स्कोडा कायलाक की वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट आई सामने, बुकिंग भी हुई शुरू
संशोधित: दिसंबर 02, 2024 04:06 pm | स्तुति | स्कोडा कायलाक
- 1K Views
- Write a कमेंट
स्कोडा कायलाक की कीमत 7.89 लाख रुपये से 14.40 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है
- कायलाक भारत में स्कोडा की नई एंट्री-लेवल कार है।
- यह गाड़ी चार वेरिएंट: क्लासिक, सिग्नेचर, सिग्नेचर प्लस और प्रेस्टीज में उपलब्ध है।
- इसमें स्प्लिट-एलईडी हेडलाइट, 17-इंच अलॉय व्हील्स और रैपअराउंड एलईडी टेललाइट दी गई है।
- इस एसयूवी कार के केबिन में ड्यूल-टोन ब्लैक और ग्रे कलर थीम के साथ ब्लैक लैदर सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है।
- स्कोडा कायलाक कार में 10.1-इंच टचस्क्रीन, 8-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल-पेन सनरूफ, 6-वे पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए गए हैं।
- इसमें 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (115 पीएस) के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
स्कोडा कायलाक भारत में कंपनी की पहली सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार है, जिसे नवंबर में लॉन्च किया गया था। इस गाड़ी की कीमत 7.89 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू होती है। अब कंपनी ने इस एसयूवी कार की पूरी वेरिएंट-वाइज प्राइस लिस्ट जारी कर दी है, साथ ही इसकी बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है। कायलाक एसयूवी की डिलीवरी जनवरी 2025 के अंत में शुरू होगी। यहां देखें इस सब-4 मीटर एसयूवी कार की पूरी वेरिएंट-वाइज प्राइस लिस्ट:
प्राइस
वेरिएंट |
कीमत |
क्लासिक |
7.89 लाख रुपये |
सिग्नेचर |
9.59 लाख रुपये |
सिग्नेचर एटी |
10.59 लाख रुपये |
सिग्नेचर प्लस |
11.40 लाख रुपये |
सिग्नेचर प्लस एटी |
12.40 लाख रुपये |
प्रेस्टीज |
13.35 लाख रुपये |
प्रेस्टीज एटी |
14.40 लाख रुपये |
सभी कीमतें इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम के अनुसार है।
कुशाक इंस्पायर्ड डिजाइन
स्कोडा कायलाक कार स्प्लिट एलईडी हेडलाइट और बटरफ्लाई ग्रिल जैसे कई डिजाइन एलिमेंट्स के चलते कुशाक एसयूवी से मिलती जुलती लगती है। हालांकि, कुशाक से अलग दिखाने के लिए इस कार में फ्रंट बंपर पर स्प्लिट हेडलाइट सेटअप दिया गया है और इसके ऊपर की तरफ एलईडी डीआरएल पोजिशन की गई है। राइडिंग के लिए इसमें 17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। ज्यादा दमदार लुक्स के लिए इसमें साइड क्लैडिंग और रूफ रेल्स भी दी गई है।
पीछे की तरफ इसमें रैपअराउंड एलईडी टेललाइट के साथ इन्वर्टेड एल-शेप्ड एलईडी लाइटिंग एलिमेंट दिया गया है। रियर साइड पर इसमें ब्लैक कलर का बंपर दिया गया है, जिस पर सिल्वर स्किड प्लेट मिलती है।
केबिन व फीचर
स्कोडा कायलाक के केबिन में भी कुशाक एसयूवी से मिलती जुलती कई समानताएं हैं, जिनमें एसी वेंट्स और सेंटर कंसोल शामिल है। केबिन के अंदर ड्यूल-टोन ब्लैक और ग्रे कलर थीम दी गई है, साथ ही इसमें स्कोडा की दूसरी कारों की तरह 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें ब्लैक लैदर सीट अपहोल्स्ट्री और लैदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
कायलाक एसयूवी में 10.1-इंच टचस्क्रीन, 8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और सिंगल-पेन सनरूफ भी मिलता है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), मल्टी कोलिजन ब्रेकिंग और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
इंजन ऑप्शन
स्कोडा कायलाक कार में केवल एक इंजन ऑप्शन 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है:
इंजन |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल |
पावर |
115 पीएस |
टॉर्क |
178 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
एटी - टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
कंपेरिजन
इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से है। प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा टाइजर जैसी सब-4 मीटर क्रॉसओवर कार से भी है।
यह भी पढ़ें : स्कोडा कायलाक ऑन रोड प्राइस