवाद में फंस गई है। इंडिगो ने महिंद्रा बीई 6ई में ‘6ई’ नाम के इस्तेमाल को लेकर ट्रेडमार्क उल्लंघन का दावा दायर किया है। ‘6ई’ इंडिगो फ्लाइट का एयरलाइन कोड है, इसलिए यह दोनों ब्रांड के बीच भ्रम पैदा कर सकता है।

महिंद्रा का जवाब

Mahindra BE 6e front

इंडिगो के साथ चल रहे कानूनी विवाद के जवाब में, महिंद्रा ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि उसे कोई टकराव नजर नहीं आता। कंपनी ने बताया कि उनकी ब्रांडिंग ‘बीई 6ई’ है ना कि अकेला ‘6ई’, जो इंडिगो के ‘6ई’ एयरलाइन कोड से पूरी तरह अलग है।

Indigo vs Mahindra

महिंद्रा ने आगे कहा कि ‘महिंद्रा ने 26 नवंबर 2024 को अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी बीई 6ई और एक्सईवी 9ई से पर्दा उठाया। महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी पोर्टफोलियो में ‘बीई 6ई’ के लिए क्लास 12 (व्हीकल) के तहत ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया है।

इसलिए हमें कोई टकराव नजर नहीं आता क्योंकि महिंद्रा का चिन्ह ‘बीई 6ई’ है ना कि अकेला ‘6ई’। यह इंडिगो के ‘6ई’ ट्रेडमार्क से मौलिक रूप से अलग है। कंपनी ने इस बात पर भी जोर दिया कि उनकी ब्रांडिंग में कोई कंफ्यूजन की संभावना नहीं है, क्योंकि यह एयरलाइन के बजाए इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सईवी 7ई (एक्सयूवी700 ईवी) प्रोडक्शन वर्जन की तस्वीरें हुई लीक, एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक एसयूवी कूपे इंस्पायर्ड केबिन आया नजर

महिंद्रा बीई 6ई क्या है?

Mahindra BE 6e side profile

महिंद्रा बीई 6ई एक 5 सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है, यह कंपनी के इनग्लो प्लेटफार्म पर बनी है जिसे खासकर इलेक्ट्रिक गाड़ी के लिए तैयार किया गया है। बीई 6ई अपने फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और बड़ी फीचर लिस्ट की बदौलत दूसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार से अलग नजर आती है।

Mahindra BE 6e interior

महिंद्रा ने बीई 6ई में ड्यूल डिजिटल स्क्रीन (एक टचस्क्रीन और एक ड्राइवर डिस्प्ले), मल्टी-जोन एसी, ड्यूल वायरलेस फोन चार्जर, और 1400 वॉट 16-स्पीकर हर्मन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए हैं। इसमें फिक्स्ड ग्लास रूफ और ऑगमेंटेड रियल्टी बेस्ड हेड्स-अप डिस्प्ले भी दी गई है।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत लेन-कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन मिलते हैं।

बीई 6ई में दो बैटरी पैक का विकल्प दिया गया है और इनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

बैटरी पैक

59 केडब्ल्यूएच

79 केडब्ल्यूएच

सर्टिफाइड रेंज (एमआईडी पार्ट I+एमआईडी पार्ट II)

535 किलोमीटर

682 किलोमीटर

पावर

231 पीएस

286 पीएस

टॉर्क

380 एनएम

380 एनएम

ड्राइव टाइप

रियर-व्हील-ड्राइव

रियर-व्हील-ड्राइव

प्राइस और कंपेरिजन

महिंद्रा बीई 6ई की कीमत 18.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) से शुरू होती है। इसका मुकाबला टाटा कर्व ईवी और एमजी जेडएस ईवी से है। इसके अलावा इसकी टक्कर अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवी और मारुति ईवीएक्स से भी रहेगी।

यह भी देखें: महिंद्रा बीई 6ई ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience