पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: अगस्त 14, 2023 12:21 pm । सोनू । टोयोटा रुमियन
- 139 Views
- Write a कमेंट
पिछले सप्ताह हुंडई ने दो एसयूवी कारों के एडवेंचर एडिशन लॉन्च किए, जबकि मर्सिडीज-बेंज ने नई जनरेशन की जीएलसी को भारत में उतारा। इसी दौरान टाटा और किआ मोटर्स की अपकमिंग कारें टेस्टिंग के दौरान नजर आई, वहीं महिंद्रा और सिट्रोएन कारों की वेरिएंट लिस्ट अपडेट हुई।
पिछले सप्ताह क्या कुछ रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, जानेंगे आगेः
हुंडई के नए एडवेंचर एडिशन लॉन्च
हुंडई ने अपनी दो एसयूवी क्रेटा और अल्कजार के एडवेंचर एडिशन लॉन्च किए हैं। स्पेशल एडिशन कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं और कुछ नए फीचर शामिल किए गए हैं। यहां देखिए अल्कजार स्पेशल एडिशन और टाटा सफारी एडवेंचर पर्सोना में कौन सा मॉडल है ज्यादा बेहतर।
टोयोटा रूमियन से उठा पर्दा
मारुति अर्टिगा के रीबैज वर्जन टोयोटा रूमियन से भारत में पर्दा उठ गया है। यहां देखिए टोयोटा रूमियन के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर।
टाटा पंच के सभी पेट्रोल वेरिएंट्स में मिलेगा अब सनरूफ
टाटा पंच सीएनजी कंपनी के पोर्टफोलियो में चौथी सीएनजी कार है। इसे सिंगल-पेन सनरूफ के साथ लॉन्च किया गया था और अब कंपनी ने इसके सभी पेट्रोल वेरिएंट्स में सनरूफ का फीचर शामिल कर दिया है।
सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस हुई सस्ती
सिट्रोएन ने सी5 एयरक्रॉस का नया बेस वेरिएंट फील लॉन्च किया है, जिससे इसकी शुरुआती कीमत पहले से काफी कम हो गई है। हालांकि इसके टॉप मॉडल शाइन की कीमत कंपनी ने बढ़ा दी है।
महिंद्रा एक्सयूवी300 की वेरिएंट लिस्ट हुई अपडेट
महिंद्रा ने एक्सयूवी300 की वेरिएंट लिस्ट को अपडेट किया है। कंपनी ने इसका नया बेस मॉडल डब्ल्यू2 लॉन्च किया है, वहीं टर्बोस्पोर्ट वर्जन अब इसमें डब्ल्यू4 वेरिएंट से मिलने लगा है। एक्सयूवी300 के इलेक्ट्रिक वर्जन एक्सयूवी400 में भी पांच नए सेफ्टी फीचर शामिल किए गए हैं।
नई मर्सिडीज-बेंज जीएलसी भारत में लॉन्च
2023 मर्सिडीज-बेंज जीएलसी भारत में लॉन्च हो गई है। यह पहले से 11 लाख रुपये तक महंगी है। नई जीएलसी का डिजाइन पहले से ज्यादा स्टाइलिश है और अब इसमें माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन भी शामिल हो गए हैं। यहां देखिए नई जीएलसी प्राइस के मोर्चे पर मुकाबले में मौजूद कारों को कहां तक टक्कर देती है।
टेस्टिंग मॉडल
पिछले सप्ताह हमनें कई कारों को टेस्टिंग के दौरान देखा जिसमें एक किआ और दो टाटा मोटर्स की गाड़ियां शामिल थी। भारत में फेसलिफ्ट किआ सोनेट को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया। वहीं नई टाटा सफारी और टाटा नेक्सन फिर से कैमरे में कैद हुई है, जिन्हें इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।