इंडिगो ने ‘6ई’ ब्रांडिंग के लिए महिंद्रा के खिलाफ ट्रेडमार्क उल्लंघन का दावा किया दायर, अब कार कंपनी ने दिया ये जवाब
संशोधित: दिसंबर 04, 2024 11:23 am | सोनू
- 400 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा ने कहा कि उसकी ‘बीई 6ई’ ब्रांडिंग इंडिगो की ‘6ई’ से मौलिक रूप से अलग है, जिससे कंफ्यूजन की संभावना खत्म हो जाती है, और कार कंपनी ने पहले ही इसे ट्रेडमार्क करा लिया था
महिंद्रा को अपने नए ‘बीई’ और ’एक्सईवी’ सब-ब्रांड के बैनर तले दो नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किए महज एक सप्ताह हुआ है कि अब कंपनी इंडिगो के स्वामित्व वाली इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड के साथ कानूनी विवाद में फंस गई है। इंडिगो ने महिंद्रा बीई 6ई में ‘6ई’ नाम के इस्तेमाल को लेकर ट्रेडमार्क उल्लंघन का दावा दायर किया है। ‘6ई’ इंडिगो फ्लाइट का एयरलाइन कोड है, इसलिए यह दोनों ब्रांड के बीच भ्रम पैदा कर सकता है।
महिंद्रा का जवाब
इंडिगो के साथ चल रहे कानूनी विवाद के जवाब में, महिंद्रा ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि उसे कोई टकराव नजर नहीं आता। कंपनी ने बताया कि उनकी ब्रांडिंग ‘बीई 6ई’ है ना कि अकेला ‘6ई’, जो इंडिगो के ‘6ई’ एयरलाइन कोड से पूरी तरह अलग है।
महिंद्रा ने आगे कहा कि ‘महिंद्रा ने 26 नवंबर 2024 को अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी बीई 6ई और एक्सईवी 9ई से पर्दा उठाया। महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी पोर्टफोलियो में ‘बीई 6ई’ के लिए क्लास 12 (व्हीकल) के तहत ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन किया है।
इसलिए हमें कोई टकराव नजर नहीं आता क्योंकि महिंद्रा का चिन्ह ‘बीई 6ई’ है ना कि अकेला ‘6ई’। यह इंडिगो के ‘6ई’ ट्रेडमार्क से मौलिक रूप से अलग है। कंपनी ने इस बात पर भी जोर दिया कि उनकी ब्रांडिंग में कोई कंफ्यूजन की संभावना नहीं है, क्योंकि यह एयरलाइन के बजाए इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए इस्तेमाल किया गया है।
महिंद्रा बीई 6ई क्या है?
महिंद्रा बीई 6ई एक 5 सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है, यह कंपनी के इनग्लो प्लेटफार्म पर बनी है जिसे खासकर इलेक्ट्रिक गाड़ी के लिए तैयार किया गया है। बीई 6ई अपने फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और बड़ी फीचर लिस्ट की बदौलत दूसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार से अलग नजर आती है।
महिंद्रा ने बीई 6ई में ड्यूल डिजिटल स्क्रीन (एक टचस्क्रीन और एक ड्राइवर डिस्प्ले), मल्टी-जोन एसी, ड्यूल वायरलेस फोन चार्जर, और 1400 वॉट 16-स्पीकर हर्मन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए हैं। इसमें फिक्स्ड ग्लास रूफ और ऑगमेंटेड रियल्टी बेस्ड हेड्स-अप डिस्प्ले भी दी गई है।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत लेन-कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन मिलते हैं।
बीई 6ई में दो बैटरी पैक का विकल्प दिया गया है और इनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:
बैटरी पैक |
59 केडब्ल्यूएच |
79 केडब्ल्यूएच |
सर्टिफाइड रेंज (एमआईडी पार्ट I+एमआईडी पार्ट II) |
535 किलोमीटर |
682 किलोमीटर |
पावर |
231 पीएस |
286 पीएस |
टॉर्क |
380 एनएम |
380 एनएम |
ड्राइव टाइप |
रियर-व्हील-ड्राइव |
रियर-व्हील-ड्राइव |
प्राइस और कंपेरिजन
महिंद्रा बीई 6ई की कीमत 18.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) से शुरू होती है। इसका मुकाबला टाटा कर्व ईवी और एमजी जेडएस ईवी से है। इसके अलावा इसकी टक्कर अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवी और मारुति ईवीएक्स से भी रहेगी।
यह भी देखें: महिंद्रा बीई 6ई ऑन रोड प्राइस