• English
  • Login / Register

एमजी साइबरस्टर इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार जनवरी 2025 में होगी लॉन्च

प्रकाशित: दिसंबर 02, 2024 06:00 pm । सोनूएमजी cyberster

  • 155 Views
  • Write a कमेंट

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में एमजी साइबरस्टर ईवी में 77 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा है

MG’s Most Powerful Electric Sportscar’s India Launch Timeline Confirmed

  • साइबरस्टर ईवी भारत में एमजी की पहली रोडस्टर होगी।

  • भारत में इसे नए एमजी सिलेक्टर प्रीमियम डीलरशिप नेटवर्क के जरिए बेचा जाएगा।

  • अंतरराट्रीय मार्केट में यह दो वेरिएंट्स: टरॉफी और जीटी में उपलब्ध है।

  • भारतीय मॉडल में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइटें, स्टाइलिश डोर, और 20-इंच तक के अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं।

  • केबिन में चार स्क्रीन, स्पोर्ट सीटें, और 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम मिल सकता है।

  • सुरक्षा के लिए कई एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और टीपीएमएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।

  • अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है।

  • इसकी कीमत 75-80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है।

एमजी साइबरस्टर अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कंपनी की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है, जिसे पहले भारत में 2025 में लॉन्च करने की संभावनाएं थी। अब एमजी ने पुष्टि की है कि भारत में साइबरस्टर को जनवरी 2025 में पेश किया जाएगा और इसे नए एमजी सिलेक्ट प्रीमियम आउटलेट के जरिए बेचा जाएगा। इस एमजी इलेक्ट्रिक कार में क्या खास मिलेगा, जानेंगे आगे:

एक्सटीरियर

आगे की तरफ इसमें एलईडी डीआरएल एलिमेंट्स के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट और क्रोम लोगो दिया गया है। इसके बंपर के नीचे वाले हिस्से पर फंक्शनल एयर वेट्स के साथ ग्रिल दी गई है जो बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक कंपोनेंट को ठंडा रखती है।

साइड प्रोफाइल में 20-इंच तक के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। साइबरस्टर में इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर के साथ बॉडी-कलर्ड आउटसाइड रियरव्यू मिरर भी दिए गए हैं।

पीछे की तरफ इसमें एरो-शेप्ड एलईडी टेल लाइट और इनवर्टेड यू-शेप्ड लाइट बार दी गई है।

केबिन, फीचर और सेफ्टी

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पेश किए एमजी साइबरस्टर का इंटीरियर लुक फ्यूचरिस्टिक है जिसमें डैशबोर्ड पर ट्रिपल स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जिनमें दो ड्राइवर डिस्प्ले और एक 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट शामिल है। इनके अलावा भी इसमें एक और स्क्रीन दी गई है जो डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल को कनेक्ट कर रही है और इसमें एसी कंट्रोल्स दिए गए हैं।

इसमें स्पोर्ट सीटें और मल्टी-स्पोक फ्लेट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिसमें ऑडियो और ड्राइवर डिस्प्ले के कंट्रोल्स शामिल किए गए हैं। इसमें स्टीयरिंग पर लॉन्च कंट्रोल के लिए राउंड डायल्स और रिजनरेशन मोड के लिए पेडल शिफ्टर्स भी दिए गए हैं।

अन्य फीचर में इलेक्ट्रिक ओपन और फोल्डेबल रूफ, मेमोरी फंक्शन के साथ 6 तरह से इलेक्ट्रिक होने वाली हीटेड सीटें, और 8-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम शामिल है। भारत में साइबरस्टर में भी ऐसे ही फीचर दिए जा सकते हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए भारत में साइबरस्टर में कई एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जा सकता है, जिसके तहत लेन-कीप असिस्ट और एक्टिव इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिलेंगे।

बैटरी पैक, इलेक्ट्रिक मोटर, और रेंज

ब्रिटेन में एमजी साइबरस्टर ईवी में 77 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ सिंगल और ड्यूल-मोटर सेटअप दिया गया है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

 

सिंगल-मोटर सेटअप

ड्यूल-मोटर सेटअप

बैटरी पैक

77 केडब्ल्यूएच

77 केडब्ल्यूएच

इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

1

2

पावर

340 पीएस

503 पीएस

टॉर्क

475 एनएम

725 एनएम

सर्टिफाइड रेंज

507 किलोमीटर

443 किलोमीटर

ड्राइवट्रेन

रियर-व्हील-ड्राइव

ऑल-व्हील-ड्राइव

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में साइबरस्टर दो वेरिएंट्स: ट्रॉफी और जीटी में उपलब्ध है। ट्रॉफी वेरिएंट में सिंगल-मोटर सेटअप दिया गया है, जबकि जीटी वेरिएंट में ड्यूल-मोटर सेटअप दिया गया है। इसमें चार ड्राइव मोड: कंफर्ट, कस्टम, स्पोर्ट, और ट्रेक दिए गए हैं।

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

एमजी साइबरस्टर की कीमत करीब 75 लाख रुपये से 80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है और इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू जेड4 से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

MG Cyberster पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on एमजी cyberster

  • एमजी cyberster

    Rs.80 Lakh* Estimated Price
    जनवरी 17, 2025 Expected Launch
    ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
    लॉन्च होने पर मुझे सूचित करें
space Image

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience